SBI customers alert! इस Post को अनदेखा न करें, हो सकता है कि इसके बाद आप बैंक से लेन-देन न कर सकें.

0
710
sbi latest news in hindi

SBI customers alert in hindi – यदि आपको भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) से कोई Massage देर से मिला है तो आप इसे अनदेखा न करें. अन्यथा, आपको भविष्य में लेन-देन करने में परेशानी हो सकती है.

देश का सबसे बड़ा बैंक इन दिनों अपने Customers को Massage भेजकर अपने Customers  से KYC (Know Your Customer)  Update करने के लिए कह रहा है क्योंकि यह आपके बैंक खाते (Bank Account) के लिए अनिवार्य है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक निर्देश के बाद State Bank of India (SBI) अपने Customers को KYC Complete करने के लिए कह रहा हैं.

यदि आप लेन-देन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं तो जल्द ही अपने नजदीक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नजदीक शाखा (SBI Nearest Branch) जाकर अपना केवाईसी (KYC) अपडेट करा लीजिए. केवाईसी (KYC) में विशेस रूप से ग्राहक की सभी जानकारी शामिल होती हैं जिससे बैंक और ग्राहकों के बीच संबंध मजबूत होते हैं.

वर्तमान में कोई भी व्यक्ति KYC को पूरा किये बिना अपना Bank Account Open नहीं करा सकता. यहां तक कि जब आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund ) में निवेश करना चाहते हैं या अपनी पीएफ राशि (PF Ammount) को निकालना चाहते हैं तो KYC Complete होना जरूरी है. मुख्य रूप से KYC Complete करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि कोई भी बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) का अनुचित लाभ न ले.

आपको अपनी Bank KYC को Update करने के लिए निम्नलिखित कागजातों (Documents) की जरूरीत होगी. ( The following documents are needed by an individual to update his/her KYC: )

  • वोटर आईडी कार्ड (Voter’s Identity Card)
  • पासपोर्ट (Passport)
  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • पेन कार्ड (Pan Card)

इसके अलावा अपने पता (Address Proof) के लिए आपको निन्मलिखित प्रमाण पत्र की जरूरत होगी. – For Address Proof

  • बिजली बिल (Electricity bill) – 6 महीने से पुराना न हो.
  • टेलिफोन बिल (Telephone Bill)- 3 महीने से पुराना न हो.
  • बैंक खाता की डिटैल (Bank Account Detail)- 3 महीने से पुरानी न हो.
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • सरकार द्वारा जारी प्रमाम-पत्र  (Certificate by government official)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ( Credit card statement) – 3 महीने से पुरानी न हो.

नाबालिगों के लिए – For Minors

यदि नाबालिग की उम्र 10 वर्ष से कम है तो उस व्यक्ति का आईडी प्रूफ जमा किया जायेगा जो इस खाते की देखरेख करेगा.

मुझे उम्मीद है कि आपको SBI latest news in hindi में SBI customers alert के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, आप SBI news today में दी गयी इस जानकारी को अपने दोस्तों को सोशल मीडिय पर शेयर कर सकते हैं, जिससे वह भी अपना KYC Update करा लें.

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here