Navratri wishes in hindi with images | नवरात्रि शुभकामना सन्देश
1.माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से
बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य ,
शान्ति , यश , निरभीखता , सम्पन्नता ,
प्रदान करें। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
2.जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
3.सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.
4.लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गनेश का नि वास हो,
और मां दुर्गा का आशीर्वाद
से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
5.माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्री
6.देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से नहायें,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।
शुभ नवरात्रि.
7.जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा की अवतार है माँ
शुभ नवरात्रि
8.लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार नन्हें नन्हें क़दमों से माँ
आये आपके द्वार मुबारक हो आपको
नवरात्री का त्यौहार | शुभ नवरात्रि
9.माता जिनको याद करे वोह लोग निराले होते हैं…
माता जिनको नाम पुकारे किस्मत वाले होते हैं…
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…ज
य माता दी…जय माँ अम्बेजय माँ वैष्णो देवी..
पहाडा वाली..ज्योता वाली॥
10.माँ की आराधना का ये पर्व है ,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है ,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है ,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है…
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
11.इस नवरात्री आपके लिए नौ उपहार!
सुख, शांति, समृद्धि, संस्कार, सफलता,
संयम, सरलता, स्वस्थ्य, संकल्प!!
इसे भी पढ़ें– चैत्र नवरात्र 18 से, जाने घट स्थापना पूजा एवं मुहूर्त