10 Stupid and Weird Laws From Australia that might sock you – दुनिया के अलग-अलग देशों में कई ऐसे अजीबोगरीब कानून है, जिनके वारे में जानकर आश्चर्य होता है। कई देश ऐसे है जहां पर ड्राइविंग गैरकानूनी, तो कई देश ऐसे है जहां पर शादी से पहले संबंध बनाना गैर कानूनी है। तो इस पोस्ट में हम आपको ऑस्ट्रेलिया के 10 आश्चर्यचकित करने वाले कानूनों के बारे में बताने जा रहा हूं,जिनके बारे में आप जानेंगे तो हैरान हो जायेंगे।
10 Stupid and Weird Laws From Australia that might sock you | ऑस्ट्रेलिया के 10 अजीबोगरीब कानून जिन्हे जानकर आप हो जायेंगे हैरान।
1-वैसे तो दुनियां में कई देश येसे है जहां पर बच्चे शराब नहीं खरीद सकते है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस मामले में दुनिया के अन्य देशों से आगे है। क्योंकि यहां बच्चे सिर्फ शराब ही नहीं बल्कि सिगरेट और कडोंम भी नही खरीद सकते है। अगर वहां के बच्चे ऐसा करते है तो सजा भी मिल सकती है। हालांकि, बच्चों द्वारा शराब पीने को लेकर यहां कोई कानून नहीं है।
2-ऑस्ट्रेलिया देश के गोल्ड कोस्ट में महिलाएं 6 स्क्वेयर इंच से बड़ी बिकनी नहीं पहन सकती है। अगर कोई महिला ऐसा करती है तो ये कानून का उल्लंघन होगा।
3-यहां के कानून के हिसाब से आस्ट्रेलिया में 16 साल की उम्र के बच्चे सेक्स कर सकते है। इनका सेक्स करना कानूनी तौर पर सही है। लेकिन जो बच्चे यहां किसी की कस्टडी में रहते है, वह 18 वर्ष की उम्र से पहले यह सब नहीं कर सकते है।
4-ऑस्ट्रेलिया देश के विक्टोरिया नामक शहर में आप अपने घर का बल्ब स्वयं नहीं चेंज कर सकते है, इस कार्य के लिए आपको किसी लाइसेंसी इलेक्ट्रीशियन को बुलाना होगा।
5-इस देश में रोड को दायीं तरफ चलना गैर कानूनी है। यहां तक कि फुटपाथ पर भी दांयी तरफ नहीं चल सकते है। यदि ऐसा कोई करता है तो वहां के कानून का उल्लघन होगा।
6-ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताविक, ब्राइटन बीच पर महिलाएं छोटी बिकनी पहनकर न तो तैर सकती है और न ही नहा सकती है। यहां ऐसा करने के लिए गले से लेकर घुटने तक लंबा स्विम शूट पहनना होगा।
7-इस देश के विक्टोरिया शहर में रविवार के दिन पिंक पैंटस पहनने पर रोक है।
8- ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताविक यदि आप किसी जानवर को खा रहे है, तब उसका नाम लेना कानून का उल्लघन है।
9-इस देश में बैट्समैन और रॉबिन के जैसा ड्रैस पहनना गैरकानूनी है।
10-ऑस्ट्रेलिया में पब में शराब पीना गैरकानूनी है।
नोट– दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको 10 Stupid and Weird Laws From Australia that might sock you जानकारी पसंद आयी होगी, आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट्स पर शेयर करना नहीं भूलें. धन्यबाद