Apurva Movie 2023 Cast: बेहतरीन कास्टिंग और खौफनाक कहानी आपके होश उड़ा देगी !

0
153
Apurva Movie 2023 Cast
Apurva Movie 2023 Cast

अपूर्वा मूवी कास्टिंग (Apurva Movie 2023 Cast ) के बारे में यहां हम बात करेंगे। अभिषेक बनर्जी, जिन्हे हमने पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी के किरदार में देखा था वह फिर से एक बार चर्चा का केन्द्र बन चुके है। एक्टर अभिषेक बनर्जी और एक्ट्रेस तारा सुतारिया की एक मूवी OTT पर रिलीज़ होने जा रही है। इस मूवी में आपको बहुत ही फेमस कलाकार देखने को मिलेंगे जिसमें जाने माने बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव को तो आप सभी बहुत ही अच्छे से जानते ही होंगे।

इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड की रेगुलर फिल्मों से काफी अलग है। इसमें आपको वेहतरीन लेखन और संवाद देखने को मिलेगा। लेखक ने अपनी लेखनी से इस फिल्म में की कहानी में एक अलग ही करिश्माई सिनेमेटिक एलिमेंट्स एड किये है। जहां तक डायरेक्टर की बात करें तो उन्होंने भी इस फिल्म में काफी हद तक अपने निर्देशन के साथ न्याय किया है। वहीं कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव अपनी अन्य मूवीज की तरह इस ott Screen पर भी अपनी एक्टिंग का तड़का लगाने के लिए तैयार है।

Apurva Movie 2023 Cast

एक्शन थ्रीलर फिल्म अपूर्वा की कास्टिंग (Apurva Movie 2023 Cast ) को काफी रिसर्च और सोच समझकर किया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आपको इस बात का जरूर एसहास होगा कि कास्टिंग डायरेक्टर ने इस फिल्म के किरदारों के साथ न्याय किया है। निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित और स्टार स्टूडियो व मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित, “अपूर्वा” में तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी वहीं अभिषेक और कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव अपनी लाइन से हटके निगेटिव कैरेक्टर में नजर आयेंगे। तो आपने राजपाल यादव के बारे में जो सोच बना रखी है, हो सकता है इस फिल्म से आपकी वह सोच बदल जाये। क्योंकि इस फिल्म में वह एक अलग ही अंदाज में नजर आयेंगे।

मुख्य बिन्दु इस फिल्म की स्टोरी है

Apurva Movie 2023 की स्टोरी में आपको वह सभी एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे जो कि किसी फिल्म को दर्शको के दिल में जगह बनाने के लिए प्रमुख होते है। लेखक की लेखनी एक ऐसा हथियार होता है, जिसे लेखक लोगों के समझ प्रस्तुत करता है, और यदि वह उनके दिलों में जगह बनाने में और एक सकारात्मक प्रभाव डालने में कामयाब होती है तो समझो वह हिट है। तो समझो निखिल नागेश भट्ट ( Nikhil Nagesh Bhat) के द्वारा काफी हद तक यही प्रयास किया है।

फिल्म का निर्देशन

Apurva Movie 2023 Cast

जैसा की हम ऊपर ही बता चुके है कि इस फिल्म को स्वंय निखिल नागेश भट्ट के द्वारा ही निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही अपूर्वा मूवी की कास्टिंग ( Apurva Movie 2023 Cast)  में भी इनका बहुत बड़ा हाथ है।

Apurva Movie 2023 Cast Overview

Lead Roles:

  • Tara Sutaria
  • Dhairya Karwa

Negative Roles:

  • Abhishek Banarjee
  • Rajpal Yadav
  • Writer and Director: Nikhil Nagesh Bhat
  • Producer: Murad Khetani
  • Music Director: Vishal Mishra
  • Art Director: Krisha Godani
  • Costume Designer: Anisha Jain
  • Music Company: Zee Music Company
  • Release Date: November 15, 2023
  • Platform: Disney+ Hotstar
  • Telegram Channel Link: Click Here
Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here