Best Christmas Poem in Hindi । Jesus poems in Hindi । क्रिसमस पर कविता 2020

0
1392
Christmas Poem In Hindi

यदि आप इस Christmas Day 2018 पर Best Christmas Poem in Hindi, jesus poems in hindi,  क्रिसमस पर कविता की तलाश Internet पर कर रहे हैं, तो आप सही जह आये हैं क्योंकि यहां हम आपके लिए बहुत ही खूबसूरत क्रिसमस कवितायें हिंदी में ( Christmas Poem in Hindi ) लेकर आये हैं जो आपको पसंद आयेंगी.

Read More–  Interesting & shocking christmas facts in hindi

Christmas Poem In Hindi

Christmas Poem In Hindi

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।

क्रिसमस पर कविताएं

पापा घर आएंगे, सांता वो बन जाएंगे
खूब खिलौने लाएंगे, हम ज़ोर-ज़ोर से गाएंगे
सांता आया, सांता आया, गिफ्ट लाया, गिफ्ट लाया
हमको चाहिए बार्बी डॉल, मम्मा के लिए प्यारी शॉल
रात को जब बजेगी बारा, मेरी क्रिसमस का लगाएंगे नारा
ज़ोर ज़ोर से गाएंगे, मोहल्ले को जगाएंगे

long poem on christmas in hindi

ठंडी-ठंडी हवाओं में
कोई मेरी क्रिसमस गाता है
हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता है
माँ हमसे कहती है
वो बच्चों को प्यार है करता
हरे भरे क्रिस्ट्मस ट्री को
वो सुन्दर सज़ा के देता
दिसंबर 25 को आता वो
सांता-सांता कहलाता वो

गोलू, सोनू छोड़ो असमंजस
आया है भाई हैप्पी क्रिसमस

christmas poem in hindi images

Christmas Poem In Hindi | क्रिसमस पर कविता

देखो क्रिसमस है आया
ढेरों खुशियाँ संग लाया

चारों तरफ है सितारों की चमक
है संग सांता क्लॉस की दमक

चॉक्लेट कैंडी की है छाई बहार
खिलौनों और कपड़ों से हैं सजे बाज़ार

चर्च में हैं कैरल गाये जा रहे
जीसस का जन्मदिन सब हैं माना रहे

इस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना है
तुम संग प्यार को निभाना है

खुश तुम रहो यूँ ही हमेशा
तुमको क्रिसमस की बहुत बधाई

अनुष्का सुरी

jesus poems in hindi

छुटि्टयों का मौसम है
त्योहार की तैयारी है
रौशन हैं इमारतें
जैसे जन्नत पधारी है

कड़ाके की ठंड है
और बादल भी भारी है
बावजूद इसके लोगों में जोश है
और बच्चे मार रहे किलकारी हैं

यहाँ तक कि पतझड़ की पत्तियाँ भी
लग रही सबको प्यारी हैं
दे रहे हैं वो भी दान
जो धन के पुजारी हैं।

खुश हैं ख़रीदार
और व्यस्त व्यापारी हैं
खुशहाल हैं दोनों
जबकि दोनों ही उधारी हैं

भूल गई यीशु का जनम
ये दुनिया संसारी है
भाग रही है उसके पीछे
जिसे हो हो हो की बीमारी है

लाल सूट और सफ़ेद दाढ़ी
क्या शान से सँवारी है
मिलता है वो मॉल में
पक्का बाज़ारी है

बच्चे हैं उसके दीवाने
जैसे जादू की पिटारी है
झूम रहे हैं जम्हूरे वैसे
जैसे झूमता मदारी हैं

राहुल उपाध्याय

Read More- 

मुझे उम्मीद है कि आपको Best Christmas Poem in Hindi, jesuspoems in hindi,  क्रिसमस पर कविता , long poemon christmas in hindi पसंद आयी होंगी.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here