Maharishi Dayanand Saraswati Jayanti Wishes, Massages, Quotes in Hindi: स्वामी दयानंद सरस्वती एक महान चिन्तक व आर्य समाज के संस्थापक, देशभक्त एवं समाज सुधारक थे। स्त्रियों की शिक्षा, सती प्रथा, बाल विवाह निषेध, विधवा विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रखर रहने वाले स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती हिंदु पंचाग के अनुसार प्रत्येक वर्ष फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर बहुत ही उत्साह के साथ सम्पूर्ण देश में मनाई जाती है। आइये जानते हैं महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर उनके सुविचार एवं शुभकामनां सन्देश जिन्हे भेजकर आप एक दूसरे को जयंति की हर्दिक बंधाई दे सकते हैं।
Maharishi Swami Dayanand Saraswati Quotes in Hindi
इंसान को दिया गया सबसे बड़ा संगीत यंत्र आवाज है. – दयानन्द सरस्वती
आप दूसरों को बदलना चाहते हैं ताकि आप आज़ाद रह सकें. लेकिन, ये कभी ऐसे काम नहीं करता. दूसरों को स्वीकार करिए और आप मुक्त हैं. – दयानन्द सरस्वती
लोग कहते हैं कि वे समझते हैं कि मैं क्या कहता हूं और मैं सरल हूं. मैं सरल नहीं हूँ, मैं स्पष्ट हूं. – दयानन्द सरस्वती
गीत व्यक्ति के मर्म का आह्वान करने में मदद करता है. और बिना गीत के, मर्म को छूना मुश्किल है. – दयानन्द सरस्वती
अगर आप पर हमेशा ऊँगली उठाई जाती रहे तो आप भावनात्मक रूप से अधिक समय तक खड़े नहीं हो सकते. – दयानन्द सरस्वती
जो व्यक्ति सबसे कम ग्रहण करता है और सबसे अधिक योगदान देता है वह परिपक्कव है, क्योंकि जीने मेंही आत्म-विकास निहित है. – दयानन्द सरस्वती
प्रबुद्ध होना- ये कोई घटना नहीं हो सकती. जो कुछ भी यहाँ है वह अद्वैत है. ये कैसे हो सकता है? यह स्पष्टता है. – दयानन्द सरस्वती
दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिये और आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौटकर आएगा. – दयानन्द सरस्वती
कोई मूल्य तब मूल्यवान है जब मूल्य का मूल्य स्वयम के लिए मूल्यवान हो. – दयानन्द सरस्वती
सबसे उच्च कोटि की सेवा ऐसे व्यक्ति की मदद करना है जो बदले में आपको धन्यवाद कहने में असमर्थ हो. – दयानन्द सरस्वती
कोई भी मानव हृदय सहानुभूति से वंचित नहीं है. कोई धर्म उसे सिखा-पढ़ा कर नष्ट नहीं कर सकता. कोई संस्कृति, कोई राष्ट्र कोई राष्ट्रवाद- कोई भी उसे छू नहीं सकता क्योंकि ये सहानुभूति है. – दयानन्द सरस्वती
मुझे सत्य का पालन करना पसंद है; बल्कि, मैंने औरों को उनके अपने भले के लिए सत्य से प्रेम करने और मिथ्या को त्यागने के लिए राजी करने को अपना कर्त्तव्य बना लिया है. अतः अधर्म का अंत मेरे जीवन का उदेश्य है. – दयानन्द सरस्वती
लोगों को कभी भी चित्रों की पूजा नहीं करनी चाहिए. मानसिक अन्धकार का फैलाव मूर्ति पूजा के प्रचलन की वजह से है. – दयानन्द सरस्वती
क्योंकि मनुष्यों के भीतर संवेदना है, इसलिए अगर वो उन तक नहीं पहुँचता जिन्हें देखभाल की ज़रुरत है तो वो प्राकृतिक व्यवस्था का उल्लंघन करता है. – दयानन्द सरस्वती
हमें पता होना चाहिए कि भाग्य भी कमाया जाता है और थोपा नहीं जाता. ऐसी कोई कृपा नहीं है जो कमाई ना गयी हो. – दयानन्द सरस्वती
वह अच्छा और बुद्धिमान है जो हमेशा सच बोलता है, धर्म के अनुसार काम करता है और दूसरों को उत्तम और प्रसन्न बनाने का प्रयास करता है. – दयानन्द सरस्वती
लोगों को भगवान् को जानना और उनके कार्यों की नक़ल करनी चाहिए. पुनरावृत्ति और औपचारिकताएं किसी काम की नहीं हैं. – दयानन्द सरस्वती
अपने सामने रखने या याद करने के लिए लोगों की तसवीरें या अन्य तरह की पिक्चर लेना ठीक है. लेकिन भगवान् की तसवीरें और छवियाँ बनाना गलत है. – दयानन्द सरस्वती
Maharishi Swami Dayanand Saraswati Jayanti Wishes in Hindi
महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती के अवसर पर यहां बहुत ही अच्छी Swami Dayanand Saraswati Jayanti Wishes in Hindi में लेकर आये हैं। इन शुभकामनां विशेष को आप एक दूसरे को भेजकर दयानंद सरस्वती जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हुैं।
आत्मा अपने स्वरुप में एक है, लेकिन उसके अस्तित्व अनेक हैं.
“समाज-सुधारक देश भक्त महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की जयंती पर आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं”
“संस्कार ही मानव के आचरण की नींव है. जितने गहरे संस्कार होते हैं, उतना ही अडिग मनुष्य अपने कर्तव्य पर, धर्म पर, सत्य पर और न्याय पर चलता है। हैप्पी महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती”
“ईष्या से मनुष्य को हमेशा दूर रहना चाहिए. क्योकि ये मनुष्य को अन्दर ही अन्दर जलाती है और पथ भ्रष्ट कर देती है। हैप्पी महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती”
“दुनिया को अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिये, आपके पास सर्वश्रेष्ठ लौट कर आएगा।”
“धन एक वस्तु है जो ईमानदारी और न्याय से कमाई जाती है, इसका विपरीत है अधर्म का खजाना। हैप्पी महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती”
“घमंड, मनुष्य की वो स्थिति या दशा है, जिसमें वह अपने मूल कर्तव्य से भटककर विनाश की ओर चला जाता है। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती की शुभकामनाएं”
“सबसे प्यारा संगीत है आवाज़ तुम्हारी, मीठी आवाज़ ने सबकी दुनिया संवारी, सरल बनो, लेकिन बनो तुम स्पष्ट ऐसे बनोगे तो होगा ना किसी को कष्ट. महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती की शुभकामनाएं”
“अहंकार, मनुष्य के अन्दर वो स्थिति लाता है, जब वह आत्मबल और आत्मज्ञान को खो देता है। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती की शुभकामनाएं.”
“नुक्सान से निपटने में सबसे ज़रूरी चीज़ है, उससे मिलने वाले सबक को ना भूलना, वो आपको सही मायने में विजेता बनाता है। महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जयंती की शुभकामनाएं”
” वह अच्छा और बुद्धिमान है जो हमेशा सच बोलता है, धर्म के अनुसार काम करता है और दूसरों को उत्तम और प्रसन्न बनाने का प्रयास करता है। महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती की शुभकामनाएं”
उपकार बुराई का अंत करता है, सदाचार की प्रथा का आरम्भ करता है, और लोक-कल्याण तथा सभ्यता में योगदान देता है.
उम्मीद करता हूं कि महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती के अवसर पर ऊपर हमारे द्वारा शेयर किये गये उनके सुविचार व शुभकामनां सन्देश, विशेष, Swami Dayanand Saraswati Jayanti Wishes in Hindi आपको पसंद आये होंगे। इन्हे आप अपने मित्रों आदि के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद