Basant Panchami 2023 Wishes, Quotes, Song, SMS, Greetings, Shayari in Hindi – प्रत्येक वर्ष माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी कहा जाता है। यह हिन्दु धर्म को मानने वाले लोगों का एक महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन एक दूसरे को लोग बसंद पंचमी की शुभकामनाएं Basant Panchami Wishes भी देते है। आप यहां बसंत पंचमी की पूजा विधि भी पढ़ सकते हैं।
Basant Panchami Wishes in Hindi – बसंत पंचमी विशेस
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मशुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के.
सरसों के पीले-पीले फूल खिले
बरसे रंग पीला आस्मां से
सबके जीवन में महके सुगंध
आपको बधाई बसंत पंचम.
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल.
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
उड़े पतंग आस्मां में सबकी निराली
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार,
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार,
शरद की फुहार, किरणें सूरज की,
हो शुभकामना आपको बसंत की.
वसंत पंचमी विशेस हिंदी में
माँ सरस्वती का वरदान हो आपको,
हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
तुम इस कदर मुझमे समा गए हो,
जैसे बसंत की रुत में रंग समाये,
कहने को तो हो दूर मुझसे ऐ सनम,
पर दिल में धडकन बन रहते हरदम.
Basant Panchami Quotes in Hindi
जाने को न कहना जैसे बसंत चली जाये,
रगों में लहू बनकर बहने लगे तुम,
रात भी अब लगेगी काटने जानम,
घड़ी भर को अब ठहर भी जाओ.
माँ सरस्वती का बसंत है त्योंहार
आपके जीवन में आये सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाये सफल.
Basant Panchami SMS in Hindi – बसंत पंचमी मैसेज
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार
जीवन में खुशी लाएगा अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां आर्शीवाद आपको हर दिन, हर वार
हो मुबारक बसंत पंचमी का त्यौहार
बंसत पंचमी की शुभकामनाएं।
Happy Basant Panchami Images – बसंत पंचमी इमेज
जीवन का यह बसंत
खुशियां दें अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दें जीवन में रंग।
*****
बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन।
लेकर मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी
बसंत पंचमी शायरी हिंदी में- Basant Panchami shayari in Hindi
पीले पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग।
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
****
उमंग दिल में और आँखों में है प्यार
खुशियाँ लेकर आया बसंत का त्योंहार
शरद की फुहार, किरणें सूरज की
हो शुभकामना आपको बसंत की
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के
****
लेके मौसम की बहार
आया बसंत ऋतू का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये
दिल में भर के उमंग और प्यार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी
आप इन Basant Panchami Wishes in Hindi को अपने दोस्तों को Facebook, Twitter & Whatsapp के माध्यम से भेजकर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते है.