बहुत ही सुन्दर गुड नाईट शायरी इन हिंदी मय फोटो के

2
3654
hindi-good-night-wallpaper

Good Night Shayari in Hindi: गुड नाईट हम रात्रि में सोने से पहले अपने प्रिय मित्र, रिश्तेदार या घर वालों को बोलकर रात्रि की शुभकामनाएं देते हैं. दोस्तो शुभ रात्रि कहना बहुत ही अच्छा होता हैं, यह आपके आचरण और आपकी सज्जनता एवं प्रियता को दर्शाता हैं.

गुड नाईट बोलने के लिए अक्सर लोग इन्टरनेट पर गुड नाईट शायरी लिखी हुई, गुड नाईट शायरी इमेज व गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स एवं दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी आदि को सर्च करते हैं.

ऐसा वह एक बहुत ही सुन्दर जिसकी उन्हे तलाश हैं गुड नाईट दोस्ती शायरी को ढ़ूढ़ने के लिए करते हैं. हर कोई चाहता है कि हम अपने दोस्त या रिश्तेदार को ऐसा शभरात्रि संदेश भेजे कि वह उसे देखकर प्रशन्न हो जाये और उसे अच्छी नींद आये.

दोस्तो आपकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां बहुत ही सुन्दर Good Night Shayari in Hindi Collection लेकर आये हैं. इन गुड नाईट शायरी, मेसेज, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), शुभकामनायें, उद्धरण, एसएमएस, साहरी, sayaree को अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, माता, पिता, बहिन, भाई आदि के साथ फेसबुक या व्हाट्सएप आदि पर शेयर करके उन्हे शुभरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. दोस्तो आप यहां गुड इवनिंग शायरी इन हिंदी भी पढ़ सकते हैं. 

गुड नाईट शायरी इन हिंदी 

मेेेरे प्रिय पाठको इस यहां हमने बहुत ही सुन्दर Good Night shayari in hindi तैयार किया हैं, आपको गुड नाईट शायरी इन हिंदी फोटोज व विशेस का यह कलैक्शन बहुत पसंद आयेगा.

कभी सोचते है एक गुलाब भेज दें,
कभी चाहते है पूरा बाग भेज दें,
जा रहे हो अगर आप सोने को तो दिल करते है
आपकी पलकों में प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
Good Night Sweer Dream
good night images hindi me

तेरे बिना कैसे गुजरेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
शुभ रात्रि…

good night shayari image hd

अपने होंठो को मेरे होंठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरत आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी हो जाने दो,
!! गुड नाईट !!

Good Night Shayari in Hindi for Friends

दोस्तो यहां बहुत ही सुन्दर Good Night Shayari in Hindi for Friends का कलैक्शन तैयार किया हैं आपको यह good night wallpaper hindi पसंद आयेगा. 

good night wallpaper in hindi for facebook

मिलने आयेंगे हम आपको ख्वाबों में ,
जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए।
गुड नाईट..

good-night-image-in-hindi

चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी मुस्कुराहट से दुनियां जगमगाने लगी,
आपको देखकर महफ़िल गुनगुनाने लगी
अब तो सो जा यार पकते-पकते मुझे भी नींद आने लगी…
गुड नाईट..

Good Night Friend Shayari in Hindi

good-night-images-hindi-shayari

अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूं अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आ जा मेरे सपनों में या बुला ले मुझे।।
Good Night Sweet Dreams

इसे भी पढ़ें- गुड इवनिंग मैसेज इन हिंदी

good-night-photos

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है ‘तारे जमीं’ पर नहीं होते।
गुड नाईट..

Gud Night Shayari

good-night-pic

सपने वह नहीं होते
जो हम सोते वक्त देखते हैं,
बल्कि सपने वो होते है
जो हमें सोने नहीं देते है।
शुभ रात्रि..

Good Night Shayri in Hindi

यहां हमने Good Night Shayri in Hindi शेयर की हैं, आपको यह गुड नाइट शायरी का कलैक्शन पसंद आयेगा.

good-night-quotes

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो ख्वाबों में यूं मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है
अगर ये दिल ना होता तो की बात ही नहीं होती
Good Night

Good Night Dosti Shayari in Hindi

good-night-wallpaper

रिश्ते बनते रहें, इतना ही बहुत है
सब हँसते रहें, इतना ही बहुत है,
हर कोई हर वक्त, साथ नहीं रह सकता
याद एक दूसरे को करते रहें.. इतना ही बहुत है.
गुड नाईट..

good-night-wallpaper-with-shayari

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
Good Night Sweet Dream

Gud Night Shayari in Hindi

gud-night-images

बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!!
Very Good Night Friends.

Good Night Shayari for Friend in Hindi

hindi good night wallpaper

सारी सारी रात ना सोये हम ,
रातों को उठ उठ के कितने रोये हम ,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा ,
इतना प्यार कर के भी ना किसी के हुए हम
!! गुड नाईट !!

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको गुड नाईट शायरी इन हिंदी ( Good Night Shayari in Hindi ) जरूर पसंद आयी होंगी. यदि पसंद आयी हों तो आप इन्हे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. धन्यबाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

2 COMMENTS

  1. kafi accha hai खूबसूरत शुभ रात्रि, shubh ratri, गुड नाईट इमेज, good night images in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here