हैल्लो मेरे प्यारे भाईयो, आपका स्वागत है टर्बो ट्यून पर।
मुझे पता है कि इस साल काफी भाइयों ने, एक नई कार खरीदने का सोचा होगा, और वह भी ज्यादातर की एसयूवी ही पहली पसंद होगी।
देखो भाई लोगो, वैसे तो हमारे देश में आपको विभिन्न कंपनियों की काफी एसयूवी गाड़ियों के option मिल जायेंगे, लेकिन भाईयो, आज हम इस वीडियो में 5 सबसे अच्छी और वेल्यु फॉर मनी, एसयूवीज के बारे में बात करेंगे।
एक बात और, कि इस वीडियो में हम, उन्ही गाड़ियों के बारे में डिस्कस करेंगे जिनकी कीमत 10 लाख रूपये से कम में स्टार्ट होती है,
तो दोस्तो वीडियो पूरा जरूर देखना, आपको मजा आ जायेगा, जो भी आपके डाउट्स है, क्लीयर हो जायेंगे, कि 10 लाख से कम कीमत में कौन सी एसयूवी आपके लिए वेस्ट होने वाली है।
तो दोस्तो इस वीडियो में हमने 1500 लाइक का टार्गेट रखा है जिसे सिर्फ आप पूरा कर सकते है, आपका एक लाइक हमें मोटिवेट करता है ऐसे ही वेहतरीन और इन्फोर्मेटिव वीडियो बनाने के लिए, और आप तक इन्फोर्मेशन पहले पहुंचाने के लिए।
सो वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइव जरूर कर लेना।
दोस्तो पांचमें नम्बर पर आती है- Maruti Suzuki Fronx
मारूति सुजुकी की नई लांच हुई कार फ्रांक्स, जिसके प्राइज को छोड़कर बाकी सभी डिटैल्स आ गई है, और गाड़ी की बुकिंग भी स्टार्ट हो चुकी है, यदि आप एक नये लुक और माइलेज के मामले में अच्छी गाड़ी चाहते है तो फ्राक्स आपके लिए बेहतर च्वाइस हो सकती, वैसे तो इस कार के प्राइज रिवील नहीं हुए है लेकिन फिर भी आपको बता दूं कि, इसके एक्सपेक्टिड प्राइज 7 से 7.5 लाख रूपये से स्टार्ट होकर 12 लाख रूपये एक्स शोरूम के बीच में रहने वाले है.
दोस्तो. कार का कूपे स्टाइल डिजाइन बहुत यूनिक है, रियर लुक काफी अच्छा लग रहा है।
अगर इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन दिये गये है, जिसमें 1.2 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। जिनमें आपको अच्छा खासा पावर मिल जायेगा।
साथ ही इसमें लेटेस्ट जरूरत के सभी इन्टीरियर फीचर्स आपको मिल जायेंगे।
और सबसे बड़ी बात की इसमें आपको 22-23 कि0मी प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है।
थोड़ा सेफ्टी का इश्यू हो सकता है, लेकिन सेफ्टी फीचर्स में आपको 6 एयर वेग सहित अन्य कई फीचर्स मिल जाते है।
तो दोस्तो, आप इस गाड़ी को भी देख सकते है।
चौथे नम्बर पर आती है- HYUNDAI VENUE –
दोस्तो हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वेरियंट लॉंच हुआ है, जिसके लुक मे पुरानी वाली के कम्पेरिजन में काफी चेंजेस किये गये है, और यह अब बहुत ही क्लासी और वाइडर लगने लगी है।
भाईयो, आपको इस गाड़ी का लुक कैसा लगता है, कमेंट करके जरूर बतायें।
इसके फ्रंट में ग्रिल और लाइटे बहुत प्यारी लगती है, वहीं रियर लुक भी अब बहुत मस्कुलर लगने लगा है।
वेन्यु में आपको दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्सन मिल जाता है, जो काफी अच्छा पावर प्रोड्यूस करते है।
इस गाड़ी में आपको आसानी से 16 से 20 kmpl का माइलेज मिल जाता है।
इसमें इन्टीरियर फीचर्स काफी प्रीमियम दिये गये है।
अगर कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरियंट की कीमत 7.53 lakh रूपये से स्टार्ट होती है और टॉप वेरियंट की कीमत 12.72 lakh रूपये एक्स शोरूम तक जाती है।
तो इसके बेस से, एक ऊपर के विरयंट S की कीमत, ओन रोड आपको 9.85 लाख रूपये पड़ जायेगी। जिसे आप 10 लाख की कीमत में आसानी से खरीद सकते हो।
दोस्तो अगर आप, अभी तक वीडियो को देख रहे हो, तो मैने 1500 लाइक का टार्गेट रखा है, एक क्लिक जरूर कर देना।
तीसरे नम्बर पर आती है- मारूति सुजुकी ब्रेजा
दोस्तो मारूति सुजुकी की यह गाड़ी टॉप सेलिंग कारों में से एक है, जब से इसका फेसलिफ्ट वर्जन आया है, तब से इसके डिजाइन के लोग और भी ज्यादा दीवाने हो गये है, लोगो का कहना है कि इसका रियर लुक एक फेमस लग्जरी गाड़ी से, काफी मिलता जुलता है, जिस कारण लोग और भी इस गाड़ी के ड़िजाइन को पसंद कर रहे है,
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें पेट्रोल इंजन मिल जाता है, इसके साथ ही, हाल ही में इसको सीएनजी वेरियंट में भी उतारा गया है।
इस गाड़ी का इंजन भी काफी अच्छा पावर प्रोड्यूस करता है।
वहीं इसके पेट्रोल इंजन से आपको आसानी से 20-21 kmpl का माइलेज मिल जाता है।
दोस्तो, इसके प्राइज 8.19 लाख से स्टार्ट होते है और 14.04 लाख एक्स शोरूम तक जाते है।
इसका बेस वेरियंट यानि LXI 9 लाख रूपये ओन रोड पड़ जायेगा, वहीं बेस से ऊपर का VXI 10.60 लाख रूपये में ओन रोड पड़ जायेगा।
वहीं इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है सेफ्टी के मामले में। तो इस गाड़ी को भी आप कंसीडर कर सकते है।
दूसरे नम्बर पर आती है- महिन्द्रा एक्सयूवी 300
दोस्तो यदि आप एक पावरफुल गाड़ी चाहते है तो एक्सयूवी 300 का कोई जबाब नहीं है, इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल जो 110 पीएस पावर और 200 एनएम का टार्क जनरेट करता है,
और दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन, जो 117 पीएस पावर और 300 एनएम टार्क प्रोड्यूस करता है। वहीं एक नया तीसरा 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिल जा है जो 130 पीएस पावर और मैक्स 250 एनएम टार्क भी जनरेट करता है।
वहीं इस गाड़ी में आपको 18-22 kmpl का माइलेज भी आसानी से मिल जायेगा।
अगर कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरियंट की कीमत 8.41 लाख रूपये से स्टार्ट होती है और टॉप वेरियंट की कीमत 10.07 लाख रूपये एक्स शोरूम तक जाती है।
वहीं इसका बेस वेरियंट यानि की W4 आपको 9.4 लाख रूपये आन रोड पड़ जायेगा।
वहीं सेफ्टी में, इस गाड़ी की 5 स्टार रेंटिग है।
तो सेफ्टी और पावर के मामले में यह गाड़ी बहुत अच्छी है, ड्राइविंग लवर्स के लिए यह बहुत शानदार ऑप्शन है।
अब बात कर लेते है जिसे इस लिस्ट में पहले नम्बर पर जगह दी गयी है- टाटा नेक्सान के बारे में-
दोस्तो, आज की डेट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाले कार, टाटा नेक्सान बन गयी है, इसको पसंद किये जाने में अहम रोल है इसकी बिल्ड क्वालिटी, सेफ्टी और इन्टीरियर फीचर्स का।
इस कार का डिजाइन भी बहुत शानदार लगता है-
इस गाड़ी को कई एडीशन में उतारा गया है जैसे कि Jet edition, Kaziranga, और Dark edition आपको देखने को मिल जाते है।
तो इतने खूबसूरत डिजाइन के साथमें, आपको फीचर्स भी बहुत शानदार मिल जाते है।
अगर इंजन की बात करें तो इसमें दो इंजन मिल जाते है, जिसमें पहला पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजन, जो बहुत अच्छा पावर प्रोड्यूस करते है।
तो ड्राइविग के मामले में आपको टाटा नेक्सान बिल्कुल भी disappoint नहीं करने वाली है।
अगर माइलेज की बात करें तो इस गाड़ी से आपको 16-21 kmpl आसानी से मिल जायेगा।
वहीं सेफ्टी में इसे एनकेप ग्लोबल क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।
कीमत की बात करें तो यह गाड़ी स्टार्ट होती है 7.70 लाख से और 14.18 लाख एक्स शोरूम तक जाती है।
वहीं इसका सेकण्ड बेस वेरियंट XM, पेट्रोल में आपको ओनरोड 9.73 लाख रूपये में पड़ जायेगा। वहीं डीजल में आपको 11 लाख रूपये से ज्यादा पे करना होगा बेस वेरियंट के लिए।
तो यदि आपको मजबूत और पावरफुल गाड़ी 10 लाख के अन्दर चाहिए तो आप टाटा नेक्सान पर भरोसा कर सकते हो।
तो यार यह है वो 5 बेस्ट सेलिंग गाड़ियां जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है, इनके ऊपर आप आंख बन्द करके भरोसा कर सकते हो, और इनकी टेस्ट ड्राइव लेकर अपने हिसाब से किसी एक गाड़ी को खरीद सकते हो।
तो यार वीडियो कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताना, और वीडियो को लाइक जरूर कर देना।