Happy Father’s Day Quotes, wishes, Images, Shayari Hindi: बच्चों के लिए उनके पापा सुपर हीरो होते हैं, जो बच्चों की ख़ुशी के लिए हर काम करने को तैयार रहते है। पिता के प्रति प्यार और उनके सम्मान के लिए हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे(Fathers Day) मनाया जाता है और इस बार फादर्स डे 2022, 17 जून को मनाया जा रहा है। तो इस फादर्स डे अपने पिता को भेजें खूबसूरत पिता पर सुविचार (Fathers Day Quotes in Hindi), फादर्स डे स्टेटस (Fathers Day Status in Hindi ), फादर कोट्स इन हिंदी (Father Quotes in Hindi) और पिता पर शायरी (Fathers Day Shayari in Hindi) और शुभकामनाएं।
Fathers Day Quotes in Hindi। हैप्पी फादर्स डे क्वेट्ज
1. नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
2. छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है!!
हैप्पी फादर्स डे !!
3. आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”.
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी||
4. एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
5. मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप है।
हैप्पी फादर्स डे !!
6. जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं ;
जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं ।
7. न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
8. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !
Happy Daddy Day
9. न मजबूरियां रोक सकीं,
न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
इसे भी पढ़ें- Happy Fathers Day Poems in hindi
10. निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता है,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देता है …
11. मेरे खुदा तेरा शुक्रिया, मेरे खुदा तेरा करम
मेरे लिए सबसे बड़ी मेरे अब्बा की मोहब्बत
यही दुआ हैं की उसका रहे मुझपे करम
फादर्स डे मुबारक हो अब्बा
12. पिता, पिताजी, पापा, चाहे आप उन्हें जो भी बुलायें,
वे हमारे जीवन को प्रेरणा देते हैं और वे वह व्यक्ति हैं,
जिन्हें हम आदर देते हैं.||
13. चाहे कितने अलार्म लगा लो सुबह उठने के लिए
एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है||
14. मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।
15. करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी||
16. सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा..||
17. मेरे पिता, वह चट्टान की तरह थे,
वह व्यक्ति जिनके पास आप हर समस्या लेकर जाते थे.||
18. दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों ….
19. एक पिता अपने बच्चों का गुरूर होता है
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।
20. अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!हैप्पी फादर्स डे पापा
Fathers Day Status in Hindi। फादर्स डे स्टेट्स
1.जीवन में कभी भी कोई कष्ट न मिले ऐसी व्यवस्था एक पिता ही करता है।
2. नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.
3. अगर ईश्वर का रूप देखना है तो एकबार अपने ईश्वर समान पिता को देख लेना।
4. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन “पापा” के प्यार में असर बहुत है..!!
5. भले ही एक पिता कितना भी नाराज़ हो जाये पर
अपने दिल से अपने बच्चे की हर गलती माफ़ कर देता है।
6. मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके,
कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा..!!
7. पिता नारियल की तरह होते हैं। भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें
पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।
8. दुनिया के दो सबसे असंभव काम
मां की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।
पितृ दिवस की शुभकामनाएं!!
9. न हो तो रोती है जिदे, ख्वाइशो का ढेर होता है,
पिता है तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता है..!!
Fathers Day Shayari in Hindi। फादर्स डे शायरी
1.पापा आप मेरा वो गुरुर हैं,
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!! Happy Fathers Day
2. मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे
3. मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.
4. थके होते हुए थककर सोते नहीं देखा,
पिता जी को मैंने कभी रोते नहीं देखा।
5. शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं,
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं।
6. दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।
7. किसी ने पूछा : वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती ,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है ?
बचे ने मुसकुराते हुऐ कहा, मेरे पापा का दिल !!
हैप्पी फादर्स डे
8. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|
फ़ादर्स डे की मुबारक हो !
9. क्या कहूं उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में …
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
10. पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
Happy Fathers Day 2021
Fathers Day Wishes in Hindi। फादर्स डे विशेस
1. चाहे कितने अलार्म लगा लो,
सुबह उठने के लिए पापा की एक आवाज़ ही काफ़ी है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2. हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा.
3. सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।
4. जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है…
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।
5. कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता …
Fathers Day Thoughts in Hindi। फादर्स डे थॉट
1.जहां दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीं पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
2. एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
हैप्पी फादर्स डे
3. मेरे पिता मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब तुम मरो,
उस समय यदि तुम्हारे पांच अच्छे दोस्त हैं तो तुम्हारी ज़िन्दगी अच्छी रही है..!!
4. तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं
I Miss You Papa
5. आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी, पापा की आंखें कभी नम नहीं होतीं।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
6. हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने …
7. पापा !
आप हमेशा से ही अच्छे थे,
मैं ही आपको नहीं समझ सका !
I love you Papa !
हैप्पी फादर्स डे
Father’s Day Caption in Hindi
1.पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया। हैप्पी फादर्स डे
2. इस स्पेशल दिन पर मैं आपको थैंक्यू बोलना चाहते हैं
पापा क्योंकि आप दुनिया के बेस्ट पापा हैं।
3. मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी, मेरी पहचान है पिता..!!
4. हे भगवान, मेरी ये ज़मानत तेरी उस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं न रहूं, मेरे प्यारे पापा को सही- सलामत रखना।
हैप्पी फादर्स डे
5. न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..
6. ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,
“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती..!!
7. हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा, रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा Happy Fathers Day
8. मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है
जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से
अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके .
हैप्पी फादर्स डे
9. जब मम्मी डांटती थीं तब कोई चुपके से हंसाता था
हमें और वो आप थे पापा …
थैंक्स हमें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए, हैप्पी फादर्स डे ….
10. बच्चे के जन्म पर वैसे तो पूरे घर में खुशियां छा जाती हैं
लेकिन अगर कोई सबसे ज्यादा खुश होता है तो वो है पिता….
लव यू एंड miss u papa
11. पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
सतरंज की उस जीत को मै अब समझ पाया..!!
12. एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए
उसकी बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं.
हैप्पी फादर्स डे
उम्मीद करता हूं कि फादर्स डे पर ऊपर दिये गये Happy Father’s Day Quotes, Wishes, Status, Shayari Hindi आपको पसंद आये होंगे। आप इन्हे अपने मित्रगणों के साथ भी शेयर कर सकते है।