आज सुबह से ही कुछ कांग्रेसी और बामपंथी सोच रखने बाली मीडिया लोगो को बता रही है की संघ प्रमुख मोहन भगबत ने देश की सेना का अपमान किया है ,उन सभी का मोहन भगबत पर बिना तत्थ्यो के साथ आरोप है की मोहन भगबत ने संघ को सेना से बेहतर बताया है। और इसी कारण मोहन भगबत देश द्रोही है। मोहन भगबत के नाम पर आज सुबह से ही कुछ बामपंथी सोच रखने बाली मीडिया और कांग्रेस सुबह से लोगो को यही बताने पर तुले हुई है। मगर असली सच क्या है यह कोई भी दिखने के लिए तैयार नहीं है। आज हम आपको बही पूरा सच दिखने जा रहे है की आखिर मोहन भागबत ने क्या कहा है और उनके खाने का मकसद क्या है।
हम आपको साबधान करना चाहते है ऐसे लोगो की बातो मैं न आये जो सच है उसे ही समझने की कोसिस की जाए। आप पहले खुद सुन लीजिये एक बार की आखिर सेना के बारे मैं मोहन भागबत ने क्या कहा है। और इसको सुनने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते है की मीडिया मैं और कांग्रेस किस तरह से झूठ पर झूठ फैला रही है। अब आप इस वीडियो को ध्यान से देखिये की मीडिया ने आपको क्या बताया और असली सच क्या है।
हमारा संगठन मिलिट्री नही है। मिलिट्री जैसा डिसिप्लेन हमारा है। सेना तैयार करने (अर्थात लाखो सैनिक तैयार करने व उन्हे ट्रेनिंग देने) में 6-7 महीने लग जाते है, लेकिन हम तीन दिनो में तैयार होगें, ये हमारी क्षमता है: सरसंघचालक जी का वास्तविक उद्बोधन #RSSStandsWithArmy pic.twitter.com/jcG6YBuMiU
— Friends of RSS (@RSS_Org) February 12, 2018
अब बात करते है की मीडिया किस तरह से इन लोगो का साथ देती है। मीडिया लोकतंत्र का एक पहिया है जिसे हमेशा सच दिखाना चाइये मगर नहीं पहले मीडिया जगत मैं यह होता था ,की किसी खबर को दिखने से पहले उसके बारे मैं पूरी जानकरी जिताई जाती थी की बह खबर कंही झूठ तो नहीं है मैग आज कल अपने आप को और अपने चैनल या फिर अखबार को बढ़ाने के लिए यह मीडिया किसी भी हद तलक चली जाती है। यह एक सोच का बिषय है। आप ऊपर सुन और देख दोनों चुके है की मोहन भगबत ने असल मैं क्या कहा है सेना के बारे मैं और संघ के बारे मैं। और इसको जानने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते है की बामपंथी सोच बाले कैसी कैसी बाते फैला रहे है।
मीडिया और पत्रकारों से अपील है कम से कम एक बार ये विडियो देख-सुन लें….उसके बाद इस पर कुछ कहें-लिखें https://t.co/mZT9NtQyH3
— Manak Gupta (@manakgupta) February 12, 2018
की मोहन भगबत ने तो सेना का अपमान कर दिया है और मोहन भगबत देश द्रोही है। और इन सब चीजों को देखने के बाद आप लोगो को एक बार फिर से सचेत कर रहे है की इन बामपंथियों के बहकाबे मैं न आये और न ही इनकी कही बातो पर बिस्वास करे पहले खुद देखे फिर आप खुद ही उन सभी बातो पर फैसला ले।

मोहन भागबत ने सेना की तुलना संघ से नहीं की है बल्कि उनके कहने का मतलब साफ़ है की जरूरत पड़ने पर हम देश के लिए अब तीन दिन के अंदर सेना तैयार कर सकते है। यानी की उनके कहने का तातपर्य साफ़ है की जरूरत पड़ने पर स्वयंसेबक तीन दिन मैं देश की सेबा करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। यह है साफ़ बयान मोहन भागबत के और यह बामपंथी और सेक्युलर मीडिया पता नहीं आप सभी लोगो को क्या क्या बताती रहती है। इन कोंग्रेसियो के चक्कर मैं आ कर देश की पिछले इतने सालो से क्या हालत हुई है यह अब किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। संघ प्रमुख ने कुछ और कहा और इन बिकाऊ मीडिया और कोंग्रेसियो ने आप सभी तलक उसका झूठा मतलब निकाल कर आप लोगो तलक पता नहीं क्या क्या खबरे पहुंचा रहे है। ऐसे लोगो से साबधान