Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi धीरूभाई अंबानी एक महान उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक थे। धीरूभाई की कहानी एक छोटे से व्यापारी से लेकर बहुत बड़े व्यावसायिक टाइकून बनने की कहानी है। आज हम उनके प्रेरक विचारों / Dhirubhai Ambani Thoughts in Hindi के बारे में बताने जा रहे है. उम्मीद है आपको पसंद आयेंगे।
Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi, Dhirubhai Ambani Thoughts in Hindi, धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार ( सुविचार )
Quote 1: कुछ कमाने के लिए आपको जोखिम तो लेना ही होगा। इसलिए पहले कीजिए और जोखिम लीजिए।
Quote 2:यदि आप जोखिम नहीं ले सकते, तो फिर आप कभी भी सफल उधमी नहीं बन सकते। आपके लिए नौकरी ही ठीक है।
Quote 3:अपने विचारो को पिछड़ा रखने की बजाय, अपने विचारो को उच्च रखे. तभी अंत में आपको सफलता मिलेंगी.
Quote 4:एक दिन धीरुभाई चला जायेंगा. लेकिन रिलायंस के कर्मचारी और शेयर धारक इसे चलाते रहेंगे. रिलायंस अब एक विचार है, जिसमे अम्बानियो का कोई अर्थ नहीं है.”
– Dhirubhai Ambani Quotes
इन्हे भी पढ़ें- नरेन्द्र मोदी के सुविचार
Quote 5:युवाओं को एक अच्छा माहोल दीजिये. उन्हें प्रेरित कीजिये. उन्हें जो सहयोग चाहिए वो दीजिये. उसमे से हर एक आपार उर्जा का श्रोत है. वो सपने देखकर उन्हें पूरा कर सकते हैं.
Quote 6:आप मुझ पर Black Marketing का दोष लगा सकते हो, लेकिन तुम में से कौन मेरे साथ नहीं सोया?”
Quote 7:यदि आप अपने सपनो को साकार नही कर सकते, तो कोई और आपको उनके सपने साकार करने के लिए खरीद लेंगा.
Quote 8:एक विश्वासु उद्यमशीलता सिर्फ और सिर्फ जोखिम उठाने से ही आ सकती है.
– Dhirubhai Ambani Quotes in Hindi
Quote 9:गरीब पैदा होना आपकी गलती नहीं है लेकिन यदि आप गरीब मरते हैं, तो यह केवल आपकी ही गलती है
Quote 10:तंत्रज्ञान से भी आगे खेलने की कोशिश करे. आने वाले कल से भी आगे जाने की कोशिश करे.”
Quote 11:आप तभी कोई सपना पूरा कर सकते हैं, जब आप उन्हें देखते हैं। क्योंकि जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं, वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं।
Quote 12:यदि आपको अपने चुने हुए रास्ते पर विश्वास है, इस पर चलने का साहस है और मार्ग की हर कठिनाई को जितने की शक्ति है, तो आपका सफल होना निश्चित है।
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 13:समय सीमा पर काम ख़तम कर लेना काफी नहीं है, मैं समय सीमा से पहले काम ख़तम होने की अपेक्षा करता हूँ.
Quote 14:टैक्स (कर) ये हमेशा गरीब और मुर्ख लोगो के लिए होता है.
Quote 15:यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.
Quote 16:आपको हमेशा कुछ बेहतरीन करते रहना चाहिये. कभी गुणवत्ता के साथ समझौता न करे. भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में बेहतरीन ना मिले तो उसे अस्वीकार कर देना चाहिये.
– Dhirubhai Ambani Thoughts in hindi
इसे भी पढ़ें – पंडित दीनदयाल उपायध्या के सुविचार
Quote 17:रिलायंस की सफलता भारत की क्षमता, यहाँ के लोगो की योग्यता और नए उद्यमियों के सामर्थ्य, इंजिनियर, मेनेजर और मजदूरो पर निर्भर करती है.
Quote 18:हम अपने शासको को नहीं बदल सकते, पर जिस तरह वो हम पे शासन करते है, उसे जरुर बदल सकते है.
Quote 19:कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोडिये और विपत्ति को अवसर में बदलीये.
Quote 20:मैंने भारत के एक महान आर्थिक अतिशक्ति बनने का सपना देखा है.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 21:क्या पैसे कमाना मुझे उत्तेजित करता है? नहीं, मै अपने शेयरहोल्डरो के लिए पैसे कमाता हूं. कुछ कठिन (बड़ा) करना ही मुझे मेरी उपलब्धि के लिए उत्तेजित करता है.
Quote 22:उत्प्रेरित जनशक्ति सबसे महत्वपूर्ण बात है.
Quote 23:धार्मिक रीती-रिवाजो पर मेरा जरा भी विश्वास नहीं. मै आर्य समाज के वातावरण में पला-बढ़ा हु जिसने हमें शून्य-रिवाजो के बारे में सिखाया है. पुजा करनी चाहिये लेकिन साधारण, सहज और संक्षिप्त.
Quote 24:बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे की सोचो. विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 25:नहीं’ शब्द को मैं हमेशा अनसुना करता हु.
Quote 26:मै अपने आप को रास्ता धुंडने वाला समझता हु. मै जंगलो को भी खोदकर वहा दूसरो के लिए रास्ते बनाना चाहता हूं. मै चाहे जो भी करू मै उसमे हमेशा सर्वोच्च बनना चाहता हूं.
Quote 27:मेरा सबसे बड़ा संकल्प यही है की मै कम से कम कीमत में अच्छी से अच्छी गुणवत्ता का निर्माण करू.
Quote 28:जब तक आप सपने देख सकते हो, तभी तक आप कुछ कर सकते हो.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 29:हमारी प्रणाली और दूसरो की प्रणाली में कोई फरक नहीं है – फरक है तो सिर्फ हमारी प्रेरणा और समर्पण में, जो दूसरो से कई ज्यादा है.
Quote 30:अपने लक्ष्य को कठनाइयो के रूप में स्वीकार करे, और कठनाइयो को अवसर में परिवर्तित करे.
Quote 31:अंतिम तिथि से मिलना निश्चित ही अच्छा है, लेकिन उसे पराजित करना ही मेरी उम्मीद है.
Quote 32:अक्सर लोग मौको को किस्मत का परिणाम समझते है. मै विश्वास रखता हु की मौके हम सभी के आस-पास है, कुछ लोग उसे हासिल कर लेते है, वही दूसरे खड़े होकर उसे जाने देते है.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 33:आप गरीब पैदा हुए तो इसमें आपका कोई दोष नहीं लेकिन अगर आप गरीब मरे तो इसमें जरूर आप ही का दोष है.
Quote 34:नए उद्यमियो की सफलता ही भारतीय उद्योग के विकास की चाबी है.
Quote 35:हमारी दृष्टी हवा में बहने वाली नही बल्कि कुछ पाने की होनी चाहिए.
Quote 36:मेरे भूतकाल, वर्तमान और भविष्य के बीच एक आम बात है: रिश्ते और विश्वास. यही हमारे विकास की नीव हैं.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 37:लोगो के दिमाग को जानने की मेरी महत्वकांशा ही मेरी सफलता का रहस्य है.
Quote 38:सेवानिवृत्ति (Retirement) का कोई प्रश्न ही उपस्थित नहीं होता. व्यापार करना मेरा शौक है. इसका मुझपर कोई बोझ नहीं है. किसी भी हालत में आज रिलायंस मेरे बिना भी चल सकती है.
Quote 39:हम से से हर एक के पास महत्वकांक्षा और लोगो के दिमाग को समझने की ताकत होनी चाहिये.
Quote 40:मै काम करना कभी नहीं छोडूंगा. मै अपनी आखरी सांस तक काम करते रहूँगा. मेरी सेवानिवृत्ति दाह संस्कार के मैदान पर ही होंगी.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 41:अगर आप भौकने वाले कुत्तो को पत्थर मारो तोआप अपने लक्ष्य तक कभी नहीं पहोच सकते,अच्छा होंगा की आप उन्हें बिस्कुट डालो और आगे बढ़ो.
Quote 42:आप अपने शासक को कभी नही बदल सकते, लेकिन हम अपने शासक के रास्तो को जरूर बदल सकते है.
Quote 43:कभी हार न माने, हिम्मत ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है.
Quote 44:हा, मै भगवान पर भरोसा रखता हु, लेकिन मै कभी रोज पुजा नहीं करता. मेरा कोई गुरु भी नहीं है. एक बात है, किस्मत, कोई चीज़ है.
– Dhirubhai Ambani Quotes
Quote 45:मेरा इस बात पर पूरा विश्वास है की भारतीयो में दुनिया से मुकाबला करने की काबिलियत है.
Quote 46:हम भारतीयो में सबसे बड़ी ख़राब आदत यही है की हमने कुछ बड़ा सोचने की आदत खो दी है.
Quote 47:हमारे स्वप्न विशाल होने चाहिए . हमारी महत्त्वाकांक्षा ऊँची होनी चाहिए . हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयत्न बड़े होने चाहिए.
Quote 48:वे लोग जो सपने देखने की ताकत रखते है, वे दुनिया को जितने की ताकत भी रखते है.
Quote 49:आपको मुनाफा कमाने के लिए किसी आमंत्रण की जरुरत नही होनी चाहिए.
इन्हे भी पढ़ें-