sharabi shayari with images in hindi | शराबी शायरी व मैसेज
कुछ नशा तो आपकी बातों का है,
कुछ शा तो धीमी बरसातों का है,
हमें आप यूं ही शराबी नी कहिए,
इस दिल पर असर तो आपसे से मुलाकातो का है…!!
तन्हाई में भी कहते है लोग
जरा महफ़िल में जिया करो
पैमाना लेके बिठा देते है मैखाने में
और कहते है जरा तुम कम पिया करो ||
लाल शाराबी होंठ किसके लिए बने है,
इन्ही के इंतजार में हम कबसे खड़े हैं,
ज़रा हमे भी तो इन्हे छूने दीजिए,
होंठों का जाम एक बार तो पीने जीजिए।।
उसने होंठो से छूकर सारा पानी गुलाबी कर दिया,
उसने होंठो से छूकर सारा पानी गुलाबी कर दिया,
हमको तो क्या सारी मछलियों को शराबी कर दिया।।
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ,
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश,
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ।
गुरूदास मान- संता जी, आपके भाई की शादी में कितने गाने गाना है, उस हिसाब से रेट लगेगा?
संता – 2-3 गा कर पेग शुरू कर देना, बाद में शराबी बारात ने जनरेटर की आवाज़ पर ही नाचना रहना है।
रात चुप है मगर चाँद खामोश़ नहीं,
कैसे कहूं आज फिर होश हीं,
इस तरह डूबा तेरी मोहब्बत की गहराई में
हाथ में जाम है और पीने का होश नहीं।।
शराबी इल्जाम शराब को देते है,
दीवाने इल्जाम शबाब को देते है,
कोई नहीं करता कबूल अपनी भूल,
कांटे भी इल्जाम गुलाब को देते है।।
जाम तो यूं ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो,
या तो पीना भूल जाओंगे या फिर पी-पी कर जीना भूल जाओगे।।
अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा
और मुझे इस गिलास में ही कैद रख वरना
पूरे शहर का पानी शराब कर दूंगा ||
तेरी आंखो के ये जो प्याले हैं,
मेरी अंधेरी रातों के उजाले हैं।
पीता हूं जाम पर जाम तेरे नाम का,
हम तो शराबी भी-शराब बाले हैं।।
पी है शराब हर गली हर दुकान से,
एक दोस्ती सी हो गयी है शराब के जाम से,
गुजरे हैं हम इश्क में कुछ ऐसे मुकाम से,
कि नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से।।
हर बात का कोई जवाब नहीं होता,
हर इश्क का नाम खराब नहीं होता,
यूं तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले,
मगर हर नशा का नाम शराब तो नहीं होता।।
हम लाख अच्छे सही लोग ख़राब कहते है
बिगड़ा हुआ वो हमको नवाब कहते है
हम तो ऐसे ही बदनाम हो गए है
की पानी भी पीये तो लोग शराब कहते है।।
Very nice Shayari.