Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

0
414
जिओ Broadband Connection कैसे ले

जिओ ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे लें? जैसा कि आप जानते है कि हमारे देश में 2016 के बाद Internet यूज़ करना काफी सस्ता हो गया है और इस काम को सिर्फ एक ही कंपनी ने किया है जिसका नाम “Reliance JIO” है और अब Reliance JIO ने अपने Jio GigaFiber को लांच कर दिया है जिसमे आपको काफी फ़ास्ट Internet Speed मिलती है।

अगर आप भी इस Jio GigaFiber को अपने घर या ऑफिस में लगवाना चाहते है या फिर आप इसके बाद में जानकारी लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पढने के बाद Jio GigaFiber के बारे में सभी जानकारी ले सकते है और Jio GigaFiber का Connection भी ले सकते है।

Reliance JIO ने अपने इस Jio GigaFiber को देश में 5 सितम्बर को लांच कर दिया है। अगर आप एक कोई Broadband Connection लेना चाहते है तो आपको इस Reliance JIO के Broadband Connection को लेना चाहिए।

जिओ Broadband Connection कैसे ले

अगर आप ये Jio GigaFiber का Connection लेते है तो इसमें आपको तीन सर्विसेज मिलेगी, इस Connection के साथ आपको Broadband, JIO TV और fixed line Connection मिलता है इसके अलावा आपको इस JIO GigaFiber Broadband Connection में 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की Speed मिलती है। अगर आप इस JIO GigaFiber Broadband Connection के बारे में और भी जानकारी लेना चाहते
है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

जिओ गीगा फाइबर Broadband क्या है? What Is Jio GigaFiber

यह एक तरह का Broadband Connection होता है। इस Jio GigaFiber Broadband Connection में आपको बहुत ही फ़ास्ट Internet Speed मिलती है। इस Connection में आपको 100 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की Internet Speed दी जाती है। इस Jio GigaFiber Broadband Connection में आपके घर या ऑफिस तक फाइबर केबल डाला जाता है और उसी केंबल के जरिये आपका Internet चलता है।

आपको बता दूं कि अभी मोबाइल network पर आपको इतनी ज्यादा Internet Speed नही मिल सकती है इस लिए इस समय फ़ास्ट Internet Connection के लिए आपको optical फाइबर के द्वारा फ़ास्ट और reliable Internet Connection
provide कराया जाता है।

जियो गीगाफाइबर प्राइस व प्लान क्या है? Jio GigaFiber Price and Plans

अगर आप Jio GigaFiber Broadband Connection लेना चाहते है तो आपको उसके प्लान्स के बरे में जानकारी होनी जरुरी है जिससे आप अपने लिए एक सही डाटा प्लान ले सके। Reliance JIO द्वारा Jio GigaFiber Broadband Connection के लिए provide कराये जाने वाले प्लान्स के बारे में सभी जानकारी नीचे दी जा रही है।

Jio GigaFiber Broadband Connection का सबसे छोटा प्लान 399 से शुरू होता हो जिसमे आपको 30 Mbps तक की Internet Speed provide कराई जाती है और इसमें unlimited Brandbridth के साथ unlimited कालिंग दी जाती है। लेकिन इस Connection में आपको रिलायंस के OTT Apps का सब्सक्रिप्शन नही दिया जाता है।

Jio GigaFiber Broadband Connection का दूसरा प्लान 699 का है जिसमे आपको 100 Mbps तक की Internet Speed के साथ unlimited Brandbridth और साथ ही unlimited voice कालिंग दी जाती है। लेकिन इस Connection में आपको रिलायंस के OTT Apps का सब्सक्रिप्शन नही दिया जाता है।

इसके बाद आपको Jio GigaFiber Broadband Connection का 999 का है जिसमे आपको 150 Mbps तक की Internet Speed के साथ unlimited Brandbridth और साथ ही unlimited voice कालिंग दी जाती है। इस प्लान में आपको रिलायंस के 11 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है जिनका monthly 1000 रुपये का सब्सक्रिप्शन होता है।

इस प्लान के बाद Jio GigaFiber Broadband Connection का प्लान 1499 का है जिसमे आपको 300 Mbps तक की Internet Speed के साथ unlimited Brandbridth और साथ ही unlimited voice कालिंग दी जाती है।

इस प्लान में आपको रिलायंस के 12 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है जिनका monthly 1500 रुपये का सब्सक्रिप्शन होता है।

इस प्लान के बाद Jio GigaFiber Broadband Connection के प्लान 2499 और 3999 के है जिसमे आपको 500 और 1 Gbps तक की Internet Speed के साथ unlimited Brandbridth और साथ ही unlimited voice कालिंग दी जाती है। इस प्लान में आपको रिलायंस के 12 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है जिनका monthly 1650 रुपये का सब्सक्रिप्शन होता है।

रिलायंस जिओ का Jio GigaFiber Broadband Connection का आखिरी प्लान 8499 का है जिसमे आपको 1 Gbps तक की Internet Speed के साथ unlimited Brandbridth और साथ ही unlimited voice कालिंग दी जाती है। इस प्लान में आपको रिलायंस के 12 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है जिनका monthly 1800 रुपये का सब्सक्रिप्शन होता
है।

Jio GigaFiber Installation Charges क्या होंगे

अगर आप इस Jio GigaFiber का Connection लेते है तो रिलायंस जिओ आपसे Jio GigaFiber Installation का कोई भी Charge नही लेता है बस इसकी जगह पर आपको 2500 रुपये सिक्यूरिटी के तौर पर देने होते है।

जिओ Broadband Connection कैसे ले? Jio Broadband Connection Kaise le

अगर आप इस जिओ Broadband Connection को लेना चाहते है तो आप नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करके इस जिओ Broadband Connection को ले सकते है और इस JIO GigaFiber के Connection को अपने घर या ऑफिस में लगवा सकते है।

अपने JIO GigaFiber के Broadband Connection को लेने के लिए आपको सबसे रिलायंस जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और आपको अपने नये Broadband Connection के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप चाहे तो इस दिए हुए लिंक “https://www।jio।com/registration” पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

अब सबसे पहले आपको अपनी लोकेशन को ओं करना होगा जिससे जिओ ये जान सके कि आप किस जगह पर Jio GigaFiber का Connection लेना चाहते है। इसके बाद आपको अपना वर्क टाइप सेलेक्ट करना होगा कि आप Jio GigaFiber का Connection अपने घर के लिए ले रहे है या फिर आप अपनी ऑफिस के लिए ले रहे है।

अब आपको अपना मोबाइल नंबर और बाकी की पूछी जा रही डिटेल्स आपका नाम, आपका ईमेल आदि जानकारी को भरना होगा।

इसके बाद आपको अपना मोबाइल वेरीफाई करना होगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर आया हुआ OTO डालना होगा। अपना नंबर वेरीफाई करने के बाद आपका JIO GigaFiber Broadband Connection का प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

इसके बाद रिलायंस जिओ के कर्मचारी आपसे इस Connection के लिए संपर्क करेगे और आपके घर या ऑफिस जिस जगह आप इस Connection को लगवाना चाहते है वो इसे install कर देगे।

रिलायंस जिओ द्वारा शुरू किया गया ये JIO GigaFiber Broadband Connection के इंस्टालेशन की कोई फीस नही ली जाएगी इसके लिए बस आपको 2500 रुपये की सिक्यूरिटी फीस देनी होगी जो आपको बाद में वापस मिल जाएगी।

इस JIO GigaFiber Broadband Connection के साथ आपको 30 days की मनी बैंक गारंटी भी मिलती है कि अगर आप इस JIO GigaFiber Broadband Connection को 30 दिन के अन्दर किसी कारण की वजह से uninstall करवाना चाहते है या लेना नही चाहते है तो आप इस Connection को वापस कर सकते है और आपको अपना पैसा वापस मिल जायेगा।

निष्कर्ष 

तो ये था हमारा आज का अर्तिक्ली जिसमे How to Get Jio GigaFiber Broadband रजिस्ट्रेशन कैसे करे?  बारे में आपको विस्तार से बताया है, आशा है  में How to Get Jio GigaFiber Broadband रजिस्ट्रेशन कैसे करे? के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here