लोकप्रिय स्टंट आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी ने अपने 10 वें सीजन में प्रवेश कर लिया हैं। फिल्म निर्माता एवं निर्देशक रोहित शेट्टी ने बुल्गारिया में इस शो की शूटिंग प्रारम्भ कर दी हैं। Khatron Ke Khiladi Season 10 में शिविन नारंग, धर्मेश पाण्डे, रानी चटर्जी व करिश्मा तन्ना आदि सितारे स्टंट करते हुए नजर आयेंगे।
खतरों के खिलाड़ी 10 वां सीजन आपको 22 फरवरी 2020 से कलर्स टीवी पर देखने को मिलेगा। ज्यादा डिटैल्स तो नहीं लेकिन इस शो के कुछ और अपडेट जल्द ही अपडेट होंगे।
खतरों का खिलाड़ी एक बहुत ही लोकप्रिय भारत का रियलिटी टेलीविज़न शो है। यह शो पूरी तरह सितारों की विशेषता Fear Factor पर आधारित है। इस शो का पिछला सीजन “Khatron Ke Khiladi Season 9” बहुत ही चर्चित एवं इस शो की TRP बहुत अच्छी रही थी।
खतरों के खिलाड़ी 10 प्रतियोगियों की सूची
स्टंट से भरपूर इस 10वें सीजन में आपको टीवी जगत के जाने पहचाने बहुत सीरे सितारें स्टंट करते हुए दिखाईं देने वाले हैं. इस शो में प्रतिभाग करने वाले कुछ टीवी प्रतियोगियों की सूची निम्न प्रकार है।
- आरजे मलिष्का
- रानी चटर्जी
- करण पटेल
- करिश्मा तन्ना
- अदा खांन
- शिविन नारंग
- धर्मेश येल्डे
- बलराज स्याल
- तेजस्वी प्रकाश
- अमृता खानविलकर
इतना ही खबरों के मुताबिक, बीच-बीच में आपको इस शो में कुछ प्रतिभागी वाइल्ड कार्ड के जरिये भी भाग लेते नज़र आयेंगे, उनके नाम के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हो सकी हैं, जैसे नाम सामने आते हैं आपके साथ जरूर शेयर किये जायेंगे।
खतरों के खिलाड़ी 10 वें सीजन को कौन होस्ट कर रहा है?
इस शो के सीजन 9 की तरह, खतरों के खिलाड़ी का 10 वां सीजन भी फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया जा रहा है। अब तक, उनके द्वारा इस शो के लगभग 5 सीज़न होस्ट किए गये हैं। तो इस बार भी वह इस शो को प्रस्तुत करेंगे और शो के पूरे प्रतियोगी के लिए घातक और कठिन कार्य करेंगे।
Khatron Ke Khiladi आरंभ तिथि
खबरों के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 की शुरुआती तारीख 22 फरवरी 2020 से कलर्स चैनल पर होगी। इस सीजन के होस्ट रोहित शेट्टी हैं।
खतरों के खिलाड़ी में Eliminated होने वाले Contestants की सूची
खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग Bulgaria में हो रही है, खिलाड़ियों की परफार्मेंस के हिसाब से एक-एक कर खिलाड़ी Eliminate होंगे. जैसे ही खिलाड़ी खेल से बाहर होता है यहां आपको उसकी जानकारी मिल जायेगी।