सुकन्या समृद्धि योजना । Sukanya samriddhi yojna (SSY) 2022
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए भविष्य में उनकी उच्च शिक्षा एव उनकी शादी में सहायक कैसे हो सकती है ?
प्रत्येक माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य के लिए बहुत चिंतित रहते हैं ! जिसके लिए सरकार हैं विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं का संचालन करती रहती हैं , जिसने आम आदमी को इन योजनाओं से आय में टैक्स की छूट मिलती है तथा ऐसी योजनाओं पर उचित दर से ब्याज भी उपलब्ध कराया जाता है!
ऐसी योजनाओं से आम इंसान को फायदा होता है जिसे लागू करने पर व्यक्ति प्रोत्साहित होता है और व्यक्ति अपनी बेटियों का भविष्य को उज्जवल कर सके अथवा सुरक्षित कर सके !
ऐसी ही योजनाओं में सरकार ने एक योजना प्रारंभ की है जिसकी जानकारी हम इस लेख में दे रहे हैं इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना है !
इस योजना में अभिभावक थोड़ी-थोड़ी धनराशि जमा करके भविष्य में बेटी की शिक्षा एवं उसकी शादी के लिए एक बड़ी धनराशि उपलब्ध कर सकता है!
इस लेख के माध्यम से आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी देंगे! इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण दस्तावेज ,आपकी पात्रता एवं आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी विवरण स्वरूप प्रस्तुत की जा रही है जिसे आप पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं !
सुकन्या समृद्धि योजना संक्षिप्त में योजना का नाम. — सुकन्या समृद्धि योजना किस ने लांच किया — केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी — परिवार की अधिकतम दो बेटियां उद्देश्य. — बेटियों के भविष्य को संवारने हेतु आरंभ वर्ष — 4 दिसंबर 2014 |
सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ एवं पात्रता
यह योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है ! इस योजना का आरंभ 4 दिसंबर 2014 को सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से किया गया था ! इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु 1 माह से लेकर 10 साल के बीच होनी चाहिए !
इस योजना के अंतर्गत निवेश की जाने वाली धनराशि न्यूनतम ₹ 250 तथा अधिकतम ₹ 150000 तक वार्षिक रूप में जमा की जा सकती है ! इस योजना में जमा धनराशि पर मिलने वाला ब्याज की दरों को सरकार समय-समय पर परिवर्तित (कम या ज्यादा) करती रहती है !
वर्तमान समय में इस खाते पर मिलने वाली ब्याज की दर 7.6 प्रतिशत वार्षिक है ! इस खाते में निवेश की गई धनराशि का उपयोग बेटी की उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए किया जा सकता है !
इस योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट भी प्रदान किया जाता है ! इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत लांच किया गया है ! इस योजना में अब तक सबसे अधिक ब्याज दर 9.2% रही है जो कि 2015 की प्रथम तिमाही में प्राप्त हुआ था!
सुकन्या समृद्धि योजना में एक परिवार की कितनी बालिकाओं को लाभ मिल सकता है ?
सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम दो बेटियों का ही खाता खुलवाया जा सकता है तथा जिसका भविष्य में लाभ प्राप्त किया जा सकता है! किसी किसी भी परिवार में 2 से अधिक बेटियां हैं तो उन्हें केवल दो ही बेटियों का लाभ मिल सकेगा परंतु कभी-कभी जुड़वां बेटियां होने कारण लाभार्थी तीनों बेटियों का इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकेगा क्योंकि जुड़वा बेटियों की गिनती एक ही मानी जाती है या गिनी जाती है इस योजना में निवेश केवल बेटियों की उच्च शिक्षा एवं शादी के उद्देश्य ही किया जा जाता है !
इस योजना में कहां-कहां खाता खुलवाया जा सकता है एवं कितनी धनराशि की निकासी कर सकते हैं !
इस योजना में खाता अपने नजदीकी डाकघर या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोल सकते हैं ! सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन अभिभावक बेटी की आयु 21 वर्ष होने या फिर 18 वर्ष के बाद शादी होने तक किया जा सकता है ! बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद 50% की धनराशि की निकासी की जा सकती है ! यह निकासी बेटी की आयु 18 वर्ष की आयु पूरी पूरी होने पर या फिर दसवीं की कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद( जो भी पहले हो) की जा सकती है
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोला गया खाता अब डिफॉल्ट की गिनती में नहीं माना जाएगा !
जैसा की विदित है सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोलें गए खाते में प्रति वर्ष एक निश्चित धनराशि न्यूनतम ₹250 जमा करना अनिवार्य है अगर यह न्यूनतम धनराशि जमा नहीं की गई तो फिर खाता डिफॉल्ट हो जाता था परंतु वर्तमान सरकार ने संशोधन करके अब खाते में अभिभावक वर्ष के दौरान एक निश्चित धनराशि जमा नहीं करता है फिर भी उसका खाता डिफॉल्ट नहीं माना जाएगा और पूर्व की भांति जमा धन राशि पर ब्याज मिलता रहेगा तथा मैच्योरिटी होने पर ब्याज सहित कुल धनराशि लाभार्थी को प्राप्त हो जाएगी !
सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाला इंटरेस्ट रेट कब – कब परिवर्तित होता है और इनकम टैक्स में छूट ?
इस योजना के अंतर्गत किए गए निवेश को अभिभावक बेटी की उच्च शिक्षा एवं उसकी शादी में ही उपयोग कर सकता है ! सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार प्रति तिमाही में ब्याज की दर परिवर्तित करती रहती है या वही की वही रखती है ! यह योजना के अंतर्गत प्रारंभ में इंटरेस्ट रेट दर 9.1 प्रतिशत थी परंतु वर्तमान तिमाही में यह दर 7.6% है इस योजना में इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80c के अंतर्गत 1.5 लाख तक का कर लाभ प्राप्त किया सकता है ! इस योजना की निश्चित अवधि समाप्त हो जाती है तो ब्याज मिलना बंद हो जाता है या फिर बेटी n.r.i. या नॉन सिटीजन बन जाने पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है !
क्या सुकन्या समृद्धि योजना में लोन भी मिल सकता है ?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त नहीं किया जा सकता है जैसे कि अन्य पीपीएफ योजना में लोन लेने की व्यवस्था है परंतु सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी की आयु 18 वर्ष की होने पर ही अभिभावक बेटी की उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए कुल धनराशि का 50% ही निकाल सकते हैं !
अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से या फिर आईपीपीबी (IPPB) एप के माध्यम से भी धनराशि जमा की जा सकती है !
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना में खाता आप या तो डाकघर में या फिर नजदीकी कमर्शियल बैंक की किसी शाखा में जाकर खोल सकते हैं बैंक में खुले खाते में प्रति माह या छमाही या वार्षिक रूप में डिजिटल अकाउंट से ऑनलाइन तरीके से धनराशि जमा कर सकते है !
डाकघर में ही जाकर पैसे जमा ना करने पड़े इसके लिए आईपीपीबी (IPPB) आप का शुभारंभ किया गया है इस एप के द्वारा आप घर बैठे ही अन्य डाकघर की योजना में भी पैसे जमा कर सकते हो ! इस एप से डिजिटल अकाउंट भी खोला जा सकता है जिसके लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए !
इस ऐप के माध्यम से आप अपने खाते की संपूर्ण लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते हो ! इस ऐप में आप अकाउंट को आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के माध्यम से घर बैठे ही खोल सकते हो ! जिसके माध्यम से कभी भी किसी भी योजना में पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है !
क्या सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोला गया खाता कभी भी किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है ?
हां, सुकन्या समृद्धि योजना में ही सुविधा प्रदान की गई है कि आप कभी भी एक डाकघर से दूसरे डाकघर में तथा एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करवा सकते हो , लेकिन इसके लिए आपको ट्रांसफर कराने से पहले कुछ जरूरी काम करने पड़ेंगे जिस का विवरण नीचे दिया गया है–
- प्रारंभ में आपको अपडेटेड पासबुक एवं केवाईसी वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर डाकघर या बैंक जाना पड़ेगा !
- इसके बाद आपके सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुक एवं केवाईसी के सारे कागज डाकघर या बैंक में जमा करने होंगे एवं बैंक या डाकघर को सूचित करना पड़ेगा कि वह अपना खाता किस ब्रांच मैं और कहां ट्रांसफर करवाना चाहता है !
- इसके पश्चात वर्तमान डाकघर या बैंक मैनेजर उस खाते को बंद कर देगा तथा ट्रांसफर रिक्वेस्ट आपको दे देगा तथा जरूरी कागजात आपसे जमा करवाने की मांग करेगा !
- उसके बाद आप ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेकर उस डाकघर या बैंक में जाना होगा जहां अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हो तथा वहां पर वे सभी कागजात जमा करने पड़ेंगे ! पहचान एवं पते के प्रमाण पत्र के लिए केवाईसी दस्तावेज भी जमा करना होगा !
- अब आपको नई अपडेटेड पासबुक प्रदान की जाएगी जिसमें शेष धनराशि प्रदर्शित होगी !
- इसके बाद आप अपने नए अकाउंट से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को संचालन कर सकते हो !
- प्रारंभ में आपको अपडेटेड पासबुक एवं केवाईसी वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर डाकघर या बैंक जाना पड़ेगा !
- इसके बाद आपके सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुक एवं केवाईसी के सारे कागज डाकघर या बैंक में जमा करने होंगे एवं बैंक या डाकघर को सूचित करना पड़ेगा कि वह अपना खाता किस ब्रांच मैं और कहां ट्रांसफर करवाना चाहता है !
- इसके पश्चात वर्तमान डाकघर या बैंक मैनेजर उस खाते को बंद कर देगा तथा ट्रांसफर रिक्वेस्ट आपको दे देगा तथा जरूरी कागजात आपसे जमा करवाने की मांग करेगा !
- उसके बाद आप ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेकर उस डाकघर या बैंक में जाना होगा जहां अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हो तथा वहां पर वे सभी कागजात जमा करने पड़ेंगे ! पहचान एवं पते के प्रमाण पत्र के लिए के वासी दस्तावेज भी जमा करना होगा !
- अब आपको नई अपडेटेड पासबुक प्रदान की जाएगी जिसमें शेष धनराशि प्रदर्शित होगी !
- इसके बाद आप अपने नए अकाउंट से सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को संचालन कर सकते हो !
कब-कब सुकन्या समृद्धि खाता मैच्योरिटी से पहले ही बंद हो जाता है ?
सुकन्या समृद्धि योजना (ssy) में यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो खाता धारक का खाता बंद करवाया जा सकता है परंतु इसके लिए आपको आपको खाताधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है इसके पश्चात ब्याज सहित कुल धनराशि बेटी के अभिभावक को वापस कर दी जाती है !
इसके अलावा इस योजना में खाता खुलवाने के 5 साल बाद तक किसी परिस्थिति वश खाता बंद करवाया जा सकता है लेकिन ब्याज दर इसमें सेविंग बैंक अकाउंट के हिसाब से ही रहेगी !
जानलेवा रोग की स्थिति में समृद्धि खाता बंद करवाया जा सकता है !अभिभावक की मृत्यु जो खाता संचालन करता है , होने पर भी खाता बंद करवाया जाता है !
जब सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुले खाते में न्यूनतम धनराशि जमा न होने पर क्या होगा ?
कभी-कभी लाभार्थी किसी विशेष कारण से सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम धनराशि वर्ष के दौरान जमा नहीं कर पाता है तो लाभार्थी को ₹ 50 सालाना पेनल्टी देनी पड़ती है तथा इसी के साथ न्यूनतम धनराशि का भुगतान करना पड़ता है ! यदि अभिभावक द्वारा पेनल्टी राशि नहीं चुकाई जाती है तो खाते में मिलने वाला ब्याज सेविंग बैंक अकाउंट में मिलने वाले ब्याज दर की तरह होता है , जो कि वर्तमान में 4% है !
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- इस योजना में बेटी की आयु 10 वर्ष से कम होना अनिवार्य है जिसके लिए बर्थ सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है !
- आवेदन पत्र ( फॉर्म) !
- जमाकर्ता (माता पिता या कानूनी रूप से अभिभावक का आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि !
- निवास प्रमाण पत्र !
- चिकित्सा प्रमाण पत्र !
- आना जरूरी डाक्यूमेंट्स !
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के बाद प्राप्त डॉक्यूमेंट
जब लाभार्थी का सुकन्या समृद्धि खाता खुल जाता है तो उसको डाकघर या बैंक से पासबुक प्रदान की जाती है जिस पर कुछ विवरण दिए जाते हैं –
इस पासबुक में खाता संख्या, खाता खोलने का तारीख , बेटी की जन्म तिथि, खाता धारक का नाम व पता तथा जमा की गई राशि प्रदर्शित या अंकित होती है!
इस पासबुक को पैसा जमा कराने एवं प्राप्त ब्याज को अपडेट करवाने के लिए डाकघर या बैंक में जमा करना पड़ता है जो अपडेट होने के बाद वापस मिल जाती है !
खाता बंद करवाने के समय भी पासबुक की आवश्यकता पड़ती है !
सुकन्या समृद्धि खाता में अधिकतम एवं न्यूनतम धनराशि जमा करने के बारे में जानकारी !
- प्रतिवर्ष न्यूनतम ₹250 इस योजना के अंतर्गत निवेश के रूप में जमा करने होंगे !
- अधिकतम प्रतिवर्ष निवेश की राशि 1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है !
- खाता खोलने के लिए अभिभावक को form-1,बेटी का जन्म प्रमाण पत्र तथा अभिभावक का पैन एवं आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य !
- इसमें निवेश करने की अधिकतम अवधि 15 वर्ष एवं मैच्योरिटी की अवधि 21 वर्ष है !