Inspirational & Motivational Beautiful Quotes on life in hindi with images

0
1611
best quotes on life in hindi with images

Inspirational Beautiful quotes on life in hindi with images – दोस्तो प्रत्येक व्यक्ति को जिंदगी में कड़े परिश्रम व लगन से काम करते हुए जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारी मेहनत के वाबजूद हमें सफलता नहीं मिलती हैं तो हम निराश होकर उस काम को करने का प्रयास छोड़ कर बैठ जाते हैं. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि दोस्तो मुझे लगता हैं कि जब इंसान थक जाता हैं और निराश होने लगता हैं तो समझो मंजिल बहुत ही नजदीक होती हैं, जो व्यक्ति उस वक्त निराश होकर नहीं बैठते हैं और अपने काम में पूरी ताकत लगाकर आगे बढ़ते रहते हैं उन्हे सफलता जरूर मिलती हैं. इसके अलावा दोस्तो कई बार होता ये हैं कि हमें सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण भी हम सफलता की राह से भटक जाते हैं, उस वक्त हमें किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती हैं जो हमे सफलता के लिए प्रेरित कर हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा ( Truth of life quotes in hindi ) को भर कर हमे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके.

तो आज हम आपके लिए एवं जीवन में सफलता के लिए आगे बढ़ने के लिए एवं आपको प्रेरित करने के लिए प्रेरणात्मक सुविचार beautiful quotes on life in hindi with imagesthought in hindi on life लेकर आये हैं. दोस्तो आप इन golden thoughts of life in hindi को पढ़कर निश्चित रूप से अपने आप को प्रेरित महसूस करेंगे. ये जिंदगी पर हिंदी सुविचार व अनमोल विचार खासतौर पर उन लोगों के लिए चुने गये हैं जो जीवन में जो उनका लक्ष्य उसे कड़ी मेहनत करके बिना नाकारत्मक विचारों के आगे बढ़ना चाहते है और सफलता को हांसिल करना चाहते हैं. में उम्मीद करता हूं कि आपको यह बेस्ट हिंदी कोट्स जरूर पसंद आयेगे.

Read MoreSuvichar in Hindi

Beautiful quotes on life in hindi with images

दोस्तो यहां हमने बहुत ही अच्छे Beautiful quotes on life in hindi with images शेयर किये हैं. आपको यह best inspirational quotes about life in hindi जरूर पसंद आयेंगे. आप इन प्रेरणात्मक सुविचारों के संग्रह को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. उन्हे अच्छा लगेगा.

1.ज़िंदगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड़ो की लोगों के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही आकर टूट जाए।

best quotes on life in hindi with images

2.अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो।

awesome quotes about life in hindi

3.ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया, बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।

thought in hindi on life

4.जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो, दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।

best inspirational quotes about life in hindi

Best quotes on life in hindi with images

मेरे प्रिय पाठको, सुविचार हमारी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी हैं, क्योंकि जब भी हम निराश होते हैं और उस समय हमें किसी प्रेरणात्मक व्यक्ति के Motivational thought पढ़ने के लिए मिल जायें तो हमारे अंदर एक Positive Energy का संचार हो जाता हैं, और हम अपने काम को उत्साहपूर्वक अंजाम देने लगते हैं. तो यहा हम आपके लिए जीवन पर आधारित बहुत ही अच्छे सुविचार मय इमेजेज best quotes on life in hindi with images के लेकर आये हैं. आप इन्हे पढ़ेंगे तो आपको अच्छा लगेगा.

5.कुछ भी असंभव नहीं . जो सोच सकते है, वो कर सकते है, और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया। 

amazing inspirational quotes

6.जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता, वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।

7.जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है ! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से!

8.हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए, जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो, फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।

Thought in hindi on life

दोस्तो यदि आप Inspirational thought in hindi on life की तलाश कर रहे थे तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं, क्योंकि यहां हमने बहुत ही सुन्दर जिंदगी के ऊपर सुविचार शेयर किये हैं. आपको यह जरूर पसंद आयेंगे.

9.जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं, तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

10.सबसे छोटा कार्य सबसे महान इरादे से हमेशा बेहतर होता है

11.ज़िन्दगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही फैसले ज़िन्दगी का रुख बदल देते हैं!

12.हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

Best inspirational quotes about life in hindi

दोस्तो इस सेक्शन में बहुत ही सुन्दर best inspirational quotes about life in hindi शेयर किये हैं. आपको यह प्रेरणात्मक अनमोल विचारों का संग्रह जरूर पसंद आयेगा.

13.जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है, ये जानने वाला भी महान होता है।

14.हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को तुरन्त बदल लेना चाहिए, जब आपकी सोच सकारात्मक होगी तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।

15.जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है

16.उड़ान बड़ी चीज होती है, रोज उड़ो पर शाम को रोज नीचे आ जाओ क्योंकि आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं!!

Golden thoughts of life in hindi

एक प्रेरणा देने वाला व्यक्ति व उसके विचार किसी भी इंसान का जीवन बदल सकता हैं, तो यहां हमने ऐसे ही Golden thoughts of life in hindi शेयर किये हैं. जिन्हे आप पढ़ेंगे तो आपको भी प्रेरणा मिलेगी.

17.परेशानी में कोई सलाह मांगे, तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना, क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!

18.अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है

19.एक चीज़ मैंने देखी है जब आप प्यार करते है दर्द की सीमा तक तो वो दर्द नहीं रहता बस प्यार बढ़ता जाता है | — Mother Teresa

20.जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे, तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो, बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो।

Golden words in hindi for life

यहां हमारे द्वारा Golden words in hindi for life शेयर किये गये हैं, आपको जरूर पसंद आयेंगे. आप अपने मित्रों व परिवारीजनों के साथ सुबह या किसी भी वक्ति इन्हे शेयर कर सकते हैं.

21.जीवन में कभी भी अपने रहस्य किसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये, क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है।

22.अच्छी किताबे, और अच्छे लोग तुरंत समाज में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है। 

23.जो इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की, तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।

24.ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे, ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

Truth of life quotes in hindi

इस जगह Truth of life quotes in hindi का बहुत ही सुन्दर कलैक्शन शेयर किया गया हैं. आपको यह प्रेरणात्मक सत्य सुविचार जिंदगी पर जरूर पसंद आयेंगे.

25.जिन्दगी वह नही है, जो आपको मिलती है जिन्दगी वह है, जो आप बनाते हो ।

26.किसी माथे को चूमना उसकी रूह को चूमना जैसा है।

27.कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के दर से अपने फैसले बदल लेते है।

28.सब्र इंसान के पास एक ऐसी चीज़ है, जिसके जरिये वो कुछ भी हासिल कर सकता है।

life quotes in hindi for whatsapp

दोस्तो आज के दौर में किसी भी व्यक्ति से अपने मन की बात कहने के लिए Whatsapp का बहुत चलन हैं. तो आप हमारे life quotes in hindi for whatsapp को दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.

29.खुशियां जीवन में पहले से तैयार नही बैठी होती हैं, वो तो आपके कर्मो के ऊपर निर्भर होती है।

30.बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुच सकते है।

31.कुछ भी असंभव नहीं जो सोच सकते है वो कर सकते है| और वो भी सोच सकते है जो आज तक नहीं किया।

32.यदि अपने जीवन में आप सच्चे हैं, तो आप कुछ याद मत रखिये।

Hindi quotes on life with images

इस सेक्शन में hindi quotes on life with images किये गये हैं. आप इन्हे पढ़ेंगे तो मुझे उम्मीद है कि आपका मन अच्छा हो जायेगा. और आप जिंदगी में खुशी-खुशी आंगे बढ़ेंगे.

33.जब जीवन में कोई भी काम आप खुद करने लगोगे, तब वो काम आपका अच्छा होने लगेगा।

34.ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब, वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया ।

35.जरुरी नहीं कि जिन्दगी में हमेशा दूसरा मौका मिले, पहले मौके को हाथ से ना जाने दे ।

36.किसी व्यक्ति के लिए स्वयं पर विजय पाना सभी जीतों में सबसे पहली और महान है.

Meaningful quotes in hindi about life

इस जगह हमारे द्वारा meaningful quotes in hindi about life को शेयर किया गया हैं. आप इन मीनिंगफुल सुविचारों को अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

37.अपनी चाहत की चीज़ों को पाने की कोशिश के साथ साथ , जो चीजें आपके पास हैं उन्ही से खुश रहना सीखें !

38.चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं, रास्ते कठिन से आसान हो जाते है, चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो, चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं।

39.जिन्दगी को भरपूर जीने के लिए सबसे जरुरी है खुशी, यही सबसे ज्यादा मायने रखती है।

40.नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती, आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है।

न्हे भी पढ़ें-

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा शेयर किये गये जिंदगी पर प्रेरमात्मक सुविचार best inspirational quotes about life in hindi व golden words in hindi for life जरूर पसंद आये होंगे. आपको हमारे यह सुविचार पढ़कर जरूर प्रेरणा मिली होगी, मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन में आप जरूर अपनी मंजिल को कड़ी मेहनत से हांसिल करेंगे.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here