Marriage Anniversary Quotes in Hindi – मैरिज एनिवर्सरी क्वेटस इन हिंदी

0
866
Marriage Anniversary Quotes in Hindi

मैरिज एनिवर्सरी या शादी की सालगिरह एक बहुत ही सुन्दर पल होता है। इस दिन लोग अपनी शादी के दिनों को सोचकर ताजा कर लेते हैं. ऐसे में यदि दोस्तों यारों से मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं मिल जायें तो मन और भी ज्यादा आनन्दित हो उठता है।

यहां हम बहुत ही सुन्दर मैरिज एनिवर्सरी क्वेट्स इन हिंदी लेकर आये हैं. आप इन शादी की सालगिरह के शुभकामनां सन्देश को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजकर उन्हे शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं जरूर दें।

इसे भी पढ़ेंशादी की सालगिरह पर बधाई संदेश | Wedding Anniversary Message in Hindi

Marriage Anniversary Quotes in Hindi

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।

सुबह से शाम होती रहे,
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे,
आपके रिश्ते में प्यार बना रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।

मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।

जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

इसे भी पढ़ें- Happy 25th wedding anniversary in Hindi | 25 वीं शादी की सालगिरह मुबारक हो

मैरिज एनिवर्सरी क्वेटस इन हिंदी

गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary!!

वो चाँद है मगर आपसे प्यारा तो नहीं;
परवाने का शमा के बिन गुजारा तो नहीं;
मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज;
कहीं आपने मुझे पुकारा तो नहीं।
हैप्पी एनिवर्सरी!

समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायाब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

इसे भी पढ़ें- Good Morning love shayari for girlfriend, Boyfriend , Husband, Wife with images in hindi

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का;
हमने खुद को सबसे खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।
सालगिरह की हार्दिक बधाई!

विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

जीवन की पहली किरण हो आप,
सात जन्मों का साथ हो आप,
विश्वास के नीव हो आप,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…!!
हैप्पी एनिवर्सरी…

ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

इसे भी पढ़ेंशादी की सालगिरह की मुबारकबाद शायरियां व शुभकामनाओं का विशाल संग्रह मय फोटो के

Marriage Anniversary shayari in Hindi

जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठें;
यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;
आप दोनों से खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें।
शुभ सालगिरह!

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका,
दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और
हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

इसे भी पढ़ेंखूबसूरत मॉर्निंग मैसेज व गुड मॉर्निंग विशेस कोट्स इन हिंदी विथ फोटो

आपका रिश्ता ऐसा है जैसे दो नदियों का संगम,
मंगल रहे आपके जीवन का हर दिन,
प्यार और विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
ऐसी हम शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते है।

जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल…!!
हैप्पी एनिवर्सरी

आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे,
हर सपना सच हो आपका,
सदा खुश रहो दुआ है हमारी,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें;
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं;
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे;
हर दिन नए – नए सपने दिखाए!
हैप्पी एनिवर्सरी!

हर समस्या का समाधान हो तुम,
हर मौसम की बहार हो तुम,
मेरे जीवन का सार हो तुम,
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो आपको।

यही दुआ है आप दोनों खुश रहें;
शादी की सालगिराह की शुभकामनाएं;
आपका प्यार यूंही बढ़ता रहे;
हर दिन नए – नए सपने दिखाए!
हैप्पी एनिवर्सरी!

इसे भी पढ़ें- सेवानिवृत्ति पर बधाई संदेश – Retirement Wishes in Hindi and Vidai Shayri Quotes

शादी की सालगिरह पर आपको दिल से बधाई देते है,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग दुनिया में बहुत कम होते है,
शुभ सालगिरह।
Happy Wedding Anniversary !!

सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाइयां।

शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।

ऊपर आसमां नीचे जमी बनी रहे,
हर पल साथी का साथ बना रहे,
घर में सुख का साथ बना रहे,
इसी के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।

काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह।

समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा है आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy Marriage Anniversary !!

इसे भी पढ़ें- Very Heart touching sad shayari in hindi for girlfriend & Boyfriend, SMS, Quotes

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका,
खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले,
विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।

उम्मीद है कि आपको Marriage Anniversary Quotes in Hindi पसंद आये होंगे. आप अपना मत हमें कमेंट करके दे सकते है।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here