Hyundai Santa Fe: Hyundai लगातार अपनी एसयूवी को अपडेट कर रही हैं। हुंडई जल्द ही एक बड़ी फुल साइज 7 सीटर एसयूवी Hyundai Santa Fe लान्च करने वाली है। यदि इसे भारतीय बाजार में लांच किया जाता है तो इसका सीधा मुकाबला टोयोटा फार्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी एसयूवीज से होगा।
Hyundai Santa Fe Launch Date in India
हुंडई की यह एसयूवी एक फ्रेश डिजाइन और बोल्ड लुक के साथ, लेटेस्ट फीचर्स के साथ आयेगी, फिलहाल तो इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जा सकता है, इसके साथ ही 2024 के अंत तक इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है।
Hyundai Santa Fe Exterior Design or Features
अगर इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसका बॉक्सी डिजाइन रखा है. कार में एच शेप में एलईडी और डीआरएल का सेटअप मिलेगा. साथ ही कार का व्हीलबेस भी काफी बढ़ा दिया गया है. वहीं बंपर पर एयरडैम देखने को मिलेंगे. टेल लैंप को भी एच की शेप में ही डिजाइन किया गया है. इसी के साथ बल्की बॉडी क्लैडिंग और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील भी इसमें देखने को मिलेंगे।
Hyundai Santa Fe Interior Design or Features
अगर इन्टीरियर की बात करें तो केविन में बहुत ही सुन्दर डैशबोर्ड के साथ लाजवाब लेदर सीट अपहालस्ट्री के साथ कई जगह साफ्ट टच भी दिया गया है। जहां तक इन्टीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिये गये है जिसमें 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, ट्रिपल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा जैसे प्रमुख फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Santa Fe Safety Features
Hyundai ने अभी तक Santa Fe के सेफ्टी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें ADAS टेक्नोलाजी के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hyundai Santa Fe Engine
जहां तक Hyundai Santa Fe के Engine की बात करें तो इसे वर्तमान में उत्तरी अमेरिका और कोरिया देश में दो इंजन आप्शन के साथ पेश किया जाता है। जिसमें पहला 2.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो की 280 बीएचपी पावर देता है। और दूसरा 1.6 लीटर टर्बो चार्ज हाइब्रिड इंजन जो की 180 बीएचपी का पावर देता है। इसके अलावा खास यूरोप के लिए इसमें 1.6 लीटर टर्बो चार्ट हाइब्रिड इंजन और प्लगइन हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है।
इसे भारतीय बाजार में किस इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
Hyundai Santa Fe Price in India
यदि इसे भारत में लांच किया जाता है तो इसकी कीमत करीब पैतालीस लाख रुपए से पचपन लाख रुपए या इससे भी अधिक होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी आफिसियली कुछ भी नहीं बताया है।