नवरात्रि की विशेस व शायरी 2020- Happy Navaratri Wishes, Shayari, Messages in Hindi

0
488
Navaratri Shayari

 नवरात्रि की विशेस व शायरी 2020- Happy Navaratri Wishes, Shayari, Messages in Hindi: नवरात्रि (Navratri) या नवदुर्गा का त्यौहार हिंदुओं द्वारा बहुत ही श्रद्धाभाव व आस्था के साथ मनाया जाता है। यदि आपके मन में सवाल है कि वर्ष 2020 में नवरात्रि का त्यौहार कब है? तो आपको बता दें कि वर्ष 2020 में नवरात्रि या नवदुर्गा का त्यौहार 2020 में 17 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 25 अक्टूबर 2020 तक मनाया जायेगा। देवी के नवरूपों को मनाने वाले इस नवदुर्गा त्यौहार को लोग एक दूसरे को नवरात्रि विशेस, शायरी व मैसेज भेजकर नवदुर्गा की बंधाई देकर मनाते हैं। आइये नीचे पढ़ते हैं कि नवरात्रि विशेस व शायरियों के बारे में –

नवरात्रि की विशेस व शायरी 2020

Navaratri Wishes Images

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि

**
चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि

Navaratri Massages in HIndi

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं।
जय माता दी।

**

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

**

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.

Navaratri Shayari in Hindi

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं

**

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्री

Happy Navaratri Wishes in Hindi

नवरात्रि शायरी

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।

**

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्री

**

दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri

Navaratri Shayari

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी

**

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद
से आपके जीवन में
प्रकाश ही प्रकाश हो
Happy Navratre 2020

**

भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ

Happy Navaratri Shayari in Hindi

Navaratri Wishes in Hindi

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
हैप्पी नवरात्रि

**

माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.
हैप्पी नवरात्रि

**

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.

**

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि

Happy Navaratri Images

पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना
जय माता दी।।

**

माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
माँ दुर्गा शायरी

Happy Navaratri Messages in Hindi

Navaratri SMS in Hindi

माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों।
हैप्पी नवरात्री

**

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

मुझे उम्मीद है कि माता रानी के इस पावन पर्व पर नवरात्रि शायरी व विशेस जो मेरे द्वारा ऊपर लिखी गई हैं, पसंद आयी होंगी. आपको यह नवदुर्गा शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here