गुड नाईट मैसेज इन हिंदी ।Good Night Messages in Hindi

यहां बहुत ही सुन्दर गुड नाईट मैसेज इन हिंदी डाउनलोड, गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर फ्रेंड्स, गुड नाईट इमेज, गुड नाइट वॉलपेपर, गुड नाइट फोटो, गुड नाइट भेजने के लिए,Good Night Quotes and Messages for Friends, Love, relationship, Gf Bf, Him, and Her in English. Also, you can see here Inspirational Good Night Thought and images लेकर आये हैं। जिन्हे आप भेजकर अपने मित्रगणों एवं रिश्तेदारों को रात्रि की शुभकामनाएं दे सकते है।

0
616
Good Night Massages in Hindi

गुड नाईट मैसेज इन हिंदी (Good Night Messages in Hindi):– जिस प्रकार जब सुबह हम जागते हैं तो अपने मित्रगणों व रिश्तेदारों को उनके दिन को आनन्दमय एवं खूबसूरत बनाये रखने के लिए गुड मॉर्निंग बोलते है, उसी प्रकार हम अपने शुभचिंतकों को रात्रि के सोते समय गुड नाईट मैसेज इन हिंदी_Good Night Messages in Hindi Images भेजकर शुभकामनाएं देते है।

यहां बहुत ही सुन्दर गुड नाईट मैसेज इन हिंदी डाउनलोड, गुड नाईट मैसेज इन हिंदी फॉर फ्रेंड्स, गुड नाईट इमेज, गुड नाइट वॉलपेपर, गुड नाइट फोटो, गुड नाइट भेजने के लिए,Good Night Quotes and Messages for Friends, Love, relationship, Gf Bf, Him, and Her in English. Also, you can see here Inspirational Good Night Thought and images लेकर आये हैं। जिन्हे आप भेजकर अपने मित्रगणों एवं रिश्तेदारों को रात्रि की शुभकामनाएं दे सकते है।

गुड नाईट मैसेज इन हिंदी । Good Night Messages in Hindi

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
गुड नाईट.

गुड नाईट मैसेज इन हिंदी

जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है.
गुड नाईट.

Good Night Images and photo with massages in hindi

लफ़्ज़ों की तरह दिल की किताबों में मिलेंगे,
बनकर महक गुलाबों में मिलेंगे,
मिलने के लिए ए दोस्त ठीक से सोना,
आज रात हम आप को ख़्वाबों में मिलेंगे।

Good Night Images and photo with massages in hindi

अगर सितारों में नूर ना होता,
तो ये दिल मजबूर ना होता!!
हम आपको गुड नाइट ज़रूर कहने आते
अगर आपका घर दूर ना होता!!

Good Night Images and photo with massages in hindi

खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।

Good Night Images and photo with massages in hindi

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.
शुभ रात्रि

Good Night Images and photo with massages in hindi

चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है.
गुड नाईट.

Good Night Images and photo with massages in hindi

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है

Good Night Images and photo with massages in hindi

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.

Good Night Images and photo with massages in hindi

गुड नाईट मैसेज इन हिंदी डाउनलोड। Good Night Message in Hindi Download

अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना
तेरे दिल में उतर जाऊ तो मुझे माफ़ करना
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
गुड नाईट.


मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.
शुभ रात्रि.


आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है,
हर वक्त आपको ही याद करती है,
जब तक न कह दे शुभ रात्रि आपको ज़ालिम,
सोने से भी इंकार करती है…
शुभ रात्रि!


रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
गुड नाईट.


तन्हा मौसम है और उदास ‪‎रात‬ है
वो मिल के बिछड़ गये ये ‪‎कैसी मुलाक़ात‬ है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़‬ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये ‎कितनी अजीब‬ बात है!

गुड नाइट वॉलपेपर । Good Night Message and wallpapers

Good Night Images and photo with massages in hindi

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराएं.
गुड नाईट.


चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,
तारों ने आसमान को जगमगा डाला है,
अब कहने को तुम्हें गुड नाईट,
देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है।


दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
गुड नाईट.


मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना.


रात गहरी हो रही है,
अब लाइट बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है,
बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए।

गुड नाइट फोटो। Good Night Photos wishes in hindi

Good Night Images and photo with massages in hindi

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज
हाथ में जाम हैं, मगर पीने का होश नहीं.
गुड नाईट.


दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था…


चांद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए!!
अब रात हो गई है सो जाओ, मीठे सपनो में जाने के लिए!!
फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए!!


हो चुकी रात अब सो भी जाओ,
जो तेरे दिल के हो करीब उनके खयालों में खो जाओ,
कर रहा होगा कोई इंतजार तेरा
सपनों में ही सही उनसे मिल तो आओ।


रात को जब चाँद तारे चमकते हैं,
हम हरदम उनकी याद में तड़पते हैं,
वो तो चले गए हमें छोड़कर
हम रात भर उनसे मिलने को तरसते हैं।

Good Night Images and photo with massages in hindi

गुड नाइट भेजने के लिए मैसेज। Good Night Bhejne ke Liye Message

Good Night Images and photo with massages in hindi

काश की आप एक चांद और मैं सितारा होता,
आसमां पर हमारा एक आशियाना होता,
लोग तुम्हे बस दुर से देखते,
नजदीक से देखने का हक सिर्फ़ हमारा होता।


जिन लोगो को ख्वाब देखना अच्छा लगता है,
उनको रात छोटी लगती है।
और जिन्हें अपने सपनों को पूरा करना अच्छा लगता है,
उनको दिन छोटी लगती है।


चांदनी लेकर ये रात आपके सामने आये,
आसमान के सारे सितारें आपको लोरी गाकर सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने,
कि आप सोते हुए सपना देखकर भी सदा मुस्कुराएं।


चांद ने कर दिया सितारों को invite,
और सूरज ने पकड़ ली है सुबह की flight,
ईश्वर को याद कर को और बंद कर लो light,
मेरा मैसेज पढ़ो लिखा होगा Good Night।


पता नहीं कौन सी बात आपकी आखिरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात भी आखिरी हो,
इसलिए सभी को याद करके सोया करो
ना जाने कौन सी रात आपकी आखिरी हो।

Good Night Images and photo with massages in hindi

प्यारी सी गुड नाइट । Pyari si good Night Images with shayari

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें..!!

Good Night Images and photo with massages in hindi

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी
गुड नाईट


ना चांद चाहिए
ना सितारों की फरमाइश
बस हर रात आपसे बात हो जाए
यही है मेरी ख्वाइश।

Good Night Images and photo with massages in hindi (

“अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना”


कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है.

गुड नाइट की शायरी। Good Night Shayari in Hindi images

Good Night Images and photo with massages in hindi

“उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है
उसकी आँखे हमे दुनिआ भुला देती है
आएगी आज भी वो सपने में यारो
बस यही उम्मीद हमे रोज़ सुला देती है..”
गुड नाईट


“रात आयी तो रोशनी को भूल गये,
चांद आयी तो सुरज को भुल गये,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नही किया,
तो आप हमे भी SMS करना भूल गये “


चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
गुड नाईट


फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो


सपनो की तरह तुझे सजा के रखु
बाहों में आपनी छुपा के रखु
मोहब्बत करु तुझ से पूरी रात
ओर हमेशा तझे अपना बना के रखु.

गुड नाइट सुविचार शायरी। Good Night Suvichar shayari images

Good Night Images and photo with massages in hindi

शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब है लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है.


चाँद है ओर चाँदनी रात है,होती सितारो से तेरी
बात है, होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,
क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है.


अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना.


तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें.


❝ जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं,
पता नही कब दिन और कब रात होती है। ❞
⭐Good Night My Love⭐

गुड नाइट स्वीट ड्रीम। Good Night Sweet Dream Massages and images hindi me

अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे.


❝ सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझ मैं,
हम क्या करें की हमारी याद आये। ❞
⭐Good Night My Love⭐


❝ कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है। ❞
⭐Good Night My Love⭐


❝ इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए। ❞
⭐Good Night My Love⭐


तेरे बिना कैसे मेरी गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहोत लंबी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.


❝ तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करू,
तु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करू,
कहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्‍या करू। ❞
⭐Good Night My Love⭐

दोस्तो उम्मीद करते है कि आपको ऊपर दी गयी ड नाईट मैसेज इन हिंदी । Good Night Massages in Hindi with Images पसंद आयीं होगीं, यदि कुछ कहना चाहते है तो कमेंट करके जरूर शेयर करें साथ ही इन गुड नाइट शायरी को अपने मित्रगणों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करके शुभरात्रि की शुभकामनाएं जरूर दें। धन्यवाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here