Kabir Das Jayanti Quotes, Wishes, Status, Images, Dohe Hindi। कबीरदास जयंती की शुभकामनाएं

Kabir Das Jayanti Quotes, Wishes, Status, Images, Dohe Hindi: संत कबीरदास जयंती के अवसर पर कुछ Wishes, Quotes, Dohe आदि लेकर आये हैं जिन्हें आप अपने मित्रगणों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते है।

0
582
संत कबीर दास जी की जयंती पर कोटि- कोटि नमन।

Kabir Das Jayanti Quotes, Wishes, Status, Images, Dohe Hindi: हमारे देश की भूमि पर कई महानतम संतों और महापुरूषों ने जन्म लिया है। जिन्होंने हमारे समाज के अन्दर तमाम तरह की कुरीतियों एवं पाखण्डों का विरोध करते हुए सही राह दिखाने का काम किया है। ऐसे ही महानतम संतों में एक थे कबीरदास जी जिनकी जयंती ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस साल 14 जून, दिन मंगलवार को मनाई जायेगी। संत कबीर जी एक महान संत, एक महान विचारक और समाज सुधार भी थे। वह हिंदी साहित्य के महान ज्ञाता भी थे। कबीर जी की वाणी अमृत के समान है, जो व्यक्ति को वर्तमान परिवेश में भी नया जीवन देने का काम कर रही है। कबीर के दोहे गागर में सागर के स्वरूप है।

कबीरदास जी की जयंती के अवसर पर हम लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शुभकामनाएं संदेश भेजते है. ऐसे में हम आपके साथ संत कबीरदास जी के कुछ Wishes, Quotes, Dohe आदि लेकर आये हैं जिन्हें आप भेजकर शुभकामनाएं दे सकते है।

Kabir Das Jayanti Quotes, Wishes, Status, Images, Dohe Hindi। कबीरदास जयंती की शुभकामनाएं

kabir das jayanti quotes

1.संत कबीर दास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. संत कबीर दास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. हिंदी के महान ज्ञाता संत कबीर दास जी की जयंती पर शत-शत नमन|

kabir das jayanti quotes

4. संत कबीर दास जी की जयंती पर कोटि- कोटि नमन।

5. संत कबीर दास जयंती के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

6. सामाजिक अंधविश्वास को दूर करने वाले महान प्रेरक कबीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं|

7. महान कवि व समाज सुधारक संत कबीर दास जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं।

8. सच्चाई और धर्म का मार्ग दिखाने वाले कबीर दास जी की जयंती पर विश्व उन्हें नमन करता है|

9. संत कबीर दास जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन।

Kabir Das Ke Dohe, Quotes, Status in Hindi

kabir das jayanti quotes

1- माया मरी न मन मरा, मर-मर गए शरीर।
आशा तृष्णा ना मरी, कह गए दास कबीर॥
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं।

2. चाह मिटी, चिंता मिटी मनवा बेपरवाह।
जिसको कुछ नहीं चाहिए वह शहनशाह॥

3. गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पांय ।
बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय ॥
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

kabir das jayanti quotes

4. यह तन विष की बेलरी, गुरु अमृत की खान।
शीश दियो जो गुरु मिले, तो भी सस्ता जान ।।
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

5. दुख में सुमिरन सब करे, सुख में करै न कोय।
जो सुख में सुमिरन करे, दुख काहे को होय॥
संत कबीर जयंती की शुभकामनाएं

kabir das jayanti quotes

6. ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोये।
औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए॥

7. जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिये ज्ञान,
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान।

kabir das jayanti quotes

8. जब गुण को गाहक मिले, तब गुण लाख बिकाई।
जब गुण को गाहक नहीं, तब कौड़ी बदले जाई।
जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

9. पानी केरा बुदबुदा, अस मानुस की जात।
एक दिना छिप जाएगा, ज्यों तारा परभात॥

10. साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय,
सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय|

kabir das jayanti quotes

11. धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय,
माली सींचे सौ घड़ा, ॠतु आए फल होय।

12. चिंता ऐसी डाकिनी, काट कलेजा खाए
वैद बिचारा क्या करे, कहां तक दवा लगाए|

13. साईं इतनी दीजिए, जा में कुटुंब समाए
मैं भी भूखा न रहूं, साधू न भूखा जाए|

kabir das jayanti quotes

14. पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।

15. तिनका कबहुँ ना निन्दिये, जो पाँवन तर होय,
कबहुँ उड़ी आँखिन पड़े, तो पीर घनेरी होय।

संत कबीरदास जयंती के अवसर पर Kabir Das Jayanti Quotes, Wishes, Status, Images, Dohe Hindi आपको पसंद आये होंगे। धन्यवाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here