होली पर शायरी हिन्दी में 2021- Holi Ki Shayari Hindi Me – होली मुबारक शायरी – Happy Holi Shayari in Hindi

0
936
Holi Shayari in Hindi for Friends

होली पर शायरी 2021- होली एक बहुत ही खुशियों भरा रंगो का त्यौहार है, जिसके रंग में में सम्पूर्ण भारत ही नहीं बल्कि जहां-जहां भारतीय रहते है बहुत ही उत्साह के साथ मनाते है। होली पर हम एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली खेलते हैं एवं एक दूसरे को होली की शभकामनाएं होली की शायरी भेजकर देते है।

दोस्तो यहां पर अजबगजबजानकारी.कॉम की यही कहना चाहेगी कि होली के त्यौहार पर रंग लगाकर एक दूसरे के साथ मिलजुल कर होली सावधानी पूर्वक मनायें और इस होली के पर्व को यादगार बनायें.

आज यहां होली के त्यौहार को देखते हुए हम बहुत ही सुन्दर होली पर शायरी लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को सोशल मीडिया का उपयोग करके उनके साथ होली की शूभकामनाएं शेयर कर सकते हैं। आप होली 201 – कब है 2021 होली दहन पूजा का समय महूर्त के बारे में भई जान सकते है.

होली पर शायरी 2021 । Holi Par Shayari Hindi Me

Holi Ki Shayari Hindi Me

“देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.”

“खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक”

हैप्पी होली शायरी हिन्दी 2021 । Happy Holi Shayari in Hindi for Girlfriend

Holi Shayari in Hindi

“तेरे अंग अंग में रंग लगा दें,
आजा गोरी होली मना ले,
फिर होली जल्दी न आएगी,
बाद में फिर तू पछताएगी।”

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.

“नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।”

इसे भी पढ़ें- होली के रंग प्राकृतिक है या नहीं कैसे पहचान करें, रंगों से क्या समस्या हो सकती है

होली मुबारक शायरी 2021 । Holi Ki Shayari Hindi Me

होली पर शायरी

ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

इसे भी पढ़ेंहोली के रंगों को कैसे छुटाएं, कैसे रहें सुरक्षित, रंग छुटाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए

होली की शायरियां 2021 । Holi Shayari in Hindi 140 Words

होली शायरी हिन्दी

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार.
हैप्पी होली…

“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली”

होली शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड 2021 – Holi Shayari in Hindi for Girlfriend

Holi Shayari in Hindi for Friends

होली के खूबसुरत रंगों की तरह
आप को और आप के पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों
भरी उमंग भरी शुभकामनायें

लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

इसे भी पढ़ें – छोटी होली एवं होलिका दहन की शुभकामनाएं मय चित्र के..

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
होली की शुभकामनाएं

Holi Par Shayari in Hindi 2021 । होली पर शायरी इन हिंदी

Holi Shayari in Hindi 140 Words

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2020

रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली हैं होली रंग लगाते चलो

रंगों के होते कई नाम
कोई कहे लाल कोई कहे पीला
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओं और मनाओ होली

होली की शायरी हिंदी में 2021 । Holi Ki Shayari Hindi Me

होली तो बस एक बहाना हैं
हमें साजन के करीब जो आना हैं
ऐसे रंग लगायेंगे सनम तुझे
ना भूल पाएंगी इस जनम मुझे

रंग बरसे ऐसे मेरे अँगना
की यादे रंगीन हो गई
जब तक तू साथ था मेरे सनम
होली का रंग चढ़ता था हर अंग अंग

नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे….

इसे भी पढ़ेंReligious and National Festivals of India List – राष्ट्रीय एवं धार्मिक भारतीय त्यौहारों की सूची

होली स्पेशल शायरी इन हिंदी 2021 । Holi Special Shayari in Hindi

कुछ रंग बिखरे हैं अल्फाज़ो में,
कुछ रंग उड़ रहे एहसासो में,
हर रंग आज छू कर तुम्हे…,
घुल के समां रहे हैं मेरी सांसों में
होली मुबारक हो मेरी जान

होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा !!

इन्हे भी पढ़ें-

होली का त्यौहार हिन्दुओं द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ रंगो का उपयोग करते हुए मनाया जाता है। यह त्यौहार हिन्दु कलैंण्डर के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। आप जानते ही होगे कि होली के एक दिन पूर्व होलिका दहन मनाया जाता है और अगले दिन मिठाइयों व रंगों व गानों के साथ फेस्टिवल को मनाया जाता है। होली में कई प्रकार के रंग-अबीर का उपयोग होता है तो इनका उपयोग करते हुए हम होली त्यौहार को कैसे सुरक्षित मनायें जानते हैं-

होली में सिलेक्ट करें ऑर्गेनिक रंग-

यदि आप नेचुरल या ऑर्गेनिक की तलाश कर रहे है तो यह बाजारों में आसानी से मिल जाते हैं, साथ ही इन्हे आप घर पर ही बहुत आसानी से बना सकते हैं तो इनका इस्तेमाल करें क्योंकि यह आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते है।

पानी के गुब्बारों का इस्तेमाल करने से बचें-

अक्सर हमने देखा है कि होली में पानी का बहुत उपयोग होता है तो कोशिश करें कि पानी का कम से कम उपयोग करते हुए सूखे रंगों से होली खेलें और अपने बच्चों को भी प्रोत्साहित करें। गुब्बारों का इस्तेमाल इस कारण न करें क्योंकि इनसे पानी की बर्बादी तो होती है साथ ही चोट लगने का भी डर रहता है।

अपनी स्किन को सुरक्षित रखें-

होली रंगों का त्यौहार है तो रंग तो आपके ऊपर आयेंगे ही लेकिन इन रंगो में कई प्रकार के कैमिकल्स रहते है जिससे आपकी स्किन में प्रोब्लम हो सकती है तो होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर अच्छा बॉडी लोशन या क्रीम को लगाकर होली खेलें। साथ ही संभव हो तो पुराने कपड़ो में ही होली खेलें।

रंगों को छुड़ाते समय सावधानी वरतें-

जब आप होली खेल लेते है तो रंग को छुड़ाना होता है तो इऩ्हे बहुत ही सावधानी से साबुन का कम से कम उपयोग करते हुए रिमूव करें। रंग को छुड़ाते समय मुंह और आंखों को बन्द रखें साथ ही ध्यान रखें कि पानी कानों में न जाये। बच्चों के होली खेलते समय बड़ों का उनके साथ रहना जरूरी है।

दोस्तो आपको ऊपर दी गयी होली पर शायरी 2021 यदि पसंद आयी हों तो इन्हे अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करके होली की शुभकामनाएं जरूर दें।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here