Hatchback vs Sedan vs SUV: दोस्तो यदि आप नई कार खरीने का मन बना रहा है, लेकिन आप Decide नहीं कर पा रहे है, कि कौन सी कार खरीदना हमारे लिए Batter होगा, हैचबैक, सेडान या एसयूवी कार। तो अब आपके ये सारे Doubts Clear होने वाले है, क्योंकि इस वीडियो में आज हम इन सभी गाड़ियों से होने वाले फायदे और उनके नुकसान के बारे में डिटैल से बताने की कोशिश कर रहा हूं, हो सकता है कि ये वीडियो देखने के बाद आपके जो भी डाउब्ट्स है वो क्लीयर हो जाये और आपको अपनी पसंद की कार जरूरत के हिसाब से खरीदने में मदद मिल सके।
तो दोस्तो सबसे पहले हैचबैक कार के फायदे और नुकसान के बारे में बात कर लेते है-
अगर हैचबैक कार को लेने से होने वाले फायदों की बात करें तो इस सेगमेंट में आने वाली कारों के काफी सारे फायदे है, जिसमें से सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि हैचबैक कार्स, सेडान या एसयूवी कार के कम्पेरिजन में छोटी होती है, जिससे ट्रेफिक में और गाड़ी को पार्क करने में सेडान और एसयूवी कार की तुलना में कम परेशानी आती है। यानि गाड़ी इजीली ट्रेफिक, छोटे मोटे रास्तो से निकल जाती है साथ ही इजीली आप छोटी जगह में पार्क भी कर सकते है।
इसके साथ ही यदि आपको जरूरत महसूस होती है और आप दो व्यक्ति कहीं जा रहे है, तो पीछे की सीट को फोल्ड कर बूट स्पेश के पर्पज से भी यूज कर सकते है, आपको अच्छा खांसा बूट स्पेश मिल जाता है।
इतना ही नहीं अगर नेक्स्ट फायदे की बात करें तो सेडान और एसयूवी कार की तुलना में हैचबैक सेग्मेंट की कारें माइलेज भी बहुत अच्छा देती है।
इन सभी फायदों का असर आप रियल लाइफ में भी देखते होंगे कि हैचबैक कारों की रिसेल वेल्यू अन्य सेग्मेंट की कारों के कम्पेरिजन में ज्यादा अच्छी रहती है।
अब अगर हैचबैक कारों से आपको किन किन परेशानियों को फेस करना पड़ सकता है, यानि नुकसान क्या क्या है, इसके बारे में बात करें तो-
हैचबैक कारों के कुछ नुकसान भी है, जैसे कि सेडान और एसयूवी कारों की अपेक्षा, इस सेग्मेंट की कारों के केविन के अंदर स्पेश कम मिलता है, टू ड्राइव होने के कारण इसमें पावर की भी कमी महसूस होगी।
अगर देखा जाये तो हैचबैक कारों का यूज डैली यूज में ज्याद किया जाता है, जैसे कि आपको आफिस जाना है, या कहीं शहर में ही काम पर जाना है, तो यदि आपकी डैली रनिंग भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा है तब तो यह ठीक है। लेकिन यदि आप अपनी कार से एक क्लासी फील चाहते है, तो वो इसमें नहीं मिलने वाली है, क्योंकि यह छोटी और डेली यूज कार है। इसके साथ ही इन गाड़ियों में ग्राउंड क्लीयरेंस थोड़ा कम मिलता है, तो ये भी एक नुकसान है। तो दोस्तो ये कुछ नुकसान है हैचबैक कारों से।
अब बात कर लेते है सेडान कार से होने वाले फायदों की, यानि सेडान कार से आपको क्या-क्या फायदा होने वला है-
तो, सबसे बड़ा फायदा तो यही है, कि एसयूवी कार के कम्पेरिजन में सेडान कार में माइलेज अच्छा मिल जाता है, दूसरा कि सेडान के अंदर केविन स्पेश बहुत ही शानदार मिल जाता, जिसमें वगैर स्ट्रगल किये 5 व्यस्क लोग आसानी से बैठ सकते है। इन कारों में आपको लेटेस्ट इन्टीरियर और सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है, इसके साथ ही इसका इश्योंरेंस प्रीमियम भी, हैचबैक कारों के कम्पेरिजन में कम देना पड़ता है।
तो ये कुछ फायदे है सेडान कार्स के.
अब अगर सेडान कार से होने वाले नुकसान की बात करें तो-
ये गाड़िया थोड़ी लम्बी होती है, जिस कारण भीड़ भाड़ बाले इलाके में और ट्रेफिक में चलाने में थोड़ा प्रोब्लम होती है, इसके अलावा पार्किंग करने में भी इस गाड़ी से थोड़ा परेशानी आती है, यानि आपको थोड़ा एक्स्ट्रा मशक्कत करनी पड़ती है, एसयूवी और हैचबैक की तुलना में। इसके अलावा इस सेग्मेंट की कारों में ग्राउंड क्लीयरेंस भी एक चैलेंज है, यानि गाड़ी को थोड़ी बहुत ऊंची नीची सड़कों या ब्रेकर से निकालने में भी सावधानी वरतनी होगी।
वहीं अगर नेक्स्ट नुकसान की बात करें तो हैचबैक के कम्पेरिजन में माइलेज थोड़ा कम देती है।
तो ये कुछ सेडान के नुकसान है।
अब बात कर लेते है, एसयूवी कार से मिलने वाले फायदों के बारे में-
तो सबसे बड़ा तो फायदा यही है कि एसयूवी गाड़िया साइज वाइज थोड़ा ऊंची, और चौड़ी होती है, जिससे इनमें अच्छा खांसा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है, यानि आप इन गाड़ियों को कहीं भी ऊंचे नीचे रास्तों पर लेकर जा सकते है, ऐसी जगहों पर आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
वहीं इन गाड़ियों के केविन में अच्छा खांसा स्पेश मिल जाता है, साथ ही गाड़ी ऊंची होने के कारण सिटिंग थोड़ा ऊंची रहती है, जिससे आपको एक बॉस वाली फील जरूर मिलती है, इसके अलावा इन गाड़ियों को आप लम्बी जर्नी में यूज करेंगे तो किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने वाली है।
यानि आप काफी ज्यादा कम्फर्टेविल फील करोगे, इतना ही नहीं ड्राइवर के लिए ड्राइविंग करना बहुत आसान होता है, क्योंकि ड्राइवर की विजिविलिटी काफी अच्छी रहती है।
तो ये कुछ खूबिया है एसयूवी कारो की।
वहीं अगर नुकसान की बात करें-
तो एसयूवी कारों में जो सबसे बड़ा नुकसान है वो है, कि इस सेग्मेंट की गाड़ियों में हैचबेक और सेडान कारों के कम्पेरिजन में माइलेज थोड़ा कम मिलता है, इसके साथ ही कहीं न कहीं पेट्रोल और डीजल की खपत ज्यादा होने के कारण इनसे एनवॉयरमेंट को नुकसान भी ज्यादा है, यानि ये पॉल्युशन ज्यादा फैलाती है, सेडान और हैचबैक के कम्पेरिज में।
तो ये कुछ नुकसान है, एसयूवी कार्स के।
तो दोस्तो ये कुछ हैचबैक, सेडान और एसयूवी कारों से होने वाले फायदे और नुकसान है, जिन्हे मैने पूरी शिद्दत से बताने की कोशिश की है, तो यदि आप नई कार लेना चाहते है, तो इन बातों को ध्यान में रखते हुए, अपनी जरूरत के हिसाब से अपनी नई कार को चुन सकते है, और अपनी लाइफ के मजे ले सकते है।
दोस्तो एक बात और कहूंगा कि आप नई कार लें, या पुरानी बस सेफ्टी का जरूर ध्यान रखे, सीटवेल्ट का यूज करें, गाड़ी लिमिट में ड्राइव करें, जो भी ड्राइविंग के दौरान सावधानियां वरती जानी चाहिए उनका सही से पालन करें, और अपनी जर्नी को आसान बनायें।