मैरिज एनिवर्सरी पर निबंध- शायरी, मैसेज

0
865
मैरिज एनिवर्सरी

मैरिज एनिवर्सरी पर निबंध– शादी या विवाह का बंधन अटूट होता है|यह प्यार और विश्वास से पनपता है|शादी की साल गिरह यानी Marriage Anniversary मनाना आज कल के सारे young कपल्स पसंद करते है| विवाह को हर एक वर्षा पूरा होने पर हर एक जोड़ा इसे प्यार और उत्साह के साथ अपने मित्र,प्रियजनों और रिश्तेदारों के साथ celebrate करते है|

सभी लोग साथ में मिलकर साल गिरह मना रहे couple को डेढ़ सारी मुबारक के साथ तौफा देते है| अगर cake न हो तो मज़ा नहीं आता है|cake प्यार भरे रिश्ते को और मीठा बना देता है|couple cake काटते है और pictures click करवाते है| कई तरह की selfies लेकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करना नहीं भूलते है|

मैरिज एनिवर्सरी

लेकिन ऐसे बहुत से couple है जो इस दिन को निजी तौर पर मनाना पसंद करते है| जैसे घर पर कुछ पसंदीदा खाना बनाकर और तौफे देकर एक दूसरे के खूबसूरत बंधन को celebrate करते है|पत्निओं को ज़्यादातर इस दिन अपने शौहर से एक अच्छी भेंट की उम्मीद होती है| कुछ परिवार सादगीपूर्ण तरीके से अपने बच्चों के साथ इस दिन खुशीआं मानते है|खैर यह तो अपना-अपना अंदाज़ है की कोई इस महत्वपूर्ण दिन को कैसे यादगार मनाये|

Marriage Anniversary Wishes To boss in Hindi – बोस को शादी की शालगिर की बंधाई

शादी की सालगिरह पर अपने प्रियजन दिल से सारी शुभकामनाये देते है कि पति-पत्नी की जोड़ी ऐसे ही खूबसूरत बनी  रहे | ज़िन्दगी कभी भी ख़त्म न हो और प्यार करने वालों की जोड़ी सदा ऐसी ही बनी रहे| लेकिन सालगिरह का दिन शुभ होता है| सच्चा प्यार हो तो महंगे तौफे या पार्टियों की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है|

सालगिरह हर एक जोड़े को मनाना चाहिए|लेकिन आज कल की भागती हुई व्यस्त जीवन में लोग एक दूसरे को वक़्त नहीं दे पाते है| वहां साल में एक दिन अपनी पत्नी और बच्चो के लिए निकाल सकते है|रिश्तों के कुछ बेहतरीन पलों को याद कर सकते है|

अगर हम बीस वर्ष पहले की बात करें तो हमारे मम्मी -पापा एक दूसरे को wish करते वक़्त भी शर्मा जाते थे| हर साल ऐसी कोई जशन भी नहीं मनाई जाती थी|माँ कुछ लाजवाब पकवान बनाती थी| लेकिन उनका प्यार भी वक़्त के साथ साथ और बढ़ता गया| यह couple या जोड़े पर निर्भर करता है कि वह शादी कि सालगिरह कैसे मनाये| ज़्यादातर couple एक दूसरे को सुन्दर card और flowers देना पसंद करते है|

शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जो दो दिलों को सदैव बांधे रखती है| कोई भी रिश्ता perfect नहीं होता लेकिन दो imperfect लोग मिलकर अपने रिश्ते को perfect बना लेते है|रिश्तों में प्यार के साथ सम्मान का होना भी ज़रूरी है|

शादी जैसे प्यार भरे रिश्तें प्यार की बुनियाद के आलावा एक दूसरे को समझना अत्यंत ज़रूरी है|एक दूसरे की अच्छाइयों के साथ एक दूसरे की खामियों को भी अपनाना पड़ता है|शादी में understanding का होना आवश्यक है| शादी में एक दूसरे की भावनाओं की कदर करना भी उतना ही आवश्यक है|emotions को समझना यह भी एक एहम पहलु है|जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते है लेकिन एक -दूसरे का हर परिस्थति में साथ निभाना उतना ही आवश्यक है|

marriage anniversary एक प्रमुख दिन होता है जो हर शादी -शुदा जोड़े इसे प्यार भरे भावनाओं के साथ मानते है| रिश्ते बनाना आसान है पर निभाना मुश्किल लेकिन अगर प्यार भरा साथ हो तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है|

मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी

वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं;
परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं;
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज;
कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!

Marriage Anniversary Message Hindi

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

Wedding Anniversary Message Hindi

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

Wedding Anniversary Quotes in Hindi

उदास ना होना हम आपके साथ हैं;
नज़र से दूर पर दिल के पास हैं;
पलकों को बंद करके दिल से याद करना;
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
आपको शादी की सालगिरह मुबारक!

Anniversary Status for Whatsapp Facebook in Hindi

फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी;
मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी;
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ;
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!

Marriage Anniversary Wishes

हसीन लोगों के हसीन पल;
हसीन पलों की रोशनियां;
आप दोनों के लिए तहे दिल से;
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ।
शुभ सालगिरह।

Happy Marriage Anniversary

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…!!
हैप्पी एनिवर्सरी…

Happy Anniversary Wishes

मेरी राहों के जो जुगनू हैं वो तेरे हैं;
तेरी राहों के जो अँधेरे हैं वो मेरे हैं;
छू सकता नहीं कोई ग़म तुझको;
क्योंकि तुझ पर दुआयों के जो पहरे हैं वो मेरे हैं।
सालगिरह मुबारक!

Wedding Anniversary Message Hindi

फूल से तुम महकते हो;
दिल तुम्हारा आबाद है ना;
चाँद से तुम चमकते हो;
रूह तुम्हारी शाद है ना;
आज तुम्हारी सालगिरह;
देखो हमको याद है ना।
सालगिरह मुबारक!

Anniversary Best Wishes For Husband

मुबारक हो आपको एक नई जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे ये नई जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
हमेशा आप दोनों खुलकर मुस्कुराएं।
आपको शादी की सालगिरह हार्दिक शुभकामनाएं!

Marriage Day Wishes in Hindi

जिंदगी का हर पल सुख दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।

Wedding Anniversary Greetings in Hindi

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..
“सालगिरह मुबारक”

Anniversary Wishes For Wife in Hindi

आप के इस शादी के सालगिरह पर,
हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की,
आप दोनों को दुनिया की सारी खुशी,
हँसी, प्रेम, सुख और एक दूसरे का साथ,
जन्मो जन्मो तक मिले…
HAPPY ANNIVERSARY!

Marriage Anniversary Greetings in Hindi

जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here