दुर्गा अष्टमी के उपाय | Durga Ashtami Ke Upay

0
927
Durga Ashtami Ke Upay

 Durga Ashtami Ke Upay– देखा जाये तो नवरात्र को हिन्दु धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता हैं और यह त्यौहार पूरे हर्षोल्लास से व्रत रखकर लोग मनाते हैं। नवरात्र में दुर्गा अष्टमी का बहुत महत्व होता हैं इस दिन देवी महागौरी की पूजा की जाती हैं। आज हम आपको कुछ उपायों को बताने जा रहे हैं जिसे अष्टमी के दिन करने से सभी दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं और सोभाग्य की प्राप्ति होती हैं।

1-दुर्गा अष्टमी की रात में अपने घर के मुख्य दरवाजे पर रात 12 बजे शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं. इससे दुर्भाग्य दूर होता हैं।

2-दुर्गाष्टमी के दिन किसी भी दुर्गा मंदिर में जाकर देवी मां के चरणों में 8 कमल के फूल अर्पित करें. इससे माता प्रशन्न होती हैं.

3-अष्टमी के दिन किसी जानकार पंडित से दुर्गाष्टमी का पाठ अपने घर में करवायें इससे सुख-शांति बनी रहेगी।

  1. इस दिन किसी कुंवारी ब्राह्मण कन्या को उसकी पसंद के कपडे दिलवाएं व साथ ही कुछ उपहार भी दें।

5 अष्टमी के दिन कन्याओं को अपने घर बुलाकर भोजन करवाएं। भोजन में खीर जरूर बनवाएं। बालिकाओं को उपहार भी दें।

6. महागौरी के स्वरूप को दूध से भरी कटोरी में विराजित कर चांदी का सिक्का चढ़ाएं। फिर सिक्के को धोकर हमेशा अपनी जेब में रखें। इससे धन आपके पास रुकने लगेगा।

7. पीपल के ग्यारह पत्ते लें । उन पर राम नाम लिखें पत्तों की माला बनाकर हनुमानजी को पहना दें। इससे सभी प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं।

8. स्थिर लक्ष्मी प्राप्ति के लिए पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर तथा मां दुर्गा को अर्पित करें ।

9. लाल रंग के कम्बल के आसन पर बैठकर पूजन करें।

10. अष्टमी के दिन 11 सुहागिनों स्त्रियों को लाल चूड़ियां व सिंदूर भेंट करें। इससे धन लाभ होने के योग बनते हैं।

11. इस दिन माता के मंदिर में फल जैसे- केले, अनार, सेब आदि का भोग लगाएं। बाद में इन्हें गरीबों में बांट दें।

12.अष्टमी के दिन किसी देवी मंदिर में माता के श्रृंगार की पूरी सामग्री भेंट करें। इससे परेशानियां कम होगी।

13. आज के दिन पानी वाले नारियल को सिर से 3, 5, 7 अथवा 11 बार घुमाकर बहते हुए जल में प्रवाहित करने से मनचाही इच्छाएं पूरी होंगी।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here