हैप्पी टीचर्स डे कोट्स व शायरी इन हिंदी – Happy Teachers’ Day wishes, Quotes, Massages in HIndi

0
881

Happy Teachers’ Day wishes, Quotes, Massages in HIndi: पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 05 सितंबर को हर भर्ष सम्पूर्ण देश में Teachers’ Day के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के लिए खास प्रोग्राम रखते हैं। इसके अलावा स्टूडेट्स टीचर्स को कई तरह के गिफ्ट आदि भी भेंट करते हैं। इसके साथ ही टीचर्स डे के मौके पर विशेस, क्वेट्स, शायरी, ग्रीटिंग्स भेजकर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते है।

हैप्पी टीचर्स डे कोट्स व शायरी इन हिंदी

Happy Teachers' Day in Hindi

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।।

Teachers Day Message in Hindi

जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे।।

हैप्पी टीचर्स डे

रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।।

टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी

Teachers Day Message in Hindi

गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।।

“गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
हैप्पी टीचर्स डे।”

टीचर्स डे शायरी

गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल।
हैप्पी टीचर्स डे।

“आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।।”

Happy Teachers’ Day in Hindi

Teachers Day Quotes in Hindi

हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
हैप्पी शिक्षक दिवस।।

Teachers Day Greetings in Hindi

क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।

Teachers Day wishes in hindi

Teachers Day Greetings in Hindi

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है

“जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।”

Teachers Day Wishes Hindi

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

“माता पिता आपको जीवन देते हैं
लेकिन अच्छा जीवन कैसे जीना है
यह एक शिक्षक ही बताता है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।।”

शिक्षक विचार

बुद्धिमान को बुद्धि देती
और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं
मेरा देश महान।।
हैप्पी टीचर्स डे।।

टीचर्स डे कोट्स – Teachers Day Quotes in Hindi

एक अच्छा शिक्षक एक दृढ़ निश्चयी व्यक्ति होता है।
गिल्बर्ट हाइट

हर घर एक यूनिवर्सिटी है और पैरंट्स शिक्षक हैं। – महात्मा गांधी

भविष्य को संवारता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद करते हैं तो मेरे लिए यह सबसे बड़ा सम्मान होगा। -डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम

अच्छे शिक्षक वे होते हैं जो हमें खुद के बारे में सोचना सिखाते हैं। -एस.राधाकृष्णन

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है। मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है। -अल्बर्ट आइंस्टीन

शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है। -हेलेन केलर
 
“ज्ञान वो सबसे शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है।” -नेल्सन मंडेला

जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है।” -अल्बर्ट आइंस्टीन

जीवन ऐसे जियो कि आप कल मर जायेंगे, ज्ञान ऐसे प्राप्त करो कि आप अमर हैं।” -मोहनदास करमचंद गांधी

टीचर्स डे विशेस जो कि ऊपर दी गयी हैं, आपको अच्छी लगी होंगी। इन टीचर्स डे कोट्स को आप शिक्षक दिवस पर एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर शुभकामनाएं जरूर दें।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here