Garlic eating side effects in hindi: खाली पेट कच्चा लहसुन खाना आयुर्वेद और एलोपैथी दोनों में ही लाभदायक बताया गया है। इसे भोजन को स्वादिष्ट बनाने वाले मसाले के रूप में जाना जाता है। लेकिन कई परिस्थितियों में लहसुन की ज्यादा मात्रा आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होती है। तो इस पोस्ट में जानते है कि किन परिस्थितियों में लहसुन का यूज करने में परहेज करना चाहिए।
इन परिस्थितियों में लहसुन खाने के नुकसान
1-लहसुन का ज्यादा सेवन करने से लो बल्ड प्रेशर हो सकता है। यदि किसी को बीपी की पहले से समस्या है तो उसे लहसुन के सेवन से बचना चाहिए। इसके अलावा यदि किसी को एनीमिया है तो लहसुन के सेवन से हीमोलिटिक एनीमिया यानी हीमोग्लोबिन की कमी हो सकती है।
2-यदि किसी को पहले से लिवर की प्रोब्लम हो तो उसे लहसुन खाने से परहेज करना चाहिए, लहसुन खाने से प्रॉब्लम और बढ सकती है।
3-महिलाओं को प्रग्नेसी के दौरान ज्यादा लहसुन नहीं खाना चाहिए क्योंकि लहसुन गर्म होता है जिस कारण मिसकैरिज हो सकता है।
4-यदि किसी व्यक्ति का पेट में कोई समस्या हो। अल्सर व डायरिया जैसी समस्यायें हों तो लहसुन का सेवन करने से बचना जाहिए।
5-अगर कोई बर्थ पिल्स ले रहा है तो ज्यादा लहसुन खाने से बर्थ पिल्स का असर कम हो सकता है।
6-यदि कोई व्यक्ति किसी बीमारी में होम्योपैथिक दवा ले रहा है तो उस व्यक्ति को लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके सेवन से दवा का असर नहीं होता है।
7-यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सर्जरी करानी है तो उस व्यक्ति को लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके सेवन से खून पतला होता है। जिससे सर्जरी के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग होती है।
8-यदि किसी व्यक्ति को लहसुन खाने से एलर्जी है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
9-यदि कोई व्यक्ति खून को पतला करने का इलाज करवा रहा है और मेडिसिन ले रहा है तो लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए क्योकि लहसुन गर्म होता है जिस कारण समस्या पैदा हो सकती है।