Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]

0
386
Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]
Heart Touching Breakup Shayari

हैल्लो लवर्स आज हम आपके साथ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi का बहुत ही सुन्दर Collection लेकर आया हूं, दोस्तो जब हम किसी से बहुत ज्यादा प्यार करने लगते है उसे दिल से हद से भी ज्यादा पसंद करने लगते है तभी हमारे सामने उस इंसान की कुछ बातें आपके सामने आती है, जिन्हे आप नापसंद करते है तो हमारा दिल टूट जाता है, तभी हमें यह सीख भी मिलती है कि हमें बहुत ही सावधानी पूर्वक अपने पार्टनर को चुनना चाहिए इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सुन्दर हार्ट टचिंग ब्रेकअप शायरी लेकर आया हूं जो आपको पसंद आयेंगी-

Heart Touching Breakup Shayari in Hindi

Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]

हमारी मोहब्बत का राज़ उस वक़्त खुल गया ,
जब हमे बदनाम कर वो पतली से निकल गया।

breakup shayari

कितने शौक से छोड़ दिया तुमने
बात करना जैसे सदियों से तेरे
ऊपर कोई बोझ थे हम.

sad breakup shayari

हम मिटते चले गए
अपना घर बसाने में ,
तुम्हे शर्म ना आयी
वही आग लगाने में।

Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]
Breakup Sad Shayari

heart touching breakup shayari

इश्क़ में कभी तुम
उस्ताद ना हो पाए ,
मुझे तो देखा
मगर मेरा दर्द ना देख पाए।

heart touching breakup

दरमियां हमारे अब कुछ ना रहा ,
क्यूंकि ना तुमने कुछ कहा
ना हमने कुछ कहा।

heart touching breakup shayari in hindi

Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]
True Love Breakup Shayari

एक खूबसूरत सा रिश्ता
कुछ यूँ ख़त्म हो गया
वो नजरअंदाज करते रहे
और हम दूर होते गए

Dosti Breakup Shayari

वक़्त ने कुछ ऐसी करवट ली है ,
मोहब्बत वाली गली की फितरत बदल चली है।

हम क्यू और कैसे उनसे रिश्ता निभाते ,
ना हम उन्हें समझ पाए
ना वो हमे समझ पाते।

Breakup Attitude Shayari

अगर पता होता कि इतना तड़पाती है
मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले हाथ
जोड़ लेते.

Love Breakup Shayari

खामखा क्यू लिखा
मेरे ज़िंदगी के पन्ने पे ,
बेहतर होता कि कोरा ही रहने देते।

True Love Breakup Shayari

ये बात तो सच है
जब किसी की लाइफ में
नए लोग आजाते हैं तो पुराने लोगो की
वैलयू कम हो जाती है

Breakup Sad Shayari

Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]
Sad Breakup Shayari

तकलीफ इस बात की नहीं
कि तूने अलग दुनिया बसा ली ,
तकलीफ इस बात की हुई
कि तूने बताना भी ज़रूरी ना समझा।

Sad Breakup Shayari

आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है
मगर याद रखना जिस दिन खोदोंगे
मुझे उस दिन हँसते हुए भी रोदोंगे.

2 Line Breakup Shayari

बेहतर ही हुआ कि आँखे खुल गयी ,
वरना आँखे होते हुए भी हम अंधे ही कहलाते।

काश नसीहत लेली होती किसी से प्यार की ,
नौबत ही नहीं आती फिर इसके बुखार की।

मुस्कुराने की वजह बनते-बनते ,
ना जाने तुम कब रोने की वजह बन गए।

Heart Touching Breakup Shayari

Best 80+ Heart Touching Breakup Shayari in Hindi [2023]
Heart Touching Breakup Shayari

आखिर तुमने वही किया
जो तुम्हे अच्छा लगा
पर मुजपर क्या बीतेगी
कभी ये नहीं सोचा

दोस्ती में दोस्त दोस्ती ही सही है ,
ईगो रखने से ये कही की नहीं है।

Breakup Shayari in Hindi

बेहद आसान है I Love You कहना ,
बेहद मुश्किल है I Love You निभाना।

Breakup Shayari

मन मुताबिक दोस्ती निभाओगे ,
तो वो दोस्ती नहीं हुकूमत कहलाएगी।

कभी आपको फुर्सत मिले तो ये
जरूर सोचना की एक लापरवाह
लड़का तेरी इतनी परवा क्यू करता था

breakup ki shayari

कोई ठुकरा दे तो हसके सह लेना ,
मोहब्बत की तासीर में
ज़बरदस्ती नहीं होती।

जानबूझ के गलती करते हो बार-बार ,
माफ़िया जो मिल जाती है तुम्ही हर बार .

heart touching breakup shayari hindi

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमें कोई बुराई थी सब
नसीब का खेल है
बस किस्मत में ही जुदाई थी

breakup par shayari

कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसमें ,
देखो तुम भी ज़िंदा हो
और मैं भी ज़िंदा हूँ।

अच्छा हुआ कि तुमने हमें तोड़ कर रख
दिया, घमण्ड भी हमें बहुत था तेरे होने का.

heart breakup shayari

हमें तो लगा हमें तोड़कर
तुम टूट जाओगे ,
मगर या तो तुम मजबूत निकले
या तुम्हारी मोहब्बत कमज़ोर।

खामखा जाया किया वक़्त मेरा ,
चाहता ही नहीं था मुझे दिल तेरा।

bewafa heart touching breakup shayari

अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते है
जो किसीको अपनी जिंदगी से भी
ज्यादा प्यार करते है

भरोसा तोडा है तुमने ,
कैसे सोच लिया कि
रिश्ता बच जाएगा।

breakup wali shayari

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों
के अधूरे क़िस्से अगली मोहब्बत में
तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी.

heart touching love breakup shayari

मैं तुम पर अपनी जान भी लुटा दूँ
तुम मुझ से मुझ जैसी मोहब्बत तो करो.

तुम थे तो थी खुशियां ज़िन्दगी में
तुम्हारे बाद तो बस आसुंओं से दोस्ती है.

breakup ke upar shayari

लौटा दो वापिस मुझे मेरा दिल ,
कभी थे ही नहीं तुम इसके काबिल।

पहला गुनाह हमारा कि प्यार कर लिया,
और दूसरा गुनाह कि तुमसे प्यार कर लिया।

Dard bhara breakup shayari

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो ए जान
क्या तुम भी मेरे बिन
उदास रहते हो

दिल्लगी करने का ये सिला मिला है ,
हमने ही मोहब्बत की
हमे ही बेवफा कहा है।

2 line breakup shayari

टूटा ही तो पड़ा है हमारा रिश्ता ,
बस इतना है कि दिखाई नहीं देता।

जहा दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये,
बहा खुद को समझा लेना बहतर होता है.

breakup shayari 2 lines

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना
क्योंकि फिक्र दिल में होती है शब्दों में नहीं
और गुस्सा शब्दों में होता है
दिल में नहीं

breakup shayari in hindi 2 line

बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में ,
एक बार जो बिछड़ा वापिस नहीं मिलता।

आखिर तुमने वही किया जो तुम्हे
अच्छा लगा पर मुझ पर क्या बीतेगी
कभी ये नहीं सोचा तुमने.

ब्रेकअप शायरी 2 line

अब जो मेरे ना हो सके तो कुछ ऐसा कर देना ,
मैं जैसा पहले था फिर से वैसा कर देना।

मुझे भी पता है कि तुम मेरी
नहीं हो इस बात का बार बार
एहसास मत दिलाया करो.

ब्रेकअप शायरी

बोझ बन गया था शायद तभी वो
छोड़ गयी कितने वादे किये थे
साथ एक एक वादा तोड़ गयी.

breakup sms in hindi

अपने गिरेबान में भी
झाँका करो कभी-कभी ,
किसी दुसरे पे गर्द झाड़ देना
आसां बहुत होता है।

कितने शौक से
छोड़ दिया तुमने बात करना
जैसे सदियों से तेरे ऊपर
कोई बोझ थे हम

रिश्तों की दर्द भरी शायरी

वो जुदाई के कुछ एक पल थे उसके
बाद तकलीफ दे रहे हर एक पल थे.

यकीन था मुझे कि
तुम भूल जाओगे मुझको ,
ख़ुशी है कि तुम
उम्मीद पे खरे उतरे।

ब्रेकअप शायरी boy

तुम जाओ
अपनी ख़ुशी देखो
दिल का क्या है
इसे हम मना लेंगे

break up shayri

वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है
वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी
और की तलाश में।

लाख कोशिश कर लो
कुछ लोग आपकी फीलिंग्स
कभी नहीं समझ सकते

breakup shayari 2022

बेवफाओं का कोई नाम नहीं होता
बेवफाओं से इश्क़ करना आसान
नहीं होता.

मैं अपनी चाहतों का
हिसाब करने जो बैठ जाऊ
तो तुम तो सिर्फ मेरा
याद करना भी लौटा नहीं पाओगे

breakup sad shayari

कोई ऐसा चाहिए जो हाथ थाम कर
कहे वक़्त ही तोह है आज बुरा है तो
कल बेहतरीन होगा।

अरे जनाब यहां
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी बात करते है
जब टाइमपास नहीं होता

breakup hindi shayari

गजब का प्यार था उसकी उदास
आँखों में महसूस तक ना होने दिया
की, वो बिछड़ने वाला है.

मुझे भी सिखा दो
भूल जाने का हुनर
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर साँस
तुझे याद करते करते

तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था
पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था।

love breakup shayari

झूटी मोहब्बत वफ़ा के वादे साथ निभाने
की कसमे, कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए.

नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार
ए इश्क में, किसी को भूल कर सो
जाना, आसान नहीं होता.

Girlfriend se breakup

आज मै हूँ तो मेरी कदर नहीं है
मगर याद रखना
जिस दिन खोदोंगे मुझे
उस दिन हँसते हुए भी
रोदोंगे

Boyfriend se breakup

बताओ क्या मिला तुमको भला हमसे
खफा हो के, सुना है तुम भी तनहा हो
अब हमसे जुदा हो के.

अनजान सी दुनिया में भरोसा किस
पर किया जाए, डरते हैं सब कहीं
दिल टूट ना जाए.

breakup shayari for girlfriend

अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा
होकर,तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी
हम ना मिलें.

रुलाने वाले वही है
जो कहते थे
हँसते हुए
बहुत अच्छे लगते हो

तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी तो
किससे करूँ यहाँ तो हर कोई अब
भी मुझे तेरा समझता हैं.

breakup shayari for boyfriend

पास आकर सभी दूर चले जाते है
हम अकेले थे अकेले ही रह जाते है
दिल का दर्द किसे दिखाए
मरहम लगाने वाले ही
जख्म दे जाते है

उसका और मेरा रिश्ता बड़ा अजीब है
पास रह नहीं सकते
और दूर रहा नहीं जाता

breakup poetry in urdu

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल
के रखते हैं, तो इस टूटे हुए दिल को
हम भला किसी को क्या देंगे।

top 10 breakup shayari in hindi

किसी को हद से ज्यादा प्यार करोगे
तो धोखा ही मिलेगा
क्योंकि ज्यादा पानी डालने से
फूल भी मुर्जा जाते है

एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी हैं,
रब की कसम तेरी परछाई से भी दुर रहते.

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको Breakup Heart Touching Shayari बहुत पसंद आयी होंगी, यदि आपको यह ब्रेकअप शायरी का कलेक्शन अच्छा लगा तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इन्हे जरूर शेयर करें .

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here