हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ….

Hindu Nav Varsh Messages in Hindi | भारतीय नव वर्ष  Hindu Nav Varsh Wishes In Hindi | Hindu Nav Varsh Images | Happy Hindu Nav Vaesh In Hindi | हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें


नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते हैं
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें


चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार
शुभ हिन्दू नव वर्ष

hindu nav varsh 2018


हिन्दू नव वर्ष की है शुरुवात
कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें


शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें

Hindu Nav Varsh Images


नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें


इस नए साल में
आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी में
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
पूरी हो हर आपकी इच्छा
हिन्दू नव वर्ष की बधाई

Hindu Nav Varsh Messages in Hindi


ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें


गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हिन्दू नव वर्ष की बधाई

Hindu Nav Varsh Messages


चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
गणगौर माता का मिले आशीष
इसी दुआ में झुकाते हैं शीष
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें


प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Hindu Nav Varsh Wishes In Hindi


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें


खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए नवरात्रि का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

hindu nav varsh


नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment