Hanuman Jayanti Messages In Hindi | हनुमान जयंती शुभकामनां सन्देश

1
1917
Hanuman-Jayanti-Messages-In-Hindi

Hanuman Jayanti Messages In Hindi | Hanuman Jayanti SMS | Happy Hanuman Jayanti Messages In Hindi | Hanuman Jayanti Quotes in Hindi | हनुमान जयंती शायरी

राम भक्त हनुमान की महिमा का कोई मुकाबला नहीं है. उनकी शक्ति का कोई पैमाना नहीं है. दुख और मुसीबत की घड़ी में महाबली हनुमान का ध्यान हर समस्या का समाधान कर सकता है. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा-उपासना करना चाहिए। साथ ही अपने सगे सम्बन्धियों को हनुमान जयंती के अवसर पर शुभकामनां सन्देश भेजकर, हनुमान जयंती की बधाई देना चाहिए।

यहां हम बहुत ही सुन्दर आपके साथ Hanuman Jayanti Messages In Hindi | Hanuman Jayanti SMS | Happy Hanuman Jayanti Messages In Hindi | Hanuman Jayanti Quotes in Hindi लेकर आये है। आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भेजने में इनका इस्तेमाल कर सकते है।

Hanuman Jayanti Messages In Hindi

जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की बधाई

Hanuman-Jayanti-Messages-In-Hindi


प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जयंती

Hanuman-Jayanti-SMS


श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना


पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती

Happy-Hanuman-Jayanti-Messages


आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

Hanuman-Jayanti-Status-In-Hindi


करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

Hanuman-Jayanti-Quotes-in-Hindi


हनुमान लिपट जाये राम के चरण में
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में
सीने में अपने राम को छुपा रखा है
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

Hanuman-Jayanti-Quotes


भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

Hanuman-Jayanti-Whatsapp-Status


निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना

हनुमान जयंती शुभकामनां सन्देश

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामना

Hanuman-Jayanti-Shayari


सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

Hanuman-Jayanti-Shayari-In-Hindi


हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें


मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई


जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें


हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई


हनुमान हैं राम को सबसे प्यारे
वो तो हैं भक्तों में सबसे न्यारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया
श्री राम को माता सीता से मिलाया
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनायें

इसे भी पढ़ेंहनु्मान जयंती की हार्दिक शुभकामना संदेश

उम्मीद है कि आप सभी लोगों को हनुमान जयंती के अवसर पर ऊपर दिये गये हनुमान जयंती मैसेज व शायरी पसंद आयी होंगी, कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर शेयर करें। साथ ही यदि आप भी कोई मैसेज देना चाहते है तो कमेंट करके जरूर शेयर करें।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here