यदि आप Happy Propose Day Shayari in Hindi, Propose Day Wishes and Propose Day Quotes in Hindi की तलाश कर रहे हैंं तो आप सही जगह आये हैं. 2nd Day of Valentine’s day के इस दिन पर आज हम आपके लिए बहुत ही सुन्दर. Propose Shayari in Hindi For Boyfriend, Girlfriend लेकर आये हैं. आप इन प्रपोज डे शायरी को अपने Girlfriend, Love, Boyfriend आदि को Facebook & Whatsapp आदि पर भेजकर Propose Day पर अपने साथी को प्रपोज कर सकते हैं.
Best Propose Shayari in Hindi for Boyfriend & Girlfriend
हैल्लो रीडर यहां हमने बहुत ही सुन्दर Best Propose Shayari in Hindi को आपके साथ शेयर किया है. आपको यह Propose SMS in Hindi 140 Words पसंद आयेंगे. आप इन्हे अपने Love, Friend, Boyfriend आदि को भेजकर Propose Day पर wish कर सकते हैं.
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है..
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम..
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
Happy Propose Day
Propose Shayari in Hindi for Boyfriend
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये ज़बान इज़हार कर बैठा
मुझे खामोश रहने में तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा साथ तेरा साथ चाहिए..
जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरी ही याद चाहिए.
यूं तो सपने बहुत संही होते हैं,
पर सपनों से प्यार नहीं करते,
चाहते तो तुम्हे हम आज भी हैं,
बस इज़हार नहीं करते..
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी.
तुझे ऐतवार करना है,
दिलो जां से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
कि हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है.
Propose Day Status for Whatsapp in Hindi
यहां हमने बहुत ही अच्छी Propose Day Status for Whatsapp in Hindi को आपके साथ शेयर किया है. आप इन Propose Status in Hindi को अपनी Girlfriend, Boyfriend & Love के साथ शेयर कर सकते हैं.
मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो रे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में में आसमां बिछा दूं.
दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते हैं,
आज इस प्रपोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं.
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नहीं जाती
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो
वरना वक़्त के बाद मोहबत जताई नहीं जाती
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं
क्युकी हम उनकी हां या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं
चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है.
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको Happy Propose Day Shayari in Hindi पसंद आये होंगे. यदि आपको यह Propose Day Status for Whatsapp in Hindi पसंद आये हों. तो आप इन्हे अपनी Love, Girlfriend, Boyfriend के साथ Facebook & Whatsapp पर जरूर शेयर करें.
badhiya badhiyan shayari aapne ikathi ki hai .. thanks maine bhi kuch collect kihai.
Nice shayari…
आपकी शायरी पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा
Very important blog. Thank you.