राम नवमी के मौके पर हम आपके लिए बहुत ही सुन्दर रामनवमी विशेस व शायरी लेकर आये हैं। आप इन श्रीराम नवमी विशेस को अपने मित्रों के साथ शेयर करके उन्हे राम नवमी की शुभकामनाएं दे सकते है।
श्री राम नवमी शायरी, विशेस, इमेज – Sri Rama Navami Wishes In Hindi with Images
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता है
निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
राम जिनका नाम है, अयोध्या
जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार
को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें– भगवान राम से जुड़े बेहद रोचक तथ्य
राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
हैप्पी राम नवमी!
राम नवमी पर जन्म हुआ
मर्यादा परूषोत्तम राम का
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर
फैराया झण्डा सच्चाई का.
राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है,
राम नवमी की बधाई!
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो,
राम नवमी मुबारक हो!
रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाएं पर वचन न जाई
श्री राम नवमी पर्व पर हार्दिक
अभिनन्दन और शुभ कामनएं
राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई
श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन में
हर खुशी पाएं
रामनवमी की बधाई हो!
इसे भी पढ़ें– राम नवमी की खूबसूरत फोटोज शुभकामनाओं सहित
उम्मीद करता हूं कि आपको रामनवमी की विशेस व शुभकामनाएं बहुत ही पसंद आयी होंगी। आप हमारे साथ रामनवमी शायरी व विशेस कमेंट करके शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद
Fabulous post! I really liked your content on Sri Rama Navami Wishes In Hindi with Images. Thank you.