करवा चौथ शायरी 2020 (Karva Chauth Shayari) पति पत्नी के लिए बहुत ही सुन्दर प्यार भरी करवा चौथ शायरी ( Karva Chauth Love Shayari) जिन्हे पति पत्नी के साथ गर्लफ्रेंड को भी यह करवा चौथ शायरी (Karwa Chauth Shayari for Girlfriend/ Boyfriend in Hindi) भेज सकते हैं।
Table of Contents
Karva Chauth Shayari hindi | करवा चौथ पर शायरियां
आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हांथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगायेगा पिया.
आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
Karwa Chauth Hindi Shayari 2020 For Husband Wife
निकल आया है चांद बादलों में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी!!
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
करवा चौथ शायरी 2020 पत्नी के लिये Wife Love Shayari on Karva Chauth
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना
Karva Chauth Shayari 2020 New In Hindi Font
आज मुझे आपका बेसब्री से इंतजार है,
करवा- चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोड़ बैठा आपका प्याह है.
आया आज ये करवे का पावन त्योंहार
हर सुहागन के जीवन में लाये बहार
जब तक न निकले चाँद तू रातों में
ओ जानम तू बसा है साँसों में
Karva Chauth Shayari Message
करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है.
Umra tujhe meri bhi lag jaye
Kaash teri saanse mujhme bas jaye
Karwa chauth hai bahut suhana
Gar main ruthun to tum manana.
Karva Chauth Shayari Wallpaper Facebook
Subah ki kiran mein saargi milegii
Aaj har patni dulhan ki tarah sazegii
Is vrat se hamaare pati ki umar badhegii
Har patni ko maataa yan aashirwaad degii
मेंहदी को लगा दिया है हाथों पर, और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे, देख चांद भी निकल आया है.
Karva Chauth 2020 Husband Boy Friend Shayari
इस व्रत की हर कसम निभाऊंगी.
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी.
जब बादलों को चीर कर जांद की एक किरण दिखेगी।।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है,
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है..!!
आज का दिन बड़ा ख़ास है
आप के आने की आस है
थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है
आप नहीं बस आपका एहसास है
उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा शेयर की गयी Karwa Chauth Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी, आप करवाचौथ पर इन्हे भेजकर करवा चौथ की शुभकामनाएं जरूर दें।