Happy New Year Wishes for Teacher in Hindi 2024: न्यू ईयर पर सभी को विश करने का वक्त आ गया है, ऐसे में हम सभी दोस्तों, रिश्तेदारों एवं अपने सगे सम्बन्धियों के अलावा अपने टीचर या गुरू को (Happy New Year 2024 wishes for Teacher) नये साल की शुभकामनाएं न भेजे ऐसा कैसे हो सकता है।
दोस्तो आप सभी जानते ही है कि गुरू यानि टीचर या आचार्य जी का हमारे जीवन में क्या महत्व होता है, उनकी हमारे जीवन को एक अच्छा रास्ता दिखाने में अहम भूमिका होती है तो नये साल पर हैप्पी न्यू ईयर मैसेज या शायरी भेजकर उन्हें नये साल की बंधाई जरूर दें।
तो यहां हम आपके साथ बहुत ही ख़ूबसूरत Happy New Year Wishes for Teacher in Hindi or English दोनों ही भाषाओं में लेकर आये है, जिन्हे आप अपने हिसाब से सिलेक्ट करके चाहे तो New Year Massage या फिर Happy New Year images for Teacher भी भेज सकते है। तो आइये देखते है इन्हे…
Happy New Year Wishes for Teacher in Hindi 2024
बहुत ही सुन्दर Happy New Year wishes for Teache in hindi का कलैक्शन नीचे आपके साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे आप Copy करके या Happy New year image or Photo को अपने मोबाइल में सेव करके उसे व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिये अपने गुरू या टीचर को भेजकर नववर्ष की शुभकामनाएं जरूर दें।
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं गुरूजी!
इस नव वर्ष में ईश्वर से दुआ करता हूँ
की ऊपर वाला आपको और
आपके परिवार को सुख समृद्धि, धन और इज़्ज़त दें !
नव वर्ष की कोटि कोटि शुभ कामनाएं आचार्य जी।
शिक्षक को नए साल की शुभकामनाएं कैसे दें?
गुरूजी आपने अपने ज्ञान को हमारे साथ शेयर किया, हमें डांट फटकार के चीजें सिखाई उसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे। नव वर्ष पर हमारा अभिवादन स्वीकार करें। हैप्पी न्यू ईयर सर।
शिक्षक से बड़ा कोई वरदान नहीं,
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
नववर्ष की शुभकामाएं गुरूजी!
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।
नये साल की बहुत-बहुत बंधाई गुरूजी!
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू इयर 2023!
शिक्षक के लिए सबसे अच्छा संदेश क्या है?
गुरु है तो सफल जीवन है,
गुरु को है मेरा वंदन,
उनके चरणों की धूल भी होती है चंदन।
हैप्पी न्यू ईयर मेरे प्यारे गुरूजी!
चाँद को चाँदनी मुबारक हो,
फूलों को खुशबू मुबारक हो,
हमारी ओर से गुरू जी आपको
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
जो बनाये हमें इंसान और
दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं नववर्ष पर शत-शत प्रणाम।
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं।
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं।
नव वर्ष की कोटि कोटि शुभकामनाएं गुरू जी!
Happy New Year Shayari for Teachers in Hindi
गुरु करा दे पूरा हर अरमान,
महान ऐसे जानवर को बना दे इंसान,
सलाम गुरु की महिमा को
जो भर देते है मुर्दे में भी जान।
नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे प्यारे टीचर!
करे भविष्य के तैयार
दे ज्ञान का भंडार,
नववर्ष 2023 की बधाई सब गुरुओं को
उनका कृतज्ञ है अपार।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
Happy New Year images for Teachers in Hindi
नए साल की बधाई हो आपको गुरुजी
आप हो सबसे महान,
दुआ करता हूँ ईश्वर से
वो पुरे कर दें आपके सारे अरमान।
happy new year my teacher
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया,
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले।
हैप्पी न्यू इयर
स्कूल की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आते है वे दिन
नमन मेरा सब गुरुओं को
सदा अनुसरण करूं
जो आपने बताई बातें।
Happy New Year Sir ji
Happy New Year Massages for Teachers in HIndi
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
ना हो सामना कभी तन्हाइयों से,
हर इच्छा पूरी करे भगवान आपकी
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
Happy New Year Professor ji
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
नए वर्ष की मंगलकामनायें
नये साल पर टीचर को बंधाई संदेश
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
Have a Great New Year
हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले wish न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले Happy New Year कहते हैं।
दीया हो आप जीवन का,
सदा यूं ही जलते रहना,
खुश रहकर जिंदगी में,
सदा यूं ही संग चलते रहना।
हैप्पी न्यू ईयर गुरूजी
नया साल मुब़ारक फोटो व विशेस
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
सत्य का पाठ जो पढ़ाएं
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को सफल बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये।
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
हैप्पी न्यू ईयर स्टेट्स फॉर टीचर
अक्षर-अक्षर पढ़ाकर ज्ञानार्जन कराते है,
जीवन के अँधेरे को रोशनी बनाते है
ऐसे ही वो गुरु नहीं कहलाते है।
ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से हम आपको
न्यू ईयर और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
Happy New Year
दोस्तो Happy New Year Wishes for Teacher in Hindi 2024 के ऊपर हमारे द्वारा बहुत ही सुन्दर सुन्दर नये साल के बंधाई संदेश टीचर के लिए आपके साथ शेयर किये गये है, उम्मीद है कि यह Happy New Year images for Teacher आपको पसंद आयीं होंगी। अच्छी लगी हो तो इन्हे शेयर जरूर करना धन्यवाद!