Ram navami wishes in hindi | रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं | ram navami images hd | रामनवमी के अवसर पर अपने मित्रों व सगे सम्बन्धियों को भेजे रामनवमी बंधाई सन्देश मय फोटो के |
इसे भी पढ़ें– नवरात्रि की शुभकामनाएं
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी की बधाई!
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!
इसे भी पढ़ें– नवरात्रि मैसेज भेजे अपने सम्बन्धियों को