बसंत पंचमी विशेस- Basant Panchami 2023 Wishes, Quotes, Song, SMS, Greetings, Shayari in Hindi

0
2068
makar sankranti ki subhkamnaye

Basant Panchami 2023 Wishes, Quotes, Song, SMS, Greetings, Shayari in Hindi – प्रत्येक वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी कहा जाता है। यह हिन्दु धर्म को मानने वाले लोगों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन एक दूसरे को लोग बसंद पंचमी की शुभकामनाएं Basant Panchami Wishes भी देते है। आप यहां बसंत पंचमी की पूजा विधि भी पढ़ सकते हैं। 

Basant Panchami Wishes in Hindi – बसंत पंचमी विशेस

आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मशुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के.
basant panchami shayari in hindi

सरसों के पीले-पीले फूल खिले
बरसे रंग पीला आस्मां से
सबके जीवन में महके सुगंध
आपको बधाई बसंत पंचम.

basant panchami shayari

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल.

बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

basant panchami

उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.

basant panchmi festival

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार,
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार,
शरद की फुहार, किरणें सूरज की,
हो शुभकामना आपको बसंत की.

वसंत पंचमी विशेस हिंदी में

basant panchmi wishes in hindi

माँ सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.

bsant panchami status in hindi

तुम इस कदर मुझमे समा गए हो,
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये,
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम,
पर दिल में धडकन बन रहते हरदम.

Basant Panchami Quotes in Hindi

makar sankranti ki subhkamnaye

जाने को न कहना जैसे बसंत चली जाये,
रगों में लहू बनकर बहने लगे तुम,
रात भी अब लगेगी काटने जानम,
घड़ी भर को अब ठहर भी जाओ.

saraswati puja basant

माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल.

Basant Panchami SMS in Hindi – बसंत पंचमी मैसेज

saraswati puja

सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

basant-panchmi-wishes

वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।

Happy Basant Panchami Images – बसंत पंचमी इमेज

basant panchami 2018

जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।
*****

बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी

बसंत पंचमी शायरी हिंदी में- Basant Panchami shayari in Hindi

पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।

****

उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के

****

लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी

आप इन Basant Panchami Wishes in Hindi को अपने दोस्तों को Facebook, Twitter & Whatsapp के माध्यम से भेजकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते है.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here