होली की शुभकामनाएं संदेश व शायरी – होली मैसेज, एसएमएस व ग्रीटिंग्स

0
878
happy holi wishes in hindi

होली की शुभकामनाएं संदेश व शायरी – होली रंगों का त्यौहार जिसे सम्पूर्ण भारत में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। क्या छोटे क्या बड़े सभी होली के रंग में रंगे नज़र आते है। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली के त्यौहार को सेलिब्रेट करते है. होली पर पकवान आदि भी बनाये जाते हैं जिनका आनन्द सभी मुलजुल कर लेते है.

यहां हम होली की होली की शुभकामनाएं संदेश व शायरी – होली मैसेज, एसएमएस व ग्रीटिंग्स लेकर आये हैं. आप इनका उपयोग होली की बंधाई देने मेें कर सकते है।

होली की शुभकामनाएं संदेश

स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली

होली की शुभकामनाएं

घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास

लाल गुलाबी रंग है
झूम रहा संसार
सूरज की किरण
खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

होली शायरी जिन्हें दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

कबीर जी ने कहा था
काल करे सो आज कर
आज करे सो अब
नेटवर्क डाउन हो जायेगा
फिर विश करेगा कब,,इसीलिए
हैप्पी होली इन एडवांस

गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा
ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

होली मुबारक शुभकामनां सन्देश

बाँहो‬ मे भरकर पूछा था ‪उन्होंने‬….!!!
‪कौन‬ सा रंग लगाँऊ ‪‎तुमहे‬…!!!
हमने भी ‪कह‬ दिया …!!
‪‎मुझे‬ Sirf…!!! Tumhare ‪होठो‬ का रंग पसंद है..!!!

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

पूनम का चाँद
रंगों की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
मुबारक हो आपको ये होली

देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना

होली शायरी लम्हा लम्हा..

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी
अभी से बधाई ले लो वरना
फिर यह बधाई आम हो जाएगी
Happy Holi 2020

नाईट शूट तू पहन के आजा,
घर वालों को बोल के आजा,
इस होली पे करले मस्ती,
होली खेल रही है बस्ती।

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के ज़रिये पैगाम भेजा है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का रंग भेजा है।

रंगों से भी रंगीन ज़िन्दगी है हमारी,
रंगीली रहे ये बन्दगी है हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ए मेरे यार ऐसी Happy Holi

हैप्पी होली एसएमएस होली का गुलाल…

होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो
होली मुबारक हो

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

रंगों के होते कई नाम
कोई कहे पीला कोई कहे लाल
हम तो जाने बस खुशियों की होली
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली

रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी

ऐ खुदा आज कुछ तो रहम करदे,
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएंगे,
लगवा दे इन्हें किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे।

पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली
होली की शुभकामनायें

होली विशेस ये रंगों का त्यौहार ..

ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए

आज मुबारक़
कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़
होली की बधाइयाँ स्वीकार करें

चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार

होली ग्रीटिंग्स आज मुबारक, कल मुबारक…

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
होली के शुभकामना संदेश

हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें

होली पर शुभकामना सन्देश मेसेज

इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली

फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरें
हैप्पी होली इन एडंवास

कामना है कि फागुन
का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी
खुशियां लाये
होली की हार्दिक शुभकामनायें

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें

होली मैसेज सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार..

सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार,
होली मुबारक 2020

होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें
होली की हार्दिक शुभकामनायें

खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली

गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली
Wish You Happy Holi 2020

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारो त्यौहार,
आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें

आपको होली की शुभकामनाएं संदेश व शायरी – होली मैसेज, एसएमएस व ग्रीटिंग्स जरूर पसंद आये होंगे. आप होली के त्यौहार पर इन्हे भेजकर होली की शुभकामनाएं जरूर दें

साधना अजबगजबजानकारी की एडिटर और Owner हूं। मैं हिंदी भाषा में रूचि रखती हूं। मैं अजब गजब जानकारी के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हूं | मुझे ज्यादा SEO के बारे में जानकारी तो नहीं थी लेकिन फिर भी मैने हार नहीं मानी और आज मेरा ब्लॉग अच्छे से काम कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here