Happy Father’s Day: आज के दिन अपने पापा के लिए इन 5 गानों से बनायें खूबसूरत

0
1013
best-fathers-day-songs-in-hindi

Happy Fathers Day Top 5 Songs Dedicated to Father in hindi

best-fathers-day-songs-in-hindi

जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ के, जिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है

ये लाइनें जो फिल्म “हम साथ-साथ हैं” के गाने ‘ ये तो सच है कि भगवान है ’ की किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में उसके पिता के महत्व को बहुत ही खूबसूरती से बयां करती हैं. बच्चों के जीवन में मा का बहुत ही अहम रोल होता है . कहा गया है कि मां ममता की मूरत होती है लेकिन मां के मुकाबले पिता का उसके बच्चों के संग एक अलग ही रिश्ता होता है जिसके लिए मां के जैसा कोई भी शब्द नहीं बनाया गया जिसके जरिये उसके योगदान की परिभाषा की जा सके।

Read MoreHeart Touching poems on Father

हक़ीकत यही है कि पिता एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके बिना प्रत्येक इंसान की ज़िदगी अधूरी होती है. पिता प्रत्येक बच्चे के लि उसका ईश्वर का रूप है, एक अनमोल अटूट रिश्ता है. एक पिता उम्रभर अपने बच्चे की हर जिद को परा करने की कोशिश में लगा रहता है और अपने बच्चे को उदास नहीं देखना चाहता है।

देखा जाये तो मां पर आपको बहुत कुछ पढ़ने और सुनने को मिल जायेगा लेकिन पिता के बारे में उसकी अपेक्षा बहुत कम पढ़ने को मिलता है. जहां तक बालीबुड की बात की जाये तो वहां भी मां के ऊपर कई गाने लिखे और गाये गये हैं लेकिन पिता के ऊपर कम हैं लेकिन जो भी हैं वह बहुत ही प्यारे व खूबसूरत हैं। तो आइये आज इस पोस्ट में हम पिता के ऊपर बालीवुड के प्रसिद्द 5 गानों Fathers day special top 5 songs on father को जानते हैं. यह प्रसिद्ध गाने आपके Fathers Day को और भी स्पेशल बना देंगे।

Read More फादर्स डे शुभकामनां सन्देश मय फोटो के । Fathers day wishes in hindi

फिल्मः हम साथ साथ हैं( ये तो सच है कि भगवान है)

फिल्म: कयामत से कयामत तक (पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा)

फिल्मःमैं ऐसा ही हूं (पापा मेरे पापा)

फिल्मः मैं प्रेम की दीवानी हूं(पापा की परी हूं में)

फिल्मः शूल (मेरे पापा को गुस्सा जब)

Read More- Fathers day shayari in hindi

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here