Republic Day Shayari in Hindi 2022- गणतंत्र दिवस पर सबसे पहले आप सभी को Ajabgajabjankari.com की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, दोस्तो इस Republic Day के मौके पर आज हम 26 जनवरी की शायरी ( 26 January Ki Shayari in Hindi ) लेकर आये हैंं. आप इन Republic Day Shayari को अपने मित्रों के साथ Facebook & Whatsapp पर भेजकर उन्हे Republic Day की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
26 January Shayari – Republic Day Shayari in Hindi
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||
Indian Republic day 2018 की शुभकामनाये.
इन्हे भी पढ़ें-
26 January Republic Day Images
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
26 January Ki Shayari in Hindi । 26 January Par Shayari
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा |
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.
26 January 2022 Republic Day Images
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
Happy Gantantra Diwas…
Read More- Republic Day Essay & Speech in Hindi
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||
देश भक्ति शायरी
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए.
Happy Republic Day Shayari 2022
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||
Read More – Republic Day Facts in Hindi
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको Happy Republic Day Shayari in Hindi पसंद आयी होंगी. आप इन 26 January Ki Shayari in Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे उन्हे गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं जरूर दें.