Mahindra XUV400 Diwali Offer पर छप्परफाड़ डिस्काउंट! 3.5 लाख रुपये तक सस्ती मिल रही है SUV, कहीं मौका छूट न जाए!

0
140
Mahindra XUV400 Diwali Offer

Mahindra XUV400 Diwali Offer:  क्या आप भी अपने घर एक नई इलेक्ट्रिक कार लाने का सपना देख रहे है। तो आपका ये सपना महिन्द्रा XUV400 जैसी शानदार गाड़ी के साथ किफायत में पूरा हो सकता है। क्योंकि दीपावली जैसा बड़ा त्यौहार आते ही कार मेकर कंपनियां ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए अपनी गाड़ियों पर भारी भरकम डिस्काउंट ऑफर करती है। तो ऐसा ही कुछ महिन्द्रा कंपनी ने अपनी Mahindra XUV 400 EV के साथ ऑफर किया है। यहां आपको भारी भरकम 3.5 लाख रूपये तक की छूट दी जा रही है। जो सच में आपके लिए इस दीपावली अपने घर मनपसंद कार लाने के लिए एक बढ़िया डील है।

Mahindra XUV400 Diwali Offer

Mahindra XUV400 Diwali Offer

महिन्द्रा XUV 400 कार के किस वेरियंट में कितना डिस्काउंट मिल रहा है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी सारणी में दि गयी है, यह छूट XUV400 के दिल्ली और मुम्बई शहर पर आधारित है।

XUV400 Variant  Disc. In Mumbai  Disc. In Delhi  
Non-ESP EC (3.2KW) N.A 1.5 lakh  
Non ESP EL  3 lakh  3.5 lakh  
Non ESP EL Dual Tone  3 lakh  3.5 lakh  
ESP EC Small battery  1 lakh  1.5 lakh  
ESP EL  2.5 lakh  3 lakh  
ESP EL Dual Tone  2.5 lakh  3 lakh

ध्यान दें- यह ऑफर ऊपर बताये गये शहरों में तो दिया जा रहा है लेकिन हो सकता है कि यह ऑफर आपके शहर में नहीं मिल रहा हो तो इसके लिए आप अपने निकटतम महिन्द्रा डीलरसिप से संपर्क कर सकते है।

आपको बता दें कि अगस्त 2023 में XUV400 में कुछ safety features को अपडेट किया गया था जिस कारण से इसकी कीमत में करीब 20,000 रूपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी थी। अगर आप इसके पुरानी मॉडलों की कार को खरीदना चाहते है तो उस पर करीब 3.5 लाख रूपये तक की छूट कंपनी की तरफ से दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Apurva Movie 2023 Cast: बेहतरीन कास्टिंग और खौफनाक कहानी आपके होश उड़ा देगी !

Mahindra XUV400 Price in India  

महिन्द्रा XUV400 की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 15.99 लाख रूपये से स्टार्ट होकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.19 लाख रूपये एक्स-शोरूम तक जाती है।

Mahindra XUV400 Battery and Range

Mahindra XUV400 Diwali Offer

महिन्द्रा XUV400 कार को दो बैट्री पैक के साथ पेश किया गया है जिसमें पहला 34.5kWh जो अधिकतम 375 किमी की रेंज प्रदान करता है वहीं दूसरा 39.4kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिससे आपको 456 किमी की अधिकतम रेंज मिलने का कंपनी दावा करती है।

अगर इस गाड़ी से मिलने वाले  पावर की बात करें तो इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गयी है जो 147 bhp पॉवर और 310 nm टॉर्क प्रोड्यूस करती है।

Charging Details

Mahindra XUV400 Diwali Offer
Mahindra XUV400 Diwali Offer

XUV400 में कुल तीन चार्जिंग आप्शन मिल जाते है जिसमें 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग जो बैट्री को 0 से 80 प्रतिशत केवल 50 मिनट में ही चार्ज कर देता है। दूसरा 7.2 किलो वाट का चार्जर जो की बेट्री को फुल चार्ज करने में करीब 6.5 घंटे का समय लेता है। वहीं तीसरा आप्शन जिसमें 3.3 किलोवाट डोमेस्टिक चार्जर मिलता है जो करीब 13 घंटे बेट्री को फुल चार्ज करने में लेता है।

Mahindra XUV400 Features list  

Mahindra XUV400 Diwali Offer

Mahindra SUV400 में 7 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्रायड एंड एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी की भी सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा अन्य हाइलाइटेड फीचर्स में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, हाइट एडजस्टेविल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एडजस्टेविल ORVM, वायरलेस मोबाइल चार्ज, रियर एसी वेन्ट्स, यूएसबी चार्जिंग के अलावा डुअल क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम भी मिल जाता है।

Mahindra XUV400 Safety features  

एक्सयूवी400 के सेफ्टी फीचर्स में सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल एवं आइसोफिक चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मिल जाते है।

Mahindra XUV400 Rivals  

XUV400 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में उपलब्ध Tata Nexion EV के साथ है। इसके अलावा इस सेग्मेंट में Hyundai Kona, MG ZS EV भी उपलब्ध है।

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here