बिटकॉइन क्या है जाने पूरी विस्तृत जानकारी…

1
1020
Bitcoin-Kya-Hai

Bitcoin क्या हैं, यह कैसे काम करता हैं, इसको कहां रखा जाता हैं, इसे हम कैसे कमा सकते हैं, दोस्तो ये सारे सवाल आपके मन में जरूर चल रहे होंगे, तो आपको बता दें कि Bitcoin एक digital Asset और एक Payment System हैं जिसे आम तौर पर एक decentralized digital Currency कहा जाता हैं।

दोस्तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक देश की अपनी अलग-अलग Currency होती हैं जैसे भारत की मुद्रा Rupee, अमेरिका की Doller उसी तरह Bitcoin भी एक Currency हैं, लेकिन यह currency अन्य Currencies से थोड़ी अलग हैं। Bitcoin एक Digital Currency या Vurtual Currency है जिसे हम आप देख या उसे छू नहीं सकते हैं, या इस प्रकार कहा जाये कि यह Basically एक फ्री Software हैं. इसका अर्थ यह है कि कोई भी व्यक्ति, कोई भी कंपनी या कोई भी देश Bitcoin का मालिक नहीं हैं, ठीक उसी तरह जैसे Internate का कोई मालिक नहीं हैं।

Bitcoin का अविष्कार Satoshi Nakamoto के द्वारा वर्ष 2009 में किया गया था तभी से यह मुद्रा चलन में आ गयी हैं।

Bitcoin का उपयोग क्यों किया जाता हैं।

Basically Bitcoin का उपयोग Online Payment करने के लिए या किसी प्रकार का Transactions करने के लिये किया जाता हैं। Bitcoin  का System Peer to Peer हैं. इसका मतलब यह है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा ही बिना किसी बैंक, Credit Card  या फिर किसी Company के माध्यम से आसानी से Transaction कर सकते हैं। Bitcoin को Transacions में यूज करने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज़ माना जाता हैं।

Bitcoin का उपयोग क्या हैं?

Bitcoin का उपयोग Online Shopping, Online Payment करने के लिए व Payment Recieve करने के लिए भी किया जाता हैं।  आज कल लोग Bitcoin को तेजी से अपना रहे हैं इसमें online Developers, Non-profit organization आदि शामिल हैं। यही कारण है कि Bitcoin का यूज पूरी दुनिया में Global Payment के लिए किया जा रहा हैं।

Bitcoin Wallet क्या है?

Bitcoin एक Digital Currency या Virtual Currency होती हैं जिसे हम सिर्फ Internate की सहायता से ही इस्तेमाल कर सकते हैं और जिस प्रकार हम मुद्रा को संग्रहित (Store) करते हैं उस प्रकार इसे store नहीं किया जा सकता, इस कारण इन्हे स्टोर करने के लिए एक Online Storage की आवश्यकता होती है जिसे Bitcoin Wallet कहा जाता है। Bitcoin Wallet कई प्रकार के होते हैं जिनमें Desktop Wallet, Mobile Wallet, Online/web-based wallet, Hardware wallet आदि. इन Wallets में से किसी एक वॉलेट का यूज करके हम Account बना सकते हैं।

Bitcoin Wallet काम कैसे करता हैं? तो आपको बता दें कि यह हमे एक Unique Id प्रदान कराता हैं। मान लीजिए कि कहीं से आपने Bitcoin को कमाया है, उसे अपने Account में Store करना हैं, तो उसके लिए आपको एक Adress की जरूरत पड़ेगी। उसी की हेल्प से आप Bitcoin को अपने Wallet में मंगाकर स्टोर कर सकते हैं। मान लीजिए आपने Bitcoin  को बेंचकर कुछ पैसे कमाए हैं उन पैसों को Bank में Transfer करने के लिए आपको Bitcoin Wallet की जरूरत पड़ेगी।

Bitcoin की Value कितनी होती है?

वर्तमान  में Bitcoin की Value करीब $ 999 या रू0 65,000 के करीब हैं। यह Value कम ज्यादा होती रहती है क्योकि इसे Manage करने के लिए कोई भी Authority नहीं है इस कारण इसकी Value इसके Demand के हिसाब से बदलती रहती है।

How To Earn Bitcoin- Bitcoin को कैसे कमाया जा सकता हैं।

Bitcoin को कमाने के तीन अलग –अलग तरीके हैं जो इस प्रकार हैं –

How To Buy Bitcoin-

Bitcoin कमाने का पहला तरीका हैं कि उसे सीधे तौर पर जो उसकी वर्तमान में Value है उसे उतने रूपये या डॉलर देकर खरीद सकते हैं। ये भी जरूरी नहीं कि आप पूरा 1 Bitcoin ही खरीद लें क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण आपको परेशानी हो सकता हैं, तो इसका दूसरा तरीका हैं कि आप Bitcoin की सबसे छोटी Unit “satoshi” भी खरीद सकते हैं, अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि Satoshi क्या हैं तो आपको बता दें कि जिस प्रकार 1 रू0 में 100 पैसे होते हैं ठीक उसी प्रकार 1 Bitcoin में 10 करोड़ Satoshi होते हैं तो आप इसकी सबसे छोटी रकम Satoshi खरीद सकते हैं। इसी प्रकार आप धीरे-धीरे खरीदते हुए 1 Bitcoin पूरा कर लें। अब आप सोच रहे होंगे कि इस Bitcoin का क्या करेंगे, इस Bitcoin से हमे कैसे फायदा होगा तो आपको बता दें कि इसकी कीमत घटती बढ़ती रहती है जब आपको मुनाफा आ रहा हो तो इसे बेंच कर पैसा कमा सकते हैं।

2-Bitcoin कमाने का दूसरा तरीका हैं ये हैं कि यदि आपके पास कोई वस्तु हैं उसे Online बेंचकर आप रूपयों के बदले Bitcoin ले सकते हैं और उन्हे अपने Bitcoin Wallet में Store कर लें। जब आपको मुनाफा हो तो इसे बेंचकर फायदा कमा सकते हैं।

3-What is Bitcoin Mining

तीसरा तरीका हैं Bitcoin Mining का, इसके बारे में हम आपको बता दें कि प्रत्येक देश में Currency को छापने की एक Limitation होती है उसकी तरह Bitcoin को बनाने की भी एक Limitaion होती हैं, यह लिमिटेशन ये है कि Market में 21 Million से ज्यादा Bitcoin नहीं आ सकते हैं, वर्तमान की बात की जाये  Market में करीब 13 Million Bitcoin हैं। तो अब जो नये बिटकॉइन आयेंगे वह Mining के जरिए आयेंगे।

Bitcoin Mining क्या हैं? मान लीजिए कि आपने किसी को कुछ बिटकॉइन भेजे हैं, Bitcoin को भेजने के इस Prosess को Verify किया जाता हैं और Verify करने वाले को Miners कहा जाता हैं।  इन Miners के पास High Performance Computer और GPU होता हैं, वह इसकी सहायता से Transaction को Verify करते हैं.

Miners  क्या Verify करते हैं? वह Verify करते हैं कि Transactions सही है या नहीं या उसमें किसी तरह की कोई हेरा फेरी तो नहीं की गयी हैं. इस Verification के बदने उन्हे कुछ Bitcoins उपहार के तौर पर  pay किया जाते हैं, इस तरीके से नए Bitcoin Market में आ जाते हैं। इसे कोई भी कर सकता हैं लेकिन इसके लिए एक High Speed Processor वाले Computer की जरूरत पड़ती हैं।

Bitcoin का इस्तेमाल करने के फायदे –

1-Bitcoin को बिना किसी परेशानी के किसी भी देश में कहीं भी भेज सकते हैं।

2-बिटकॉइन आदान प्रदान करने में कम फीस लगती है।

3-बिटकॉइन पमें Government आप पर नजर नहीं रख सकता हैं।

4- Bitcoin के Account में Block होने जैसी कोई भी समस्या हमारे Bank एकाउंट तरह नहीं होती हैं।

Bitcoin के नुकसान-

1-Bitcoin को Manag करने के लिए कोई Authority, Bank, Government नहीं होने के कारण इसकी कीमतों में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।

2-यदि आपका Account किसी तरीके से Hack आदि हो जाता है तो आप अपने सभी Bitcoins  खो देंगे। इसमें कोई भी आपकी मदद नहीं कर सकता।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here