एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है- SSC Ka Full Form Kya Hota Hai

1
629
Ssc Ka Full Form Kya Hota Hai

एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है- SSC Ka Full Form Kya Hota Hai- SSC Full Form in Hindi:

दोस्तों  हिंदी में पूरा नाम SSC का है-  कर्मचारी चयन आयोग।

इंग्लिश एसएससी का full form होता है  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (staff  selection commission)

Ssc Ka Full Form Kya Hota Hai

एसएससी का काम क्या है?

 SSC staff selection commission केंद्र सरकार के संस्थानों (Ministry of Central Government) में  काम करने वाले कर्मचारी का सिलेक्शन करने की एक सरकारी संस्थान है, जिसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कहते हैं।  एसएससी का काम है-रिक्रूटमेंट करना। भारत के केंद्र सरकार कई मंत्रालयों में काम की व्यवस्था को देखने के लिए वहां अधिकारी और कर्मचारियों की आवश्यकता होती है।

एसएससी group B and  group C  लेवल के कर्मचारियों की नियुक्ति करती है। जैसे क्लर्क स्टेनोग्राफर एसआई नान गजटेड ऑफिसर इत्यादि पोस्टों के लिए यहां से रिक्रूटमेंट नोटिस जारी होता है और यह परीक्षा परीक्षा के बाद योग अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें संबंधित विभाग में नियुक्त करने के लिए भेजता है।

SSC ग्रुप सी व बी के कर्मचारियों की नियुक्ति करता है। सेवा के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के ऑफिस में कर्मचारियों की जरूरत होती है तो उन संस्थानों के हेड अपने यहां खाली वैकेंसी को भरने के लिए एसएससी को पत्र लिखते हैं और फिर वहां से एसएससी नोटिफिकेशन निकालकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करता है और चयन करने के बाद योग्य अभ्यर्थी यानी एलिजिबल कैंडिडेट को उस विभाग में काम ( सर्विस) करने के लिए भेजा जाता है। उस विभाग में नियुक्त किया जाता है।

इसे भी पढ़ें- Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi

 एसएससी का हेड ऑफिस कहां है?

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का हेड ऑफिस नई दिल्ली में है।   इसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई। ऑफिशियल वेबसाइट  ssc.nic.in और इनके अध्यक्ष ब्रज राज शर्मा है।

क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज (इलाहाबाद), मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर।

CGL का फुल फॉर्म क्या होता है?

दोस्तों, CGL का फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) है। SSC की एक चयन प्रक्रिया है जो हर साल आयोजित होती है यह भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग मिनिस्ट्री और संगठनों  के विभिन्न पदों पर  कर्मचारियों का रिक्रूटमेंट करती है जिसे संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा भी कहते हैं। यह कॉन्पिटिटिव  एग्जामिनेशन (competitive examination)  हर साल एसएससी द्वारा आयोजित किया जाता है।

SSC GD का फुल फॉर्म  क्या होता है?

SSC GD जीडी का फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी (GD) है। SSC GD पद के लिए भर्ती SSC और गृह मंत्रालय द्वारा  आपसी सहमति विज्ञापन के द्वारा भर्ती निकलती है। दोस्तों इस भर्ती में निम्नलिखित विभाग की  रिक्तियां भरी जाती है-

SSC सीमा सुरक्षा बल (BSF), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), राष्ट्रीयअन्वेषण एजेंसी (NIA), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी)में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)  इन पदों के योग अभ्यर्थियों को ढूंढने के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाती है या परीक्षा हर वर्ष एसएससी जीडी नाम से आयोजित होती है। दोस्तों आप बता दे SSC जूनियर इंजीनियर की भी भर्ती होती है।

सम्बन्धित लेख-

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here