Best Online Shopping Websites and App in India: दिवाली पर ज्यादातर सभी लोग खरीददारी करते हैं, लेकिन बजट एक बहुत बड़ी समस्या होती है। यदि आपका भी बजट कम है और अपने परिवारीजनों के लिए खरीददारी करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट्स आपकी मदद कर सकती हैं। जहां से आप ऑनलाइन कपड़ों व अन्य चीजों जैसे फैशन, ब्यूटी, घर की सजावट, किटन वेयर्स एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान की खरीददारी कम बजट में आसानी से कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह भी है कि यहां से खरीददारी करने पर आप कैशबैक(Cashback) का भी लाभ उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स (Cheap Online Shoping website) के बारे में।
Best Online Shopping Websites and App in India
अमेजन(Amazon)
अमेजन भारत के साथ दुनियाभर में कारोबार करती हैं जो वर्तमान में सबसे भरोसेंमद ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स में से एक हैं। अमेजन हर वर्ष दिवाली के मौके पर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल लाता है। जहां आप भारी छूट के साथ घरेलू इलेक्ट्रानिक सामान, कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट व मोबाइल आदि खरीद सकते हैं। यहां खरीददारी करने पर आपको कैशबैक भी मिलेगा। तो यहां से आप एक बार जरूर चीजें खरीदें क्योंकि यह बहुत विश्वसनीय व दिवाली के साथ भारी छूट देती है। आप यहां क्लिक करके वेबसाइट को विजिट कर सकते है- Amazon.in
पेटीएं मॉल (PayTM Mall)
पेटीएम हिन्दुस्तान की तेजी से लोकप्रिय होने वाला व भरोसेंमद ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (Online Shoping App) है। यहां दिवाली फेस्टिव सीजन पर भारी छूट और कैशबेक चल रही है जहां आप खरीददारी कर फायदा उठा सकते हैं। यहां आप अपनी मर्जी के मुताबिक ब्रांडेड वस्तुएं सस्ते दामों में ले सकते हैं।
फ्लिपकार्ट (Flipkart)
दिवाली के त्यौहार पर फ्लिपकार्ट भी प्रत्येक वर्ष बिग दिवाली सेल लगाता है। इस सेल में सामान पर बंपर छूट दी जाती है। यहां से भी आप सस्ते दामों में मोबाइल, कपड़े, घर की सजावट का सामान, ब्यूटी सामान के साथ अन्य चीजें खरीद सकते हैं। यहां भी आप डिस्काउंट व कैशबैक का फायदा उठा सकते है। Flipkart बेवसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।
मिंत्रा (Mintra)
यहां से भी आप दिवाली के मौके पर खरीददारी सस्ते दामों में कर सकते हैं। यहां भी आपको अच्छी छूट के साथ कैशबैक भी दिया जाता है।