आज के दौर में में व्यक्ति डिजिटल माध्यम से पैसा निवेश करके भी लाभ कमा कमा सकता है, जिसके लिए शेयर मार्केट एक अच्छा प्लेटफार्म है ! शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना जरूरी है ! शेयर मार्केट का अनुभव ना होने पर आपके लिए निवेश करना इसमें सुरक्षित नहीं होगा ! मार्केट एक ऐसी जगह है जहां जहां व्यक्ति छोटी धनराशि निवेश करके लाभ कमा सकता है ! शेयर मार्केट में मूलतः शेयर बेचे और खरीदे जाते हैं ! तो आइए इस लेख से हम शेयर मार्केट क्या होता है के बारे मेंं संपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे !
शेयर मार्केट क्या है ? (What is Share Market in hindi)
शेयर मार्केट ( Share market) मूलत: दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें प्रथम शब्द शेयर का मतलब हिस्सेदारी तथा द्वितीय शब्द मार्केट के मतलब बाजार अर्थात संक्षेप में शेयर मार्केट का अर्थ है बाजार में हिस्सेदारी होना ! शेयर मार्केट में आप किसी कंपनी के शेयर खरीद कर आप उस कंपनी के मालिकाना हक में हिस्सेदार बन सकते हो ! यदि कंपनी भविष्य में में लाभ अर्जित करती है , आपको प्रति शेयर के हिसाब से मुनाफा होगा और यदि कंपनी घाटे में जाती है तो आपको प्रति शेयर के हिसाब से नुकसान होगा या फिर आपका पूरा पैसा पैसा भी डूब सकता है ! शेयर मार्केट में या स्टॉक मार्केट में बहुत सी कंपनियों के शेयर खरीदे एवं बेचे जाते हैं जिसमें व्यक्ति धनराशि निवेश करके कभी लाभ कमाता है तो कभी नुकसान भी उठाता है ! शेयर मार्केट में व्यक्ति को तभी निवेश करना चाहिए जब शेयर मार्केट के बारे में उसको अच्छा अनुभव हो ! अन्यथा निवेशक को काफी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है !
शेयर मार्केट में कोई कंपनी अपने हिस्सेदारी कितने प्रकार से बेच सकती है ?
शेयर मार्केट में कंपनियां अपनी हिस्सेदारी को चार प्रकार से बेच सकती हैं जिसे कोई भी खरीद सकता है !
1. शेयर (SHARE)
2. डेरिवेटिव (Darivative )
3.बॉन्ड ( Bond)
4. म्यूच्यूअल फंड (MUtual fund)
शेयर क्या है ? (Whate is share)
शेयर एक प्रकार से कंपनी में हिस्सेदारी को दर्शाने वाली एक सबसे छोटी इकाई होती है, जो एक फाइनेंसियल परिसंपत्ति के रूप में होती है ! निवेशक को फायदा या नुकसान का आकलन शेयर द्वारा ही निर्धारित किया जाता है ! जब आप शेयर को खरीदते हो तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हो ! कंपनी को जब लाभ होता है तो व्यक्ति द्वारा गाए खरीदे गए शेयरों के हिसाब से मुनाफा प्राप्त होता है !
संजता क्या होते हैं ! (what is darivatives )
डेरिवेटिव ऐसे साधन हैं जो आज व्यक्ति को व्यक्ति द्वारा तय की गई कीमत पर व्यापार करने की अनुमति प्रदान करते हैं ! अगर आसान भाषा में समझे तो व्यक्ति द्वारा एक समझौता किया जाता है जहां पर वह एक निश्चित मूल पर शेयर या अन्य कोई उपकरण खरीदने एवं बेचने का विकल्प चुनता है !
बांड क्या होते हैं ? (What is bonds.)
जब कोई कंपनी नया एवं बड़ा प्रोजेक्ट लॉन्च करती है तो कंपनी को लॉन्च करने के लिए एक बड़ी धनराशि की आवश्यकता होती है ! इस धनराशि को इकट्ठा करने के लिए कंपनी के पास दो विकल्प होते हैं , प्रथम विकल्प में व्यक्ति बैंक से लोन ले सकता है और दूसरे विकल्प में व्यक्ति कंपनी का शेयर मार्केट में जारी करके धन की उगाही कर सकता है ! अधिकतर कंपनियां दूसरे विकल्प को ही चुनती हैं !कंपनी इसमें अपने बॉन्ड जारी कर देती हैं जिसका अर्थ हुआ कंपनी बैंक से लोन ना लेकर आम आदमी (निवेशक )से लोन लेती है ! इसमें कंपनी निवेशकों से एक निश्चित धनराशि लेकर एक रसीद निर्गम करती है और साथ ही कुछ वर्षों के लिए एक निश्चित ब्याज दर के साथ निवेशक को धनराशि वापस अदा कर देती है ! इस प्रक्रिया में प्राप्त रसीद को ही बॉन्ड कहते हैं !
उदाहरण के लिए , माना एक कंपनी 100000 का बकाया लेती है तो एक रसीद जारी की जाती है, जिस पर यह मेंशन होता है कि निवेशक का ₹100000 कंपनी पर बकाया है जिसे वह 7% प्रतिवर्ष ब्याज की दर से 6 वर्षों में अदा करेंगे !
म्यूच्यूअल फंड क्या होते हैं ?(What is mutual funds )
व्यक्ति को शेयर मार्केट में शेयर खरीदने एवं बेचने का अनुभव नहीं है तो वह इस काम को ऐसे व्यक्ति या बैंक सलाहकार को देते हैं जो उस काम में निपुण होते हैं इसका उन्हें अच्छा एवं गहरा अनुभव होता है ! जो निवेशक के लिए शेयर खरीदने एवं बेचने का कार्य करते हैं ! इस कार्य के लिए वे निवेशक से कुछ हिस्सेदारी अपने पास रख लेते हैं ! म्यूच्यूअल फंड व्यक्ति को शेयर बाजार में indirect way में निवेश करने की सुविधा प्रदान करते हैं !
पब्लिक प्रोविडेंट फंड(लोक भविष्य निधि) 2022
शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें ?(How invest money in share market )
शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए सर्वप्रथम आपके पास एक डिमैट अकाउंट का होना आवश्यक है ! बिना डिमैट अकाउंट के आप शेयर मार्केट में पैसा direct निवेश नहीं कर सकते हो ! इसके लिए सर्वप्रथम आपको एक डिमैट अकाउंट ओपन करना होगा डीमेट अकाउंट ओपन करने के 2 तरीके हैं ! प्रथम जिसमें व्यक्ति demat अकाउंट को ब्रोकर के माध्यम से खुलवा सकता है ! ब्रोकर (दलाल) के माध्यम से खुलवाने का फायदा यह होता है कि वह आपको समय-समय पर अच्छा शेयर खरीदने के लिए suggest करता है तथा इसके लिए ब्रोकर आपसे एक निश्चित धनराशि वसूल करता है ! दूसरा , इसमें व्यक्ति बैंक के माध्यम से भी demat अकाउंट खुलवा सकता है !
Demat account क्या है ? एवं खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट !
Demat का पूरा नाम Dematerialize होता है इसका मतलब शेयर आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया ही Demateralization कहलाता है ! Demat acount भी Bank saving a/c की तरह होता है ! फर्क इतना होता है कि व्यक्ति अपने पैसेबैंक सेविंग अकाउंट में रखता है परंतु Demat अकाउंट में शेयर के लिए पैसे रखे जाते हैं ! जब निवेशक को मुनाफा होता है तो वह मुनाफा आपके demat अकाउंट में ही रहता है ना कि बैंक सेविंग अकाउंट में जाता है परंतु आप बाद में मुनाफे को डीमेट अकाउंट से बैंक सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो क्योंकि आपका सेविंग बैंक अकाउंट आपके डिमैट अकाउंट से लिंक रहता है ! Demat acoount open कराने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं !
- पासबुक की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड ( फ्रंट व बैक )
- पान कार्ड
- 6 माह की बैंक लेनदेन स्टेटमेंट
- कैंसिल चेक तथा ईमेल आईडी
भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं ?
भारत में मुख्यता दो ही stock exchange हैं !
1.Bombay stock exchange (BSE)
2. National stock exchange (NSE)
Bse or NSE मैं मैं ही ब्रोकर द्वारा शेयर बेचे और खरीदे जाते हैं ! यह ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं ! निवेशक ब्रोकर के जरिए ही स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकता है ! निवेशक चाहे कर भी direct way में स्टॉक मार्केट में ना तो शेयर खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है !
किसी कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट List) कराने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
किसी भी कंपनी को सर्वप्रथम स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई /एनएसई ) में list करवाना अनिवार्य है , जिसके लिए एक बड़ी धनराशि कम से कम ₹1000000 की आवश्यकता होगी ! इसके लिए सबसे पहले आपको SEBI (Security and exchange board of India) के पास जाना होगा एवं आपको कंपनी से संबंधित सारी डिटेल SEBI को उपलब्ध करानी होगी ! SEBI कंपनी को VERIFY करके लिस्ट करवाने की अनुमति देती है जिसके उपरांत आप कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करवा सकते हो !
आईपीओ क्या होता है ! (WHAT IS IPO ?)
पहली बार कोई नई कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होती है तो उसे एक बड़ी धनराशि की आवश्यकता पड़ती है ! जब कंपनी 1000000 रुपए इकट्ठा करने के लिए अपने शेयर बेचती है ! धनराशि को इकट्ठा करने के लिए कंपनी ₹50 प्रति शेयर के हिसाब से 20000 शेयर जारी करती है ! शेयर जारी करने की प्रक्रिया को ही IPO (Initial public offering ) कहते हैं ! कंपनी के द्वारा शेयर जारी करने के उपरांत धीरे-धीरे सभी शेयर बिक जाते हैं ! और इस प्रकार कंपनी के पास ₹1000000 की धनराशि इकट्ठा हो जाती है !
शेयर का बाजार भाव कम या ज्यादा कब होता है ?
शेयर मार्केट में किसी शेयर के मूल्य का निर्धारण शेयर की मांग एवं पूर्ति के आधार पर होता है ! किसी शेयर का भाव उस शेयर की मांग और पूर्ति के आधार पर घटता एवं बढ़ता रहता है ! जब किसी कंपनी के शेयरों की मांग ज्यादा एवं पूर्ति कम होती है तो शेयर का भाव बढ़ जाता है ! इसी प्रकार जब पूर्ति ज्यादा तथा मांग कम हो जाती है तो शेयर का भाव गिर जाता है ! जैसे ही कंपनी को फायदा होता है तो निवेशक उस कंपनी के शेयर खरीदने लगते हैं, जिससे कंपनी के शेयरों का भाव high होता चला जाता है ! लेकिन जब कंपनी घाटे में जाने लगती है तो निवेशक जल्दी-जल्दी शेयरों की बिक्री करने लगते हैं जिसके कारण शेयर भाव तेजी से नीचे गिरने लगता है , इसी नुकसान से बचने के लिए निवेशक जल्दी से बेच देते हैं, ताकि ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े !
अब माता-पिता को बेटियों के भविष्य की चिंता नहीं करनी होगी ( सुकन्या समृद्धि योजना)
किसी कंपनी के शेयर खरीदने एवं उसके बाद बेचने के लिए क्या जरूरी है ?
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने एवं उसके बाद बेचने के लिए आपको तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी !
- सर्वप्रथम प्रथम आपके पास किसी भी बैंक का एक सेविंग बैंक अकाउंट होना जरूरी है, जिसके द्वारा Demat अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे !
- इसके बाद आपके पास demat अकाउंट होना आवश्यक है, जिसके द्वारा किसी कंपनी के शेयर खरीदे एवं बेचे जाएंगे ! इसी अकाउंट के द्वारा हम किसी कंपनी के शेयर खरीद कर उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं परंतु शेयर खरीदने के लिए डिमैट अकाउंट जैसे प्लेटफार्म का होना अति आवश्यक है, जिसके द्वारा आप बता सकते हो कि मेरा पैसा किस कंपनी में लगा है ! आपके द्वारा खरीदा गया शेयर आपके Demat अकाउंट में स्टोर रहता है !
- ट्रेडिंग अकाउंट (trading a/c) –भारत में stock exchange (Bse/NSE) जैसी कंपनियां जैसी कंपनियांdirect way में शेयर को ना तो खरीदती है और बेचती हैं ! इसके लिए कुछ कंपनियांंं हैं जैसे Angle broking , IIFL आदिि ! इन कंपनियों के द्वारा ट्रेडिंग करने केेेेे लिए आपको एक Trading account खोलना पड़ेगा ! Trading a/c केेेे द्वारा buy और sellकिया जाता है !
- शेयर खरीदने के लिए सब प्रथम निवेशक को Demat account में सेविंग बैंक खाते से कुछ पैसा add करना होता है जो डीमेट अकाउंट द्वारा शेयर खरीदने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ! शेयर खरीदने के बाद demat अकाउंट में शेयर स्टोर हो जाता है और डिमैट अकाउंट से पैसा कंपनी को चला जाता है ! जब शेयर को बेचते हैं , तो शेयर कंपनी के पास चले जाते हैं तथा पैसा आपके demat अकाउंट में आ जाता है !
शेयर मार्केट में पैसे किन तरीकों से कमाए जा सकते हैं ?
शेयर मार्केट में पैसे निम्न तरीकों से कमाए जा सकते हैं ?
1. जब शेयर का भाव बढ़ने लगता है तो निवेशक शेयर को बेचकर लाभ कमाने लगते हैं यह तरीका सबसे ज्यादा इन मामलों में प्रचलित है जैसे
- इंट्राडे ट्रेडिंग (Intra day trading )
- स्विंग ट्रेडिंग (Swing trading)
- शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग( short term trading)
- लोंग टर्म ट्रेडिंग (long term trading)
2.कभी-कभी कंपनी लाभ में होती है तो कंपनी शेयर होल्डर्स को लाभांश अर्थात अपने लाभ का कुछ हिस्सा प्रदान करती है, इसके अतिरिक्त कंपनी शेयर के बदले कुछ बोनस भी देती है !
3.शेयर मार्केट में अन्य सेगमेंट में ट्रेडिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं जैसे फ्यूचर मार्केट ट्रेडिंग, ऑप्शन मार्केट ट्रेडिंग !
4.इंट्राडे में आप शॉर्ट सेलिंग के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं !
शेयर मार्केट कैसे सीखें ? (How gain knowledge of share market)
यदि आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए हैं और निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ जानकारियां हासिल करना अति आवश्यक है जैसे शेयर मार्केट कैसे काम करता है ! सेंसेक्स क्या होता है ? निफ़्टी 50 का क्या अर्थ है ?आईपीओ (IPO) क्या होता है ? Demat अकाउंट कैसे खोलते हैं ? स्टॉक ट्रेडिंग क्या होती है ?
इन सब के बारे में जानकारी होना आपको बहुत जरूरी है उपरोक्त जानकारी करने के लिए आपको एक कोर्स की तरह सीखना होगा जैसे हम जब पढ़ाई के दौरान कोई कोर्स करते थे ! शेयर मार्केट में आप एक सफल इन्वेस्टर बनना चाहते हो तो इस सब की जानकारी एक कोर्स के माध्यम से भी ले सकते हो ! जब तक आप को शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी का ज्ञान नहीं होगा ! आप शेयर मार्केट में आगे नहीं बढ़ सकते हो ?
शेयर मार्केट अचानक क्यों नीचे ( down) गिर जाता है ?
शेयर मार्केट का अचानक से नीचे गिरना के भी कई कारण होते हैं , कुछ कारण हमारे द्वारा सुझाए जा रहे हैं !
जैसे कि 2 देशों के बीच कोई बड़ी जंग छिड़ जाना ! लोगों के बीच यह अंदेशा पैदा हो जाता है कि युद्ध के दौरान इन्वेस्टर भविष्य में आएंगे कि नहीं ! जिस कारण से वह अपना शेयर मार्केट से पैसा विड्रोल कर लेते हैं ! इसका ताजा उदाहरण जैसे रूस और यूक्रेन के दौरान शेयर मार्केट में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई थी !
जब कोई महामारी आती है तो उस दौरान भी शेयर मार्केट पर बहुत बुरा असर दिखाई देता है ! जैसे 2021 में कोरोना (COVID 19) जैसी महामारी के कारण एक बहुत बड़ा संकट पैदा हो गया था ! लोगों का रोजगार छिन गया था और लोग बेघर हो गए थे ! इस कारण से भी बाजार में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला था !
ध्यान दें – मेरा हमेशा से उद्देश्य यही रहता है कि viewers को अधिक से अधिक सटीक एवं सही जानकारी उपलब्ध कराता रहूं ! इसके बावजूद अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सवाल है , तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो !