नया साल 2023 के मौके पर हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी इन हिंदी का बहुत ही सुन्दर कलेक्शन Happy New Year Shayari Hindi Love for Girlfriend with images के लिए व 2023 के हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज जो आपको बहुत पसंद आयेंगे-
नया साल आते ही Lovers के चेहरे पर एक नई मुस्कान आ जाती है, वह अपनी Girlfriend and Boyfriend को Happy New Year love shayari भेजने के लिए बहुत ही उत्साहित रहते हैं। और न्यू ईयर लव शायरी को इन्टरनेट पर Search करने लगते हैं। तो अगर आप हमारे इस पेज पर आये हैं तो यहां हम बहुत ही सुन्दर New Year Shayari for Love in Hindi में लेकर आया हूं। आप इन न्यू ईयर शायरी फॉर लव को कॉपी करके या New Year shayari Images को अपनी Girlfriend , Wife या Boyfriend को भेजकर नये साल की शुभकामनाएं भेजकर उन्हे बधाई दें।
हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी 2023। Happy New Year Shayari Hindi Love for Girlfriend, Wife with Images
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
हैप्पी न्यू ईयर।।
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का,
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना!!
Happy New Year My Love..
Also Read>> Happy New Year Wishes 2023 and massages SMS Shayari with images …
न्यू ईयर शायरी फॉर लव इन हिंदी। New Year Shayari for Love in Hindi
आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
हैप्पी न्यू ईयर।।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2023…
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
हैप्पी न्यू ईयर डियर..।।
न्यू ईयर लव शायरी । New Year Love Shayari
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
Happy New Year Dear
दिल में चाहत का दीया जलाये रखना
चाहे कितने भी अड़चने आये
तुम मुझसे साथ बनाए रखना
मुझे नये साल से कोई मतलब नहीं
बस तुम मेरी नाम की बिंदिया सजाये रखना
हैप्पी न्यू ईयर डियर..।।
हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ..
Also Read>> Happy New Year Wishes for Friends
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में…
Happy New Year Dear
हैप्पी न्यू ईयर शायरी गर्लफ्रेंड के लिए – Happy New Year Shayari for Girlfriend
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ ।
Happy New Year My Love..।।
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.
Happy New Year My Love।।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी
मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं
ये तो मैं नहीं जानता हूं
मगर मैं इतना कह सकता हूं
कि जिंदगी का हर नया साल मैं
सिर्फ तुम्हारे साथ मनाना चाहता हूं.
Happy New Year My Love।।
नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
Happy New Year Jaan..
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
Happy New Year My Love..
Happy New Year Love Shayari Hindi
नये साल में खुशियों के दीप जलाऊंगा
मेरी जान, चाहे कितनी भी मुश्किलें हो
तुमसे रिश्ता मैं हर हाल में निभाऊंगा
Happy New Year My Sweetheart…।।
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year…
जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये।
Happy New Year My Sweetheart…।।
2022 की नई शायरी नये साल के लिए
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये..
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है
Happy New Year My Love
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
Happy New Year 2023 My Love..
2023 का शायरी Love New Year के लिए
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
खुद हो कर नाजुक सा
इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा।
Happy New Year 2023 My Love..
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
अबकी साल कितना प्यार करो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
Happy New Year…
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो
Happy New Year…
आज की नई शायरी नये साल पर
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों जाए
आपके नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
साथियो उम्मीद करती हूं कि आपको Happy New Year Love Shayari Hindi पसंद आयी होंगी, आप भी हमारे साथ शायरी को कमेंट करके शेयर कर सकत हैं। आपको हैप्पी न्यू ईयर लव शायरी कैसी लगीं हमें जरूर बताना। धन्यवाद