विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ शायरियां व सुविचार…

0
4786
motivational-shayari-in-hindi-for-students-pdf

नमस्कार दोस्तो अन्य Motivational Articles की तरह आज हम आपके लिए बहुत ही सुन्दर Motivational Shayari or Quotes for students in Hindi में लेकर आया हूं। जो आपको आपकी सफलता की राह में मदद करेंगे और आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।

तो बगैर समय को बर्वाद किये हम नीचे पढ़ते हैं मोटिवेशनल शायरी स्टूडेंट्स के लिए-

Motivational Shayari for Students in Hindi 

“‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े
क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की
राय बदल जाती है l”

Motivational Shayari or Quotes for students in Hindi

“जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है”

Motivational Quotes for students in Hindi

“तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.”

तन्हा बैठकर न देख, हाथो की लकीर अपनी, उठ बाँध कमर और लिख दे ख़ुद तकदीर अपनी.

Motivational Shayari or Quotes for students in Hindi

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।।

motivational-shayari-for-students

अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तौली है मुट्ठी भर जम़ीन
अभी तौलना आसमान बाकी है।।

**** Motivational shayari for students ****

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !!

2-line-inspirational-shayari-in-hindi

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है।
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है।।

न पूछों कि मेरी मंजिल कहां है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैने किसी से नहीं स्वयं से वादा किया है।।

**** Motivational Shayari in hindi for students ****

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो
कुथ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।।

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।

motivational-shayari-inspirational-shayari-encouragement

खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है..

motivational-shayari-in-hindi-140-words

अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कराना सीखो,
अगर सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं उंगना सीखो
अगर पहुंचना है बुलंदियों पर तो रहा पर चलना नहीं
राह का निर्माण करना सीखो।।

मंजिलें उन्ही को मिलती है,
जिनके होंसलों में जान होती है।
पंखों से कुछ नहीं होता
होंसलों से उड़ान होती है।।

**** Motivational shayari in hindi 140 words *****

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना मेरे यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती है मंजिल चींटी भी..गिर गिर कर कई बार।।

शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमां परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।।

motivational-shayari-in-hindi-for-students

नन्ही सी चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है,
आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
चैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम।।

चलता रहूंगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा।।
या तो मंजिल मिल जाएगी या
अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा।।

“सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I”

Motivational Shayari for students in Hindi

“जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I”

Motivational Shayari in Hindi for Students

“बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।”

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

दोस्तो मैं उम्मीद कर सकता हूं कि हमारे द्वारा ऊपर शेयर की गयी मोटिवेशनल स्टुडूेंट्स के लिए शायरी आपको पसंद आयी होंगी। ऐसी ही प्रेरणा से भरे हुए सुविचार एवं शायरी को पढ़ने के लिए आप हमारे Instagram Page , Telegram Channel और Facebook Page को Like or Join कर सकते हैं। धन्यवाद

Disclaimer: Please be aware that the content provided here is for general informational purposes. All information on the Site is provided in good faith, however we make no representation or warranty of any kind, express or implied, regarding the accuracy, adequacy, validity, reliability, availability or completeness of any information on the Site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here